12वीं फेल की असली श्रद्धा जोशी रह चुकी हैं मेरिट होल्डर, जानें मेडिकल फील्ड छोड़ कैसे बनीं IRS ऑफिसर

फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी, आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के जीवन से जुड़ी हुई रियल स्टोरी है। 

 
shraddha joshi irs date of birth

12th Fail real Shraddha Joshi: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस श्रद्धा जोशी के जीवन पर बनी कहानी 12वीं फेल इन दिनों सुर्खियों का विषय बनीं हुई है। उनकी दिल छू लेने वाली कहानी की तारीफ पूरा देश कर रहा है। इस मूवी में मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी के यूपीएससी एग्जाम प्रिपरेशन से लेकर उनके स्ट्रग्ल की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म को लेकर चल रही चर्चा के बीच,आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के एजुकेशन को लेकर काफी बात हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि रियल श्रद्धा जोशी कितनी पढ़ी- लिखी हैं।

कौन हैं IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी (IPS Manoj Sharma and IRS Shraddha Joshi)

shradhha joshi family

महाराष्ट्र कैडर में UPSC 2005 बैच के आईपीएस बनने वाले ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा मूलरूप से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बिलगांव के रहने वाले हैं। जबकि श्रद्धा जोशी यूपीएससी 2007 बैच की आईआरएस ऑफिसर हैं।

श्रद्धा की प्रारम्भिक शिक्षा (IRS Shraddha education)

श्रद्धा जोशी का जन्म 5 मार्च 1979 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा नाम (मीनल खरे की स्ट्रग्ल स्टोरी) के एक छोटे से गांव में हुआ है। उन्होंने अपनी स्कूलिंग अल्मोड़ा से कम्पलीट की। श्रद्धा हमेशा एक होशियार छात्रा थी। वह 12 क्लास में मेरिट होल्डर थी और उन्होंने स्टेट बोर्ड एग्जाम में 13 वीं रैंक हासिल की थी। जोशी के माता-पिता अध्यापक थे और वह चाहते थी कि श्रद्धा आगे चलकर अच्छी डॉक्टर बने। इसके लिए वह आगे की पढ़ाई के लिए वह गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार में चली गईं जहां से उन्होनें आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी में स्नातक की पढ़ाई की।

डॉक्टर के तौर पर शुरू किया श्रद्धा ने करियर

स्टडी कंप्लीट करने के बाद जोशी (60साल की उम्र में स्टाइन आइकन बनीं चिन्ना दुआ) ने उत्तराखंड के एक अस्पताल में बतौर डॉक्टर काम किया। लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें ऐसा लगा कि सिविल सर्विस में ट्राई करना चाहिए। सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी के लिए वह दिल्ली चली गईं। सही मार्गदर्शन के लिए उन्होंने दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में एडमिशन कराकर आगे की तैयारी शुरू कर दी।

इसे भी पढ़े-Inspirational Story: अब्दुल कलाम से मिलकर हुई थी प्रेरित, ठुकराई ISRO की नौकरी, पहले ही प्रयास में तृप्ति बनीं IPS अफसर

ऐसे किया यूपीएससी एग्जाम क्लियर

shraddha joshi education

श्रद्धा जोशी ने साल 2007 में यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर भारतीय राजस्व सेवा (IRS)बनने के लिए ए आई आर 121 रैंक हासिल कीं। कोचिंग एडमिशन के दौरान श्रद्धा की मुलाकात मनोज शर्मा से हुई। दोनों में प्यार हुआ और आगे चलकर उन्होंने शादी कर लीं। मनोज शर्मा एक आईपीएस अधिकारी है जो सिंघम के उपनाम से जाने जाते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP