Inspirational Story: कानपुर की ऋचा महेश्वरी का नाम दर्ज है Limca Book Of Records में ,जानें क्‍यों

कम उम्र में ही ऋचा महेश्‍वरी ने तय किया है फर्श से अर्श तक का सफर। जानें इनकी सक्‍सेस स्‍टोरी के बारे में। 

richa maheshwari story

'रुकावटें आती हैं सफलता की राहों में, ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है, जो हार नहीं मानता ' जाहिर है, सफलता किसे अच्‍छी नहीं लगती, मगर इसे हासिल करने के लिए बुलंद हौसलों और मेहनत की जरूरत होती है। इसके बावजूद कई बार ठोकरें लगती हैं लेकिन जो गिर कर संभल जाए, यह पंक्तियां उसी के लिए लिखी गई हैं।

उत्‍तर प्रदेश के महानगर कानपूर की ऋचा महेश्‍वरी का सफर भी कुछ ऐसा ही रहा है। मात्र 30 साल की उम्र में ऋचा ने जो उपलब्धियां हासलि कर ली हैं, उन्‍हें पाना आसान काम नहीं है। पेशे से फोटोग्राफर ऋचा महेश्‍वरी में एक नहीं कई हुनर हैं। एक अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर होने के साथ-साथ वह एक फिटनेस एंथुजिएस्ट और ट्रैवलर भी हैं।

हरजिंदगी के साथ खास बातचीत में ऋचा महेश्‍वरी ने अपने शौक और सफलता के सफर के कई किस्‍से सुनाए-

kanpur girl richa maheshwari

ऋचा महेश्‍वरी की जर्नी

दिल्‍ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्‍टूडेंट रह चुकीं ऋचा महेश्‍वरी जब कॉलेज के थर्ड ईयर में थीं तब ही उन्‍हें एक फोटोशूट से जुड़ा प्रोजेक्‍ट मिल गया था, जिसे उन्‍होंने बेहद खूबसूरती के साथ पूरा करके सौंप दिया था। बस यही से शुरुआत हुई थी ऋचा के करियर की। वह बताती हैं, 'मैंने कभी भी किसी प्रोफेशनल के अंडर में ट्रेनिंग नहीं ली। खुद ही शुरुआत की और आगे बढ़ने का रास्‍ता मिलता गया। मैनें एक फ्रीलांस फोटोग्राफर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने काम को लेकर मैं इतनी सीरियस रहती थी कि कई रातें सोती भी नहीं थी और फोटोग्राफी से जुड़ी नई चीजें तलाशना और उनके बारे में पढ़ना मेरा शौक बन गया था।'

अपने शौक को ही अपना करियर बनाने वाली ऋचा महेश्‍वरी बताती हैं, ' कॉलेज के आखिरी साल में मैनें अपना एक छोटा सा स्‍टूडियो बना लिया था। ऐसा कर पाने में मुझे सबसे ज्‍यादा मदद मिली मेरे अंदर मौजूद सीखने की चाह से।'

इसे जरूर पढ़ें: जानें कौन हैं मीनल खरे? इनकी कहानी है कई महिलाओं के लिए प्रेरणा

Award winning photographer richa maheshwari

लिम्‍का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

एक अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर के साथ-साथ ऋचा महेश्‍वरी फिटनेस एंथुजिएस्ट भी हैं। वह कहती हैं, 'फिटनेस मेरे प्रोफेशन की डिमांड है। मुझे 13-15 किलो की कैमरा किट कभी-कभी 10-12 घंटे कैरी करनी होती है। ऐसे में मेरा फिट रहना बहुत जरूरी है।'

फिट रहने के जुनून ने ही ऋचा का नाम लिम्‍का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा दिया है। ऋचा ने 1 मिनट में 46 burpees करने का रिकॉर्ड सेट किया है।

inspirationla story of kanpur girl

घुमक्‍कड़ हैं ऋचा

मात्र 30 साल की उम्र में ऋचा अब तक 49 देश घूम चुकी हैं और बाकी बचे देश भी घूमना चाहती हैं। वह कहती हैं, 'ट्रैवल करना भी मेरे प्रोफेशन की डिमांड है। अपने प्रोजेक्‍ट्स और फोटो शूट के लिए मुझे देश-विदेश का दौरा करना पड़ता है, इससे मुझे घूमने के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलता है।'

Recommended Video

ऋचा महेश्‍वरी की सक्‍सेस स्‍टोरी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताइएगा? साथ ही यह लेख अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक करना न भूलिएगा। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP