'रुकावटें आती हैं सफलता की राहों में, ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है, जो हार नहीं मानता ' जाहिर है, सफलता किसे अच्छी नहीं लगती, मगर इसे हासिल करने के लिए बुलंद हौसलों और मेहनत की जरूरत होती है। इसके बावजूद कई बार ठोकरें लगती हैं लेकिन जो गिर कर संभल जाए, यह पंक्तियां उसी के लिए लिखी गई हैं।
उत्तर प्रदेश के महानगर कानपूर की ऋचा महेश्वरी का सफर भी कुछ ऐसा ही रहा है। मात्र 30 साल की उम्र में ऋचा ने जो उपलब्धियां हासलि कर ली हैं, उन्हें पाना आसान काम नहीं है। पेशे से फोटोग्राफर ऋचा महेश्वरी में एक नहीं कई हुनर हैं। एक अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर होने के साथ-साथ वह एक फिटनेस एंथुजिएस्ट और ट्रैवलर भी हैं।
हरजिंदगी के साथ खास बातचीत में ऋचा महेश्वरी ने अपने शौक और सफलता के सफर के कई किस्से सुनाए-
इसे जरूर पढ़ें: सेक्स के मुद्दे पर बात करने से नहीं हिचकिचाती हैं अंजू किश, जानें इनकी सक्सेस स्टोरी
ऋचा महेश्वरी की जर्नी
दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्टूडेंट रह चुकीं ऋचा महेश्वरी जब कॉलेज के थर्ड ईयर में थीं तब ही उन्हें एक फोटोशूट से जुड़ा प्रोजेक्ट मिल गया था, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ पूरा करके सौंप दिया था। बस यही से शुरुआत हुई थी ऋचा के करियर की। वह बताती हैं, 'मैंने कभी भी किसी प्रोफेशनल के अंडर में ट्रेनिंग नहीं ली। खुद ही शुरुआत की और आगे बढ़ने का रास्ता मिलता गया। मैनें एक फ्रीलांस फोटोग्राफर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने काम को लेकर मैं इतनी सीरियस रहती थी कि कई रातें सोती भी नहीं थी और फोटोग्राफी से जुड़ी नई चीजें तलाशना और उनके बारे में पढ़ना मेरा शौक बन गया था।'
अपने शौक को ही अपना करियर बनाने वाली ऋचा महेश्वरी बताती हैं, ' कॉलेज के आखिरी साल में मैनें अपना एक छोटा सा स्टूडियो बना लिया था। ऐसा कर पाने में मुझे सबसे ज्यादा मदद मिली मेरे अंदर मौजूद सीखने की चाह से।'
इसे जरूर पढ़ें: जानें कौन हैं मीनल खरे? इनकी कहानी है कई महिलाओं के लिए प्रेरणा
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
एक अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर के साथ-साथ ऋचा महेश्वरी फिटनेस एंथुजिएस्ट भी हैं। वह कहती हैं, 'फिटनेस मेरे प्रोफेशन की डिमांड है। मुझे 13-15 किलो की कैमरा किट कभी-कभी 10-12 घंटे कैरी करनी होती है। ऐसे में मेरा फिट रहना बहुत जरूरी है।'
फिट रहने के जुनून ने ही ऋचा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा दिया है। ऋचा ने 1 मिनट में 46 burpees करने का रिकॉर्ड सेट किया है।
घुमक्कड़ हैं ऋचा
मात्र 30 साल की उम्र में ऋचा अब तक 49 देश घूम चुकी हैं और बाकी बचे देश भी घूमना चाहती हैं। वह कहती हैं, 'ट्रैवल करना भी मेरे प्रोफेशन की डिमांड है। अपने प्रोजेक्ट्स और फोटो शूट के लिए मुझे देश-विदेश का दौरा करना पड़ता है, इससे मुझे घूमने के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलता है।'
Recommended Video
ऋचा महेश्वरी की सक्सेस स्टोरी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताइएगा? साथ ही यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक करना न भूलिएगा। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों