SRK Upcoming Movies: 'डंकी' के बाद अब इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं शाहरुख खान, जानें कब खत्म होगा फैंस का इंतजार

2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में सुपरहिट हुई हैं। 2024 में उनकी किसी फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन खबरों की मानें तो उनकी झोली में कई फिल्में हैं।

srk upcmoing films after dunki

SRK Upcoming Movies: साल 2023 शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल शाहरुख की 3 फिल्में रिलीज हुईं और तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। जवान, पठान और डंकी तीनों फिल्मों को ऑडियन्स और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इनमें से दो फिल्में तो 1000 करोड़ क्लब में भी शामिल हुईं। लगभग 4 साल के इंतजार के बाद शाहरुख खान ने 2023 में बड़े परदे पर वापिसी की और वापिसी के साथ ही बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें बॉलीवुड का बादशाह और बाजीगर कहा जाता है। अब फैंस को शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट्स का इंतजार है। किंग खान कब और किन फिल्मों में नजर आने वाले हैं, फैंस बेसब्री से यह जानना चाहते हैं। 2024 में उनकी किसी फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन खबरों की मानें तो उनकी झोली में कई फिल्में हैं जो आने वाले समय में रिलीज होंगी। चलिए आपको बताते हैं कि 'डंकी' के बाद अब शाहरुख किन फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख विशाल भारद्वाज की एक फिल्म में नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे लेकर शाहरुख और विशाल की टीम्स के बीच मीटिंग्स हो रही हैं और जल्दी ही चीजें फाइनल की जाएंगी। विशाल भारद्वाज ने फिल्म जवान के बाद इस बात का हिंट भी दिया था कि वह शाहरुख के साथ काम कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले विशाल, शाहरुख के साथ 2 स्टेट्स बनाने वाले थे लेकिन बात नहीं बन सकी थी।

टाइगर वर्सेज पठान

tiger vs pathan in

यह फिल्म भी शाहरुख की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यशराज के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में शाहरुख और सलमान नजर आने वाले हैं। पठान और जवान के बीच किस तरह मुकाबला होता है और इस फिल्म की स्टोरीलाइन क्या रहेगी, ये देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। खबरों की मानें तो इस साल शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

'धूम 4' में शाहरुख खान

शाहरुख खान के धूम फ्रेंचाइजी में एंट्री करने की खबरें लगातार आती रहती हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है और बार-बार ये खबरें आकर बस हवा हो जाती हैं, लेकिन किंग खान की इस फिल्म में एंट्री को लेकर बज तो बना हुआ है। अब देखना होगा कि क्या इस साल इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट होता है।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?

सुजॉय घोष की फिल्म में शाहरुख

View this post on Instagram

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

खबरों की मानें तो शाहरुख. सुजॉय घोष की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास होगी क्योंकि इसमें किंग खान, अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी और इस साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP