herzindagi
film tiger vs pathan

Tiger Vs Pathan: इस दिन से शुरू होगी शाहरुख-सलमान की फिल्म की शूटिंग, स्क्रिप्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने

शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म Tiger Vs Pathan को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं। फैंस की मानें तो टाइगर-3 के टीजर में शाहरुख खान की झलक मिल रही है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-28, 17:23 IST

Tiger Vs Pathan Movie: शाहरुख खान और सलमान खान दोनों बॉलीवुड के ऐसे हीरोज हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। दोनों लंबे वक्त से इंडस्ट्री में हैं और वक्त के साथ ऑडियन्स के साथ इनका कनेक्शन और मजबूत हुआ है। जहां एक तरफ किंग खान की दो बैक टू बैक फिल्में 'पठान' और 'जवान' 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी हैं। वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान भी दीवाली पर 'टाइगर-3' के साथ फैंस का दिल जीतने को पूरी तरह से तैयार है। 'पठान' में सलमान खान ने डेब्यू किया था और 'टाइगर-3' में शाहरुख के कैमियो की खबरें भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच 'टाइगर-3' के टीजर में फैंस ने किंग खान को स्पॉट किया है। इन दोनों की साथ में एक फिल्म Tiger Vs Pathan भी आ रही है। इस फिल्म में स्पाई यूनिवर्स के ये दोनों हीरोज एक साथ होंगे। फिल्म कब रिलीज हो रही है और स्क्रिप्ट से जुड़ी क्या अपडेट सामने आ रही है, आइए आपको बताते हैं।

Tiger Vs Pathan की स्क्रिप्ट हुई लॉक

tiger vs pathan detials

रिपोर्ट्स की मानें तो Tiger Vs Pathan की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है। यशराज बैनर्स के तले स्पाई यूनिवर्स की यह तीसरी फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिध्दार्थ आनंद करेंगे। फिल्म की स्टोरीलाइन काफी पहले फाइनल हो चुकी थी और अब इसकी स्क्रिप्ट को भी लॉक कर दिया गया है। शाहरुख और सलमान दोनों ने स्क्रिप्ट के लिए हामी भर दी है। इस फिल्म की घोषणा 'पठान' की सफलता के बाद की गई थी। 

Tiger Vs Pathan की कब शुरू होगी शूटिंग?

tiger vs pathan release date

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में की जाएगी। दोनों ही बड़े सेलेब्स की डेट्स को लेकर कोई दिक्कत न हो इसलिए मेकर्स पहले दोनों के एक साथ वाले सीन्स शूट करेंगे। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में उतर सकती है। शाहरुख खान और सलमान ने अपने शिड्यूल के हिसाब से शूटिंग के लिए डेट्स दे दी हैं।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?

शाहरुख-सलमान की अपकमिंग फिल्में

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही बड़ी फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं। जहां एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' क्रिसमस के आस-पास सिनेमाघरों में उतरेगी। वहीं, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' का टीजर आ चुका है और फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर के एक सीन में फैंस ने किंग खान को भी स्पॉट किया है।

यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म ने 21 दिन में की रिकॉर्डतोड़ कमाई, तोड़े बॉलीवुड की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।