herzindagi
jawan film review

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने किया बड़ा कारनामा, चौथे वीक में भी तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स

 SRK Jawan Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' फैंस को बहुत पसंद आई है। फिल्म ने रिलीज के चौथे हफ्ते में भी कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-04, 12:49 IST

SRK Jawan Film Collection:  शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज के चौथे हफ्ते में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। 'जवान' नें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 25 दिनों में 600 करोड़ रूपये की कमाई की है और ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने कमाई 600 करोड़

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान ने 'पठान' और 'जवान' 2 बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऐसा करके उन्होंने एक ही साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दो फिल्मों के राज कपूर के रिकॉर्ड को कायम कर लिया है।  क्रिसमस पर रिलीज हो रही डंकी के ऐसे ही रिकॉर्ड बनाने पर शाहरुख राज कपूर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। 

1000 करोड़ पार हुई ग्लोबल कमाई

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है लेकिन अभी भी कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म गदर 2 और पठान के भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। बड़े परदे पर 'जवान' की बादशाहत अभी भी बनी हुई है। ग्लोबली फिल्म 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। शाहरुख पहले ऐसे बॉलीवुड एक्टर हैं, जिनकी दो फिल्में 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। 21 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 576 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और इसी के साथ यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म ने कमाई के मामले में सभी हिन्दी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  11वें दिन के कलेक्शन के मामले में फिल्म गदर 2 और पठान से आगे निकल चुकी है। कुछ दिन पहले मुंबई में जवान की सक्सेस पार्टी भी हुई, जिसमें किंग खान के अंदाज ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।

7 सितंबर को रिलीज हुई थी 'जवान'

शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म थियेटर्स में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। जवान का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबली भी सभी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। जवान ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 129 करोड़ रूपये की कमाई की और ओपनिंग डे पर हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। एक हफ्ते के अंदर इस फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

ओपनिंग कलेक्शन, वीकेंड कलेक्शन और सिंगल डे कलेक्शन, सभी के मामले में फिल्म बाकी सारी हिन्दी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ कर नए इतिहास लिख रही है। फिल्म ने 4 दिन में ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली यह पहली फिल्म है और पहली ऐसी फिल्म है जिसने 6 दिन में 600 करोड़ कमा लिए हैं। इस बीच चलिए नजर डालते हैं कि शाहरुख की पिछले 5 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन पर।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent)

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का ओपनिंग डे कलेक्शन

srk film pathan collection

इससे पहले किंग खान की फिल्म पठान रिलीज हुई थी। इस फिल्म से शाहरुख ने लगभग 4 साल बाद बड़े परदे पर वापिसी की थी। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। ओपनिंग डे पर इसने लगभग 55 करोड़ रुपटये कमाई थे और केवल 5 दिन में ही फिल्म ने लगभग 300 करोड़ का बिजनेस कर लिया था।

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का ओपनिंग डे कलेक्शन

srk film zero collection

इस फिल्म को लेकर भी काफी बज था लेकिन फिल्म ऑडियन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी और फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मु्ख्य भूमिकाओं में थी। फिल्म ने टोटल 90 करोड़ की कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीरो ने पहले दिन लगभग 20 करोड़ रूपये कमाए थे।

यह भी पढ़ें- Jawan Movie Highlights: शाहरुख खान की जवान ने मचाई धूम, ये हैं फिल्म की 5 बड़ी हाइलाइट्स

शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का ओपनिंग डे कलेक्शन

यह एक रोमाटिंक फिल्म थी लेकिन कमजोर कहानी के चलते फिल्म फ्लॉप साबित हुई। हालांकि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म से ऑडियन्स को काफी उम्मीदे थीं पर किंग खान की एक्टिंग और रोमांस भी इस फिल्म को बचा नहीं सका। फिल्म ने ओवरऑल 60 करोड़ के आस-पास कमाई की थी और पहले दिन सिर्फ 15 करोड़ कमाए थे।

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का ओपनिंग डे कलेक्शन

यह फिल्म न पूरी तरह से हिट थी और न ही फ्लॉप। इसे आप सेमी हिट की कैटेगरी में रख सकते हैं। फिल्म में शाहरुख का लुक फैंस का काफी पसंद आया था लेकिम टिकट खिड़की पर इसका जादू बहुत ज्यादा नहीं चला। हालांकि, फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंटर हुई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 20 करोड़ कमाए थे।

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का ओपनिंग डे कलेक्शन

srk film fan collection

इस फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदे थीं। फिल्म में किंग खान का डबल रोल था और उनके लुक्स पर काफी मेहनत की गई थी। शाहरुख की एक्टिंग फिल्म में बेशक कमाल की थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। पहले दिन फिल्म ने 19 करोड़ रूपये कमाए थे। फैन और रईस के बीच में शाहरुख डियर जिंदगी में भी नजर आए थे, जो हिट रही थी लेकिन इसमें वह लीड रोल में नहीं थे।

यह भी पढ़ें- Jawan ने की धमाकेदार ओपनिंग, जानिए क्या शाहरुख खान तोड़ पाएंगे गदर 2 का रिकॉर्ड

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।