Jawan Movie Highlights: शाहरुख खान की जवान ने मचाई धूम, ये हैं फिल्म की 5 बड़ी हाइलाइट्स

Shahrukh Khan Jawan: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड जवान फिल्म आज रिलीज हो गई है। फिल्म को सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

 
jawan highlights

Shahrukh Khan Jawan: शाहरुख खान के फैंस के लिए आज का दिन किसी दिवाली से कम नहीं है। एक्टर की धमाकेदार जवान फिल्म (Jawan Film) आज थिएटर में रिलीज हो गई है। यूं तो शाहरुख की हर फिल्म खास होती है, लेकिन जवान फिल्म थोड़ी और भी स्पेशल है। यही कारण है कि इस फिल्म से कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है। आइए जानते हैं जवान फिल्म की 5 बड़ी हाइलाइट्स (Jawan Highlights)।

जवान फिल्म की हाइलाइट्स (Why Jawan Movie is Special)

  • जवान फिल्म की कहानी और शाहरुख के किरदार को बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख की एंट्री को देखते ही थिएटर शोर से गुंज उठता है। अभी तक सामने आ रही प्रतिक्रिया को देखें तो जवान फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर है।
  • फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले मे भी कई रिकॉर्ड बनाए। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि डे एंड तक जवान फिल्म पहले ही दिन मे एक नया मुकाम हासिल कर लेगी। कहा जा रहा है कि जवान पहले दिन 80 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।
  • ट्विटर पर जवान फिल्म को अभी तक यूजर्स 4.5 और 5 रेटिंग दे रहे हैं। शाहरुख के साथ-साथ फिल्म में अन्य स्टार्स की एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया है।
  • जवान फिल्म में आपको संजय दत्त देखने के लिए मिलेंगे।

जवान फिल्म के गानों को मिल रहा है प्यार

जवान फिल्म के वे चलेया गाने को भी लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। इस गाने को 14 अगस्त 2023 को रिलीज किया गया था। चलेया गाने को यूट्यूब पर अब तक 58M व्यूज मिल चुके हैं। वहीं फिल्म के जिंदा बंदा गाने को 65M व्यूज मिल चुके हैं।

जवान फिल्म में कौन-कौन है?

शाहरुख खान के साथ-साथ जवान फिल्म में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपति, प्रियामणि, रिधि डोगरा और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स कलाकार नजर आएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP