Jawan Box Office: Shahrukh Khan की फिल्म बनाएगी रिकॉर्ड, जानिए पहले दिन कितने करोड़ कमा सकती है यह फिल्म

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' का क्रेज ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों के अंदर दिख रहा है। ऐसे में पहले से ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म हिट होने वाली हैं।

 

jawan box office total collection

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बड़े पर्दे पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई हैं। वहीं अब शाहरुख खान की फिल्म भी ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उम्मीद लगा रहे हैं।

जवान का ट्रेलर है खास(Jawan Movie)

एक्सपर्ट का दावा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के साथ ही सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। इतना ही नहीं, ट्रेलर देखने के बाद दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं ‘जवान’ कितने करोड़ की कमाई कर सकती है।

जानिए जवान के कितने टिकट हुए बुक

तीन दिन पहले ही फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। अब कहा जा रहा है कि 70 प्रतिशत टिकट बुक हो चुके हैं। रविवार रात तक 'जवान' की 5.77 लाख से भी ज्यादा की टिकट की बुकिंग हो चुकी हैं। 'जवान' हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। यह भी एक खास वजह है कि टिकट मिनटों में बुक हो रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Jawan Film: सिर्फ नयनतारा और प्रियामणि नहीं, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में ये एक्ट्रेसेस भी हैं शामिल

जवान की ओपनिंग होगी खास

सनी देओल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'Gadar 2' ने भी रिलीज से पहले इतना टिकट नहीं बेच सकी थी। इससे आप समझ सकते है दर्शक शाहरुख खान की फिल्म को कितना पसंद कर रहे होगे।इस फिल्म को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं कि ये पहले दिन करीब 80 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कर सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-Jawan Movie Trailer: शाहरुख खान की जवान फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, जानें कितनी खास होगी फिल्म

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP