Jawan Film: सिर्फ नयनतारा और प्रियामणि नहीं, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में ये एक्ट्रेसेस भी हैं शामिल

फिल्म 'जवान' को लेकर शाहरुख खान के फैंस बेहद उत्साहित हैं। ट्रेलर और गाने देखने के बाद दर्शक अब फिल्म की रिलीज का इंतजार करने लगे हैं। इस फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि कई एक्ट्रेसेस ने काम किया है। 

actresses in jawan film

Jawan Film Actresses: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। दर्शक अब इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ केवल नयनतारा और प्रियामणि ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रसेस भी हैं। चलिए इन एक्ट्रेसेस के बारे में आपको बताते हैं।

1)नयनतारा (Nayanthara)

'जवान' फिल्म में साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं। फिल्म के पोस्टर में लीड एक्ट्रेस के रूप में नयनतारा का फुल ऑन एक्शन अवतार देखने को मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में उनका लुक और एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, अभिनेत्री को फिल्म में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

2) रिद्धि डोगरा(Ridhi Dogra)

View this post on Instagram

A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra)

टेलीविजन से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बना चुकी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इस फिल्म के अलावा सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में भी नजर आ सकती हैं। रिद्धि डोगरा ने कुछ अपकमिंग फिल्म 'जवान' के सेट पर शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना सुखद अनुभव साझा किया।

3)दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण ने कई बार शाहरुख खान के साथ काम किया है। फिल्म 'पठान' के बाद अब दीपिका पादुकोण फिल्म 'जवान' में भी शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दिया है और वह ट्रेलर में भी एक्शन करते हुए नजर आई हैं।इसे भी पढ़ें-दीपिका पादुकोण से लेकर शाहरुख खान तक, ये बॉलीवुड सेलेब्स देते हैं दोस्ती की मिसाल

4)संजीता भट्टाचार्य (Sanjeeta Bhattacharya)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजीता भट्टाचार्य को शाहरुख खान के साथ 'जवान' में अहम भूमिका मिली है। उनका रोल क्या होगा, फिलहाल इस पर से पर्दा नहीं उठाया है। संजीता भट्टाचार्य ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज Feels Like Ishq में भी काम किया था। संजीता भट्टाचार्य एक भारतीय गायिका, एक्ट्रेस और गीतकार भी हैं।

5)प्रियामणि (Priyamani)

View this post on Instagram

A post shared by Shaneem (@shaneemz)

प्रियामणि एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। उन्होंने मुख्य रूप से कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्मों में काम किया है। उनका जन्म 4 जून, 1984 को भारत के केरल के पलक्कड़ में हुआ था। सिर्फ यही नहीं, प्रियामणि ने तमिल फिल्म परुथीवीरन में अपनी सफल भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था फिल्म जवान में भी प्रियामणि नजर आने वाली हैं।इसे जरूर पढ़ें:Throwback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी

6)गिरिजा ओक (Girija Oak)

गिरिजा ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू में साल 2007 में फिल्म 'तारे जमीन पर' से किया था और इसके बाद वह कई अन्य हिट फिल्मों में नजर आई थी। मराठी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस गिरिजा ओक भी शाहरुख खान की जवान में अहम भूमिका में नजर आएंगी।

7)सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)

फिल्म 'दंगल' से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी जवान फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म में सान्या के किरदार को देखने के लिए उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

'जवान' फिल्म से जुड़ी ऐसी कई अपडेट्स हम आपको देते रहेंगे। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP