Jawan: शाहरुख खान फिल्म की रिलीज से पहले इन दो खास लोगों के साथ पहुंचे तिरुपति मंदिर, सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

शाहरुख खान फिल्म जवान की रिलीज से पहले तिरुपति दर्शन के लिए पहुंचे हैं। कुछ दिन पहले वह वैष्णो देवी मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंच थे। जवान 7 सितंबर हो रिलीज होने वाली है।

shahrukh khan in tirupati

Shahrukh Khan at Tirupati: शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। किंग खान फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने में भी पूरी तरह से जुटे हैं। इसी बीच किंग खान, तिरुपति भी दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

शाहरुख खान नयनतारा और सुहाना खान के साथ पहुंचे तिरुपति (Shahrukh Khan Nayanthara Visits Tirupati)

शाहरुख खान फिल्म जवान की रिलीज से पहले दर्शन करने के लिए तिरुपति मंदिर पहुंचे हैं। शाहरुख खान ने आज सुबह तिरुपति मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान फिल्म की हीरोइन नयनतारा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान उनके साथ नजर आईं। तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। इस दौरान किंग खान ट्रेडेशनल साउथ इंडियन आउटफिट में नजर आए। बता दें कि कुछ दिन पहले शाहरुख वैष्णो देवी भी दर्शन के लिए पहुंचे थे।

फैंस दे रहे हैं जमकर प्यार

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान, एकदम ट्रेडेशनल साउथ इंडियन लुक में हैं। वह सुहाना का हाथ पकड़े हुए हैं। साथ में नयनतारा भी हैं। शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी भी दर्शन के समय शाहरुख के साथ नजर आईं। सुहाना भी व्हाइट सूट में बहुत प्यारी लग रही थीं।

यह भी पढ़ें-#AskSrk: Jawan मूवी में है एक बहुत ही खास संदेश, शाहरुख खान ने इस बात का खुद किया खुलासा

शाहरुख खान की जवान होगी बहुत खास (Shahrukh Khan Jawan Advance Booking)

शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर ऑडियन्स में बहुत एक्साइटमेंट हैं। बता दें कि एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है और ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म पहले दिन 100 करोड़ की कमाई भी कर सकती है। कई थियेटर्स में फिल्म के अर्ली मॉर्निंग शोज भी रन हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Jawan Advance Booking: शाहरुख खान स्टारर 'Jawan' की 24 घंटे में हुए इतने लाख टिकट बुक, देखें एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

यहां देखें फैंस के रिएक्शन्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP