Jawan Advance Booking: शाहरुख खान स्टारर 'Jawan' की 24 घंटे में हुए इतने लाख टिकट बुक, देखें एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान के ट्रेलर को ऑडियन्स ने खूब प्यार दिया है। फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। फिल्म रिलीज से पहले कई बड़े कारनामे कर चुकी है।

jawan movie tickets

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। यूं तो फिल्म पहले से ही चर्चा में थी, लेकिन ट्रेलर के आने के बाद फिल्म को लेकर बज और बढ़ गया है। धमाकेदार एक्शन्स, शाहरुख के अलग-अलग अवतार और धांसू डायलॉग्स से भरपूर इस ट्रेलर को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है, तो जरूर देखें। आप तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। 'जवान', शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में तूफान मचाने को पूरी तरह से तैयार है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और सभी को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित होगी। खैर, रिलीज के बाद फिल्म जवान क्या इतिहास रचेगी, ये तो अभी देखना होगा। लेकिन आपको बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है।

'जवान' की 24 घंटे में हुए इतने लाख टिकट बुक

‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर 3 बजे तक शाहरुख खान की फिल्म के 4 करोड़ रुपये के 1.18 लाख टिकट बिक चुके थे।दावा किया गया है कि जवान के तमिल वर्जन ने भी 15-20 लाख रुपये के टिकट बेचे थे।वैसे ये पहली बार नहीं है जब शाहरूख की फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आई हो, इससे पहले भी शाहरुख की फिल्मों ने रिलीज से पहले ही अच्छी कमाई की हैं।'पठान' ने एडवांस बुकिंग में 32 करोड़ रुपये कमाए थे।

दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी जवान (Shahrukh Khan Film Jawan)

jawan advance booking

शाहरुख खान की फिल्म जवान दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खानकी यह फिल्म दुनिया की सबसे बड़ी IMAX स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। यह जर्मनी के लियोनबर्ग में स्थित है। अगर ऐसा होता है तो बता दें कि जवान पहली ऐसी हिन्दी फिल्म है, जो यह कारनामा कर पाएगी।

ट्रेलर ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Jawan Trailer at Burj Khalifa)

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

अमूमन फिल्म रिलीज से कुछ हफ्ते पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया जाता है। लेकिन यह पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज से सिर्फ 1 हफ्ते पहले लॉन्च किया गया है। शाहरुख खान अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बहुत खास तरीके अपनाते हैं। जवान फिल्म का ऑडियो लॉन्च चेन्नई में एक बड़े इवेंट में हुआ। वहीं, कल रात बुर्ज खलीफा पर भी शाहरुख खान और उनकी फिल्म का ट्रेलर नजर आया। यहां शाहरुख, 'जवान' फिल्म के डायलॉग्स बोलते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें- जवान से पहले बाजीगर में शाहरुख खान ने निभाया था नेगेटिव रोल, जानें कैसे मिली थी फिल्म?

'जवान' फिल्म ओपनिंग कलेक्शन ( Jawan Film Opening Collection)

'जवान' फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन भी जबरदस्त होने की उम्मीद है। कुछ थियेटर्स में फिल्म का फर्स्ट शो सुबह 6 बजे भी है, जो कि पहले कभी नहीं हुआ है। यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओवरसीज कलेक्शन मिलाकर फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई कर सकती है। डिमांड हाई होने की वजह से थियेटर्स में रात के शोज को चलाने की भी प्लानिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें- #AskSrk: Jawan मूवी में है एक बहुत ही खास संदेश, शाहरुख खान ने इस बात का खुद किया खुलासा

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • Jawan फिल्म में शाहरुख खान के साथ कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में हैं।

    Jawan फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक अहम किरदार निभा रही हैं।