शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। यूं तो फिल्म पहले से ही चर्चा में थी, लेकिन ट्रेलर के आने के बाद फिल्म को लेकर बज और बढ़ गया है। धमाकेदार एक्शन्स, शाहरुख के अलग-अलग अवतार और धांसू डायलॉग्स से भरपूर इस ट्रेलर को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है, तो जरूर देखें। आप तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। 'जवान', शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में तूफान मचाने को पूरी तरह से तैयार है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और सभी को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित होगी। खैर, रिलीज के बाद फिल्म जवान क्या इतिहास रचेगी, ये तो अभी देखना होगा। लेकिन आपको बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है।
‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर 3 बजे तक शाहरुख खान की फिल्म के 4 करोड़ रुपये के 1.18 लाख टिकट बिक चुके थे। दावा किया गया है कि जवान के तमिल वर्जन ने भी 15-20 लाख रुपये के टिकट बेचे थे। वैसे ये पहली बार नहीं है जब शाहरूख की फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आई हो, इससे पहले भी शाहरुख की फिल्मों ने रिलीज से पहले ही अच्छी कमाई की हैं। 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में 32 करोड़ रुपये कमाए थे।
शाहरुख खान की फिल्म जवान दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान की यह फिल्म दुनिया की सबसे बड़ी IMAX स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। यह जर्मनी के लियोनबर्ग में स्थित है। अगर ऐसा होता है तो बता दें कि जवान पहली ऐसी हिन्दी फिल्म है, जो यह कारनामा कर पाएगी।
View this post on Instagram
अमूमन फिल्म रिलीज से कुछ हफ्ते पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया जाता है। लेकिन यह पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज से सिर्फ 1 हफ्ते पहले लॉन्च किया गया है। शाहरुख खान अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बहुत खास तरीके अपनाते हैं। जवान फिल्म का ऑडियो लॉन्च चेन्नई में एक बड़े इवेंट में हुआ। वहीं, कल रात बुर्ज खलीफा पर भी शाहरुख खान और उनकी फिल्म का ट्रेलर नजर आया। यहां शाहरुख, 'जवान' फिल्म के डायलॉग्स बोलते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें- जवान से पहले बाजीगर में शाहरुख खान ने निभाया था नेगेटिव रोल, जानें कैसे मिली थी फिल्म?
'जवान' फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन भी जबरदस्त होने की उम्मीद है। कुछ थियेटर्स में फिल्म का फर्स्ट शो सुबह 6 बजे भी है, जो कि पहले कभी नहीं हुआ है। यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओवरसीज कलेक्शन मिलाकर फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई कर सकती है। डिमांड हाई होने की वजह से थियेटर्स में रात के शोज को चलाने की भी प्लानिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- #AskSrk: Jawan मूवी में है एक बहुत ही खास संदेश, शाहरुख खान ने इस बात का खुद किया खुलासा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।