Jawan: जवान से पहले बाजीगर में शाहरुख खान ने निभाया था नेगेटिव रोल, जानें कैसे मिली थी फिल्म?

फिल्म 'जवान' में शाहरुख के रोल को ऑडियन्स ने बहुत पसंद किया है। इससे पहले भी वह 'डर' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं। फिल्म 'बाजीगर' में उन्हें रोल मिलने की कहानी दिलचस्प है। 

srk in film baazigar

''जब मैं विलेन बनता हूं तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता...।" शाहरुख खान की फिल्म जवान से उनका यह डायलॉग बहुत हिट हो रहा है। फिल्म रिलीज हो चुकी है। इसमें शाहरुख डबल रोल में हैं और उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी वह 'बाजीगर' और 'डर' जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं। बाजीगर में शाहरुख ने नेगेटिव किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और इसे फैंस ने खूब पसंद किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म कई सारे एक्टर्स के मना करने के बाद शाहरुख खान के पास पहुंची थी और स्क्रिप्ट सुनकर शाहरुख खान ने अब्बास-मस्तान से कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुनकर उन्हें भरोसा हो गया था कि शाहरुख खान जरूर इस किरदार के साथ इंसाफ करेंगे।

शाहरुख खान से पहले इन एक्टर्स ने बाजीगर फिल्म को किया था रिजेक्ट

shahrukh khan in negative roles

शाहरुख खान से पहले अब्बास-मस्तान बाजीगर की स्क्रिप्ट लेकर अनिल कपूर, सलमान खान (सलमान खान ने क्यों रिजेक्ट की थी बाजीगर फिल्म), अक्षय कुमार और आमिर खान के पास पहुंच थे। लेकिन इस सभी ने फिल्म के लिए मना कर दिया। कारण बहुत सिंपल था उस वक्त सभी एक्टर्स को ये फिल्म और इसका कॉन्सेप्ट रिस्की लग रहा था और कोई भी एक्टर ऐसा किरदार निभाना नहीं चाहता था, जिससे ऑडियन्स को नफरत हो जाए। फिल्म में अजय शर्मा का किरदार कुछ ऐसा ही था। इसी बीच किसी ने अब्बास-मस्तान को शाहरुख का नाम सुझाया, शाहरुख की डेब्यू फिल्म दीवाना उस वक्त रिलीज नहीं हुई थी।

शाहरुख खान के पास इस तरह पहुंची बाजीगर फिल्म

shahrukh khan famous negative roles

एक इंटरव्यू में अब्बास-मस्तान ने बताया था कि जब शाहरुख खान को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने नरेशन सुनने के लिए हां कर दी। लेकिन शाहरुख चाहते थे कि खुद अब्बास-मस्तान ही उन्हें फिल्म का नैरेशन दें। शाहरुख की रिक्वेस्ट पर ऐसा ही हुआ। अब्बास-मस्तान को ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। उन्हें लग रहा था कि जैसे अब तक सभी एक्टर ने इस फिल्म को रिजेक्ट किया है, वैसे ही शाहरुख खान भी फिल्म के लिए या तो सीधे न कर देंगे या अभी कोई जवाब नहीं देंगे। लेकिन शाहरुख ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद अब्बास-मस्तान को गले लगा लिया। उन्होंने यह भी कहा, ''मैं अपना बेस्ट दूंगा...सिर्फ मैं ही बेस्ट कर सकता हूं।'' फिल्म रिलीज होने के बाद यह बात सच भी साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की और शाहरुख खान के रोल को खूब सराहना भी मिली।

यह भी पढ़ें-शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP