शाहरुख खान की एक्टिंग का तो कोई जवाब है ही नहीं लेकिन वह लफ्जों के भी जादूगर हैं। शाहरुख अपने बेबाक अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। किंग खान को फैंस इतना प्यार करते हैं कि उनका कोई भी इंटरव्यू वायरल होते बिल्कुल देर नहीं लगती है। वह भी लगभग अपने हर इंटरव्यू में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर कह देते हैं जिसकी वजह से उनके चाहने वाले उन पर और प्यार लुटाने लगते हैं। शाहरुख की फैन फॉलोइंग तो कमाल की है। खासकर लड़कियों में तो शाहरुख का क्रेज अलग ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख किस एक्ट्रेस के दीवाने रह चुके हैं, इस बारे में शाहरुख ने खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।
बॉलीवुड के गलियारों से एक और किस्सा लेकर हम आपके लिए हाजिर है अपनी खास सीरीज बॉलीवुड रिवाइंड में। चलिए जानते हैं किंग खान से जुड़ा यह रोचक किस्सा।
शाहरुख ने 'द अनुपम खेर शो' में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज पर से परदा उठाया था। अपने पिता के साथ शाहरुख की आखिरी याद हो, उनके पिता की दी गई सीख हो या फिर अपनी मां को जाते हुए देखना, शाहरुख ने इस शो के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ी कई इमोशनल बातें शेयर की थी। इस शो के दौरान शाहरुख ने यह भी बताया था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन थी?
शाहरुख ने इस शो में बताया था कि गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज उन्हें बहुत पसंद हैं। शाहरुख ने जिक्र किया था कि जवानी के दिनों में उन्हें मुमताज बेहद पसंद थी। उन्होंने बताया था कि मुमताज जी उन्हें आज भी पसंद हैं और उन्हें बहुत खूबसूरत लगती हैं। अपने फेवरेट एक्टर के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने बलराज सहानी का नाम लिया था।
यह भी पढ़ें-आखिर क्यों अपनी हीरोइन्स को सफेद साड़ी पहनाया करते थे राज कपूर?
शाहरुख ने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि उनके पिता दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कैंटीन चलाया करते थे। उस वक्त शाहरुख खान बहुत छोटे थे और वहां राज बब्बर, सुरेखा सीखरी और भी कई दिग्गज कलाकार आया करते थे। वे सभी शाहरुख को बहुत प्यार करते थे। हालांकि शाहरुख ने यह भी कहा था कि उस वक्त तक उनका एक्टर बनने का कोई इरादा नहीं था।
यह भी पढ़ें-जानें एक इवेंट का कितना चार्ज लेते हैं शाहरुख खान?
'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।