herzindagi
promotional strategies for jawan

Jawan:शाहरुख खान ने फिर खुद को साबित किया फिल्म प्रमोशन का 'बादशाह', जवान को प्रमोट किया इन अनोखे तरीकों से

शाहरुख खान की फिल्म Jawan को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। किंग खान ने भी फिल्म को बड़े ही यूनिक तरीकों से प्रमोट किया है।
Editorial
Updated:- 2023-09-05, 16:44 IST

Movie Promotion: 'बादशाह', 'बाजीगर' और 'किंग खान', शाहरुख खान के फैंस और किरदारों ने उन्हें कई नाम दिए हैं। ये फैंस का बेशुमार प्यार ही है कि शाहरुख खान की सोशल मीडिया पोस्ट हो, किसी इवेंट में उनकी मौजूदगी हो या फिर उनकी कोई मूवी, सब सुर्खियां बटोर लेती हैं। किंग खान की फिल्म 'जवान' परसो यानी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरो से हो रही है और सभी को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म जबरदस्त हिट हो सकती है।

बात फिल्म प्रमोशन की करें तो जहां बाकी सेलेब्स रियलिटी शोज में अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करते हैं, वहीं फिल्म प्रमोशन के 'बादशाह' किंग खान ने जवान को कई अनोखे तरीकों से प्रमोट किया है। इन तरीकों ने न केवल फिल्म के लिए जबरदस्त हाइप बनाई है, बल्कि पूरी उम्मीद है कि इनसे फिल्म के बिजनेस पर भी बहुत असर पड़ेगा। बता दें कि जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा, वियज सेतुपति, प्रियामणि, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और रिध्दि डोगरा भी हैं। फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है।

बुर्ज खलीफा पर जवान फिल्म का ट्रेलर (Jawan Film Trailer at Burj Khalifa)

jawan trailer launch at burj khalifa

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर 31 अगस्त को आया। बता दें कि अमूमन फिल्म के रिलीज के कुछ हफ्ते पहले फिल्म का ट्रेलर आ जाता है लेकिन यह पहली बार है कि किसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज से सिर्फ 1 हफ्ते पहले आया। ट्रेलर लॉन्च की रात को शाहरुख खान दुबई पहुंचे। यहां बुर्ज खलीफा पर उनकी फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया और किंग खान ट्रेलर के कुछ डायलॉग्स भी बोलते हुए नजर आए। बेशक फिल्म प्रमोशन का यह तरीका बहुत अनोखा था।

'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा का इंस्टाग्राम डेब्यू (Jawan Actress Nayanthara Social Media)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

इसे भी आप SRK और टीम की फिल्म प्रमोशन की तरकीब की कहिए कि जिस दिन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, उसी रात फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया और केवल कुछ ही घंटों में उनके फॉलोअर्स 1 मिलियन से भी ज्यादा हो गए।

शाहरुख खान के #ASKSRK सेशन्स (SRK #ASKSRK Sessions on Twitter)

 

यूं तो शाहरुख खान अक्सर ट्विटर पर फैंस के लिए  #ASKSRK सेशन्स करते हैं। लेकिन इन दिनों वह ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और हर कुछ दिन में  #ASKSRK सेशन कर रहे हैं, जिनमें वह फिल्म से जुड़े सवालों के साथ बाकी सवालों के भी अपने अंदाज में जवाब दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म के गानों की रील्स (Instagram Reels on Jawan Songs)

srk jawan movie songs

शाहरुख खान की फिल्म जवान के गाने वैसे तो पठान के मुकाबले कम पॉपुलर हुए हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर इन गानों की रील्स बहुत ट्रेंड कर रही हैं। फिल्म के ऑडियो लॉन्च के लिए चेन्नई में एक बड़ा इवेंट किया गया था, जिससे इसे काफी हाइप मिली।

यह भी पढ़ें- Jawan Advance Booking: शाहरुख खान स्टारर 'Jawan' की 24 घंटे में हुए इतने लाख टिकट बुक, देखें एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पोस्ट्स (Shahrukh Khan Instagram)

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान इस फिल्म के लिए किसी रियलिटी शो या फिर किसी खास पब्लिक अपीयरेंस में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वह रिलीज के काउंटडाउन और एडवांस बुकिंग से जुड़ी पोस्ट कर रहे हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार दे रहे हैं।

यह भी पढें- Jawan Box Office: Shahrukh Khan की फिल्म बनाएगी रिकॉर्ड, जानिए पहले दिन कितने करोड़ कमा सकती है यह फिल्म

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।