शाहरुख खान की Jawan के अब तक इतने गाने हो चुके हैं रिलीज, रिकॉर्ड तोड़ हो चुके हैं व्यूज

जवान फिल्म रिलीज से पहले अब तक मेकर्स ने कई गाने रिलीज कर दिए हैं। इस आर्टिकल में सभी रिलीज किए गए गानों के बारे में आप पढ़ सकते हैं।

shahrukh khan film songs viral got million views

शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में अब तक फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि जवान के सभी गानों पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज आ रहे हैं।

सोचिए जब फिल्म रिलीज से पहले ही जवान के गानों को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है, तो फिल्म कितनी जबरदस्त कमाई करेगी? अब तक फिल्म के 3 गाने रिलीज किए गए हैं, जिसमें ‘जिंदा बंदा’ गाने को सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। इसके सिवा बताया जा रहा है कि फिल्म में टोटल 7 गाने हैं, जिसमें एक गाना लोरी से भी रिलेटेड है।

जिंदा बंदा (Zinda Banda)

shahrukh khan film jawan song viral

जवान फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ (Zinda Banda Song) 31 जुलाई 2023 को रिलीज किया गया था। एक महीने में इस गाने को 65M व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने की खास बात यह है कि मेकर्स ने इसे बनाने में बहुत पैसा लगाया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो गाना बनाने में 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस गाने में 1,000 से ज्यादा डांसर्स किंग खान के पीछे डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Jawan Advance Booking: शाहरुख खान स्टारर 'Jawan' की 24 घंटे में हुए इतने लाख टिकट बुक, देखें एडवांस बुकिंग रिपोर्ट


View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

चलेया (Chaleya)

चलेया गाने को भी लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। 'चलेया' (Chaleya Song) गाने में शाहरुख अपनी हीरोइन नयनतारा संग रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को 14 अगस्त 2023 को रिलीज किया गया था। चलेया गाने को यू ट्यूब पर अब तक 58M व्यूज मिल चुके हैं।

अरिजीत सिंह और शिल्पा राव की आवाज में गाए गए इस गाने को फिल्म का सबसे बेस्ट गाना बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-Jawan:शाहरुख खान ने फिर खुद को साबित किया फिल्म प्रमोशन का 'बादशाह', जवान को प्रमोट किया इन अनोखे तरीकों से


View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

नॉट रमैया वस्तावैया (Not Ramaiya Vastavaiya)

शाहुरुख अपनी फिल्म के इस गाने में जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आंखों पर चश्मा लगाए, ऑल ब्लैक लुक किंग खान पर काफी जम रहा है। गाने में एकट्रेस नयनतारा भी उनके साथ रोमांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। 29 अगस्त 2023 को रिलीज किए गए इस गाने को अब तक 34M के करीब व्यूज मिले हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें

Image Credit- Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP