Jawan Song Chaleya: जवान फिल्म का नया गाना आउट, शाहरुख-नयनतारा की जोड़ी लग रही है कमाल

Jawan Song Chaleya: जवान फिल्म का दूसरा गाना 'चलेया' आउट हो गया है। नए गाने में शाहरुख खान ने नयनतारा रोमांस करते दिख रहे हैं। हिंदी के साथ-साथ अलग-अलग भाषा में भी यह गाना रिलीज हुआ है। 

 
chaleya song

Jawan Song Chaleya: इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और रोमांस के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर नए अंदाज में हाजिर हैं। जवान फिल्म का दूसरा गाना आज सामने आ गया है, जिसमें शाहरुख और नयनतारा कमाल के लग रहे हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री पर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

जवान फिल्म का चलेया गाना

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

  • जवान फिल्म के चलेया गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाने को अपनी आवाज दी है। तमिल और तेलुगु में इस गाने का नाम 'हय्योदा' और 'चलोना' है।
  • गाने के वीडियो में उनकी केमिस्ट्री साफ झलक रही है क्योंकि वे फिल्म में एक कपल का रोल निभा रहे हैं। जहां शाहरुख खान अपनी सफेद और काली प्रिंटेड शर्ट में खूबसूरत लग रहे हैं, वहीं नयनतारा अपने सफेद और लाल गाउन में अप्सरा जैसी दिख रही हैं।
  • गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है। इसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है और गीतकार कुमार ने लिखा है।

कब रिलीज हो रही है जवान फिल्म

फिल्म का प्रीव्यू देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की इस फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है। जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। जवान फिल्म इसी साल 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

चलेया गाने को कुछ मिनटों में मिले 1 मिलियन व्यूज

चलेया गाने पर कुछ ही मिनटों के अंदर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस का कहना है कि चलैया गाने में शाहरुख खान ने एक बार फिर प्रूफ कर दिया है कि वो रोमांस के किंग हैं।

इसे भी पढ़ेंः#AskSrk: Jawan मूवी में है एक बहुत ही खास संदेश, शाहरुख खान ने इस बात का खुद किया खुलासा

जवान फिल्म की स्टारकास्ट

शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, प्रियामणी, सान्या मल्होत्रा, कॉमेडियन योगी बाबू, लहर खान, अशलेशा ठाकूर, ऋतुजा शिंदे, आलिया कुरैशी, केनी बसुमतारी, रिद्धि डोगरा, संगय त्शेल्ट्रिम, जाफर सादिक, रवि राज काडें, गिरिजा ओक, सुखविंदर ग्रेवाल और संजीता भट्टाचार्य जैसे सितारे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP