Jawan Film Prevue: शाहरुख खान की फिल्म का प्रिव्यू हुआ रिलीज, जानें मूवी से जुड़ी ये खास बातें

Jawan Film Prevue: शाहरुख खान की साल की दूसरी बड़ी फिल्म 'जवान' का सभी को ब्रेसब्री से इंतजार है। फिल्म जवान का प्रिव्यू आउट हो चुका है। आइए जानते हैं इस फिल्म की स्टोरी में क्या खास है।

shahrukh khan jawan movie trailer updates

हाल ही में रेड चिलीज ने फिल्म 'जवान' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था और इसमें एक वॉकी-टॉकी पर जवान लिखा हुआ था। साथ ही अनाउंसमेंट में कमिंग सून लिखा हुआ था। इस मोशन पोस्टर को शेयर करने के बाद 'जवान' फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पठान के बाद शाहरुख की इस फिल्म के लिए लोगों में बहुत क्रेज है। अब 'जवान' फिल्म का प्रीव्यूरिलीज हो चुका है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म के प्रीव्यू में क्या खास है।

बहुत खास है 'जवान' फिल्म काप्रीव्यू (Jawan Film Prevue)

फिल्म का प्रव्यू देखने से यह तो साफ हो रहा है कि फिल्म में काफी सारी चीजें दिलचस्प देखने को मिलेंगी। प्रीव्यूसे यह पता चल रहा है कि जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है।

Post by @redchilliesent
View on Threads

प्रीव्यू से यह पता चल रहा है कि जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका भी नजर आएंगी। सिर्फ यही नहीं फिल्म के प्रीव्यूको देखकर यह भी लग रहा है कि शाहरुख खान एक अलग अंदाज में भी नजर आएंगे जो श्याद पहले कभी नहीं देखा गया होगा।

शाहरुख ने शेयर किया था पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक टैगलाइन के साथ 'जवान' का वीडियो शेयर करते हुए प्रीव्यूके रिलीज की तारीख और समय का खुलासा किया था। शाहरुख खान ने लिखा, 'मैं पुण्य हूं या पाप हूं? मैं भी आप हूं।'

'जवान' प्रीव्यू आज यानी 10 जुलाई को हुआ है और पूरे विश्व में फिल्म 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। सिर्फ यही नहीं, सोशल मीडिया पर नयनतारा की एक फोटो भी वायरल हुई थी। फोटो देखकर हर कोई कह रहा है कि यह नयनतारा का जवान में लुक होने वाला है।

इसे जरूर पढ़ें:Throwback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी

'जवान' फिल्म की रिलीज डेट (Jawan Film Release Date)

'जवान' फिल्म 10 सितंबर से थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म के बजट की बात करें, तो कहा जा रहा है कि फिल्म 'जवान' के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने 120 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आपको बता दें कि शाहरुख का लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं और यूट्यूब पर इस अनाउन्समेंट वीडियो पर ही 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। यह फिल्म पूरे विश्व में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

इस फिल्म में अनिरुद्ध ने म्यूजिक दिया है और खास बात तो ये बताई जा रही है कि फिल्म में दो गाने हैं। एक गाना नयनतारा पर तो दूसरा दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा भी नजर आने वाली हैं।

आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP