वैसे तो प्यार आंखों-आंखों में समझा और महसूस किया जा सकता है, लेकिन कई बार लफ्जों से भी हाल-ए-दिल कहना जरूरी हो जाता है। हम जिनसे प्यार करते हैं, वो हमारे लिए कितने खास हैं, हम उनसे कितना प्यार करते हैं, ये सारी बातें उन्हें बताने का मौका कुछ खास दिन हमें देते हैं। Valentine Day कुछ ऐसा ही है। जब आप अपने पार्टनर को थोड़ा और खास फील करवा सकते हैं, उनके साथ वक्त बिता सकते हैं और अपनी यादों में कुछ खास लम्हों को कैद कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप अपने पार्टनर को महंगे तोहफे दें या फिर उनके साथ कहीं एक्सपेन्सिव डेट पर जाएं, अगर दिल में सच्ची चाहत है तो फिर पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर साथ में कुछ रोमाटिंक फिल्में देखना ही काफी रहेगा। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें Valentine Day पर आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं।
अब रोमांटिक फिल्मों की बात चली तो DDLJ का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है? यह हिन्दी सिनेमा की एवरग्रीन रोमांटिक फिल्मों में से एक है। वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के साथ राज-सिमरन के रोमांस को देखना आपकी इवनिंग को परफेक्ट बना सकता है।
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को सिर्फ रोमांटिक फिल्म कहना तो गलत होगा क्योंकि इस फिल्म में और भी कई खूबसूरत रिश्तों को दिखाया गया है। लेकिन फिर भी प्रेम और निशा का 90s वाला रोमांस आपको बांध कर रखने के लिए काफी है। इस फिल्म को भी आप वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं।
फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' भी क्लासिक रोमांटिक फिल्मों में से एक है। आर.माधवन और दिया मिर्जा का रोमांस और फिल्म के गानें आज भी अच्छे लगते हैं। आपकी वैलेंटाइन की शाम को यह मूवी और खूबसूरत बना सकती है।
यह भी पढ़ें- 'DDLJ' की शूटिंग के बीच क्यों हॉस्पिटल्स के चक्कर काट रहे थे शाहरुख खान?
प्यार सिर्फ पाने का ही नहीं, बल्कि खोने का भी नाम है। प्यार में इंतजार भी है और सच्ची शिद्दत भी। यह फिल्म इन्हीं बातों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की केमिस्ट्री और फिल्म के गाने बहुत खूबसूरत हैं।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan Movie: वीर-जारा में शाहरुख खान की एक्टिंग देखकर क्यों इमोशनल हो गए थे यश चोपड़ा?
इन रोमांटिक फिल्मों को अपने पार्टनर के साथ देखकर आप भी अपने वैलेंटाइन वीक को खूबसूपत और यादगार बना सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।