विला विएना से कैसे बना 200 करोड़ का मन्नत, फिल्मों की शूटिंग से लेकर सलमान की पहली पसंद तक जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बातें

शाहरुख खान को भला कौन नहीं जानता, कई सुपरहिट फिल्में और अपनी अदाओं से लोगों के दिलों में राज करने वाले किंग खान के मन्नत से जुड़ी कुछ बातें आज जान लेते हैं। 

 
mannat shahrukh photos inside

शाहरुख खान एक नाम नहीं अपने आप में एक ब्रांड बन चुका है। बॉलीवुड के बादशाह जो फैंस के दिलों में राज करते हैं और अपनी अदाओं एवं बातों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग कर अपनी मेहनत के बलबूते पर शाहरुख बॉलीवुड के किंग बने हैं। दिल्ली में रहने वाला एक साधारण लड़का मुंबई जैसे मायानगरी और सपनों के शहर में अपना करोड़ों का आशियाना बनाने वाले के पीछे कई दिलचस्प बातें हैं, जिसके बारे में हर किसी को नहीं पता। किंग खान और उनके किस्से तो दिलचस्प है ही साथ ही, आज हम आपको उनके आशियाने मन्नत के बारे में कुछ किस्से सुनाएंगे। कभी मन्नत विला विएना के नाम से जाना जाता था, जिसे शाहरुख ने खरीदा और पत्नी गौरी ने अपने अरमानों से सजाया।

इन फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

shah rukh khan mannat villa interesting fact

माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन का मेल वर्जन जिसे अमित कुमार ने गाया है, इसकी शूटिंग मन्नत विला में हुई है। एक दो तीन गाने के मेल वर्जन वीडियो में आप देख सकते हैं मन्नत विला के कुछ झलक। बता दें कि फिल्म की शूटिंग के वक्त इस विला के मालिक शाहरुख नहीं थे, और न ही इस बंगले का नाम मन्नत था।

यस बॉस

शाहरुख खान और जूही चावलाकी फिल्म यस बॉस (1997) में एक गाना है बस इतना सा ख्वाब है। इस गाने की शूटिंग भी मन्नत में ही हुई है। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त मन्नत विला विएना के नाम से जाना जाता था। इस फिल्म के बाद ही शाहरुख ने इस विला को खरीदने के बारे में सोंचा और साल 2001 में खरीदकर उसे मन्नत बनाया।

फैन की शूटिंग भी हुई है मन्नत में

mannat srk house location

साल 2016 में आई शाहरुख की फैन की शूटिंग किंग खान के लिए आसान नहीं था। मुंबई पुलिस ने उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए परमिशन नहीं दिया था। जिसके चलते मन्नत के सामने जुटी भीड़ के सीन को ही बस फिल्म में फिल्माया गया था।

इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज

कैसे बना विला विएना 200 करोड़ का मन्नत

shah rukh khan mannat villa interesting fact ()

बता दें कि शाहरुख खान का आशियाना पहले विला विएना के नाम से जाना जाता था। जिसके मालिक गुजराती बिजनेसमैन नरीमन दुबाश थे। शाहरुख खान ने नरीमन दुबाश से साल 2001 में करीब 13.32 करोड़ में खरीदा था। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खानएक मशहूर इंटिरियर डिजाइनर है और उन्होंने खुद अपने बंगले को सजाया है। आज के समय में मन्नत के कीमत की बात करें तो यह 200 करोड़ रुपये के आसपास है।

सलमान ने क्यों नहीं खरीदा विला विएना

शाहरुख खान से पहले इस बंगले को सलमान खान को ऑफर किया गया था, लेकिन विला काफी बड़ा था। ज्यादा बड़ा विला लेकर मैं क्या करूंगा यह बोल सलमान ने बंगला खरीदने से इंकार कर दिया। बाद में शाहरुख ने इस बंगले को खरीदा और पहले इसका नाम जन्नत रखा फिर साल 2005 में मन्नत रखा था। मन्नत को लेकर शाहरुख ने यह भी कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए में कितना भी टूट जाऊं लेकिन मन्नत को कभी नहीं बेचुंगा।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Rewind: जब न्यू कमर शाहरुख खान की वजह से सुपरस्टार सलमान खान को धोना पड़ा था 2 फिल्मों से हाथ

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP