Shahrukh Khan Movies: शाहरुख खान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्मे दी हैं। इस साल तो किंग खान ने हिट फिल्मों की हैट्रिक ही बना दी है। शाहरुख खान एक्टिंग के बादशाह, रोमांस के बाजीगर तो हैं ही, लेकिन साथ ही बातों के भी जादूगर हैं। अक्सर इंटरव्यूज में, सोशल मीडिया चैट्स में या फिर मूवी प्रमोशन्स के दौरान, शाहरुख अपनी हाजिरजवाबी से सभी को इम्प्रेस करते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने एक वक्त पर राकेश रोशन को अपनी बातों से कुछ यूं इम्प्रेस किया था कि उन्होंने सलमान खान की जगह शाहरुख को एक नहीं, बल्कि तीन फिल्मों में कास्ट कर लिया था। आज 'बॉलीवुड रिवाइंड' में चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
जब शाहरुख खान ने साइन की फिल्म 'किंग अंकल'
यह उस वक्त की बात है जब राकेश रोशन 'किंग अंकल' नाम की फिल्म बना रहे थे। फिल्म की कास्टिंग चल रही थी। उस वक्त तक सलमान खान बड़े स्टार बन चुके थे और शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। इस फिल्म में छोटे भाई का रोल प्ले करने के लिए एक एक्टर की तलाश की जा रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो राकेश रोशन इस रोल के लिए सलमान खान को लेना चाहते थे। लेकिन तभी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और शाहरुख खान के अच्छे दोस्त विवेक वासवानी ने उन्हें शाहरुख खान का नाम सुझाया। शाहरुख उस वक्त टीवी कर चुके थे और फिल्मों के लिए नया चेहरा थे।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?
पहली मुलाकात में शाहरुख ने राकेश रोशन को किया इंप्रेस
विवेक के कहने पर राकेश रोशन, शाहरुख खान से मिलने के लिए मान गए। शाहरुख खान ने अपनी बातों से पहली ही मुलाकात में राकेश रोशन को इम्प्रेस कर दिया। राकेश रोशन ने उनसे एक ही सवाल किया कि उन्हें फिल्म में क्यों लेना चाहिए? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि किंग खान फिल्म तो ऑलरेडी बिक चुकी है। सलमान खान बड़े स्टार है। ऐसे में सलमान को कास्ट करने के लिए उन्हें एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। लेकिन शाहरुख कम फीस में यह फिल्म कर सकते हैं। फिल्म में इस रोल के लिए सलमान खान को लेने से न तो फिल्म की वैल्यू बढ़ेगी और न ही शाहरुख को लेने से फिल्म की वैल्यू घटेगी। शाहरुख की हाजिरजवाबी ने राकेश रोशन को काफी इम्प्रेस किया। हालांकि, यह बातें विवेक ने ही शाहरुख को समझाई थीं लेकिन शाहरुख ने बातों को इस तरह किया जैसे ये सब बातें वो खुद जानते हों। इसके बाद राकेश रोशन ने 'किंग अंकल' के साथ 'करण अर्जुन' और 'कोयला' में शाहरुख को साइन कर लिया। हालांकि, 'करण अर्जुन' में उनके साथ सलमान भी थे।
यह भी पढ़ें- Dunki Release: जब शाहरुख खान की पार्टी में तापसी पन्नू को होना पड़ा था शर्मिन्दा, जानें दिलचस्प किस्सा
'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों