सलमान खान की फिल्मों में कितना होता है एक्ट्रेसेस का रोल? वॉन्टेड से लेकर रेस तक कुछ ऐसा है हाल

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो गई है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े का किरदार तो आपने देख ही लिया होगा। पर सलमान की फिल्मों में आखिर क्यों एक्ट्रेसेस का रोल कम होता जा रहा है? 

Salman Khan and movies

एक समय था जब फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए सलमान खान से ज्यादा फीस माधुरी दीक्षित को मिली थी। उस समय माधुरी का रोल फिल्म में सलमान से ज्यादा था। अब समय बदल गया है। अब सलमान खान की फिल्मों में एक्ट्रेसेस का रोल सिर्फ लव इंट्रेस्ट तक ही सीमित रह गया है। नहीं-नहीं, मैं सलमान खान की फिल्मों की बुराई नहीं कर रही हूं, यहां तो सिर्फ फैक्ट्स की बात हो रही है। हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। वैसे तो पूजा का रोल फिल्म में ठीक-ठाक है, लेकिन फिर भी यह 'भाई' की फिल्म ही है।

पूजा हेगड़े ने फिल्म रिलीज से पहले कहा था कि उनका रोल फिल्म की कहानी के लिए बहुत जरूरी है। यह कुछ हद तक सही भी है क्योंकि फिल्म में पूजा के आने के बाद ही सलमान की जिंदगी में परिवर्तन आता है, लेकिन फिर भी स्क्रीन टाइम और वेटेज की बात करें, तो भाई की फिल्मों में एक्ट्रेसेस का रोल थोड़ा हल्का होता चला जा रहा है।

सलमान खान की फैन फॉलोइंग किसी से छुपी हुई नहीं है। वो अपनी फिल्मों के स्टार भी होते हैं और फिल्मों के सूत्रधार भी। उनकी फिल्मों में आपको कई सारे एक्टर्स मिल जाएंगे, लेकिन वेटेज सलमान का ही होता है। उनकी पिछली कुछ फिल्मों को देखें तो हमें पता चलेगा कि धीरे-धीरे सलमान की फिल्मों में एक्ट्रेसेस का रोल कम होता चला जा रहा है।

चलिए आज इसी बारे में थोड़ी सी बातें कर लेते हैं। वैसे सलमान की यह फिल्म भी माचो मैन वाली इमेज के साथ ही आई है। पिछले कुछ समय से लगभग एक ही जैसी फिल्मों के साथ सलमान खान आ रहे हैं। स्टोरी में थोड़ा बहुत अंतर होता है, लेकिन गाहे-बगाहे उनकी फिल्मों में एक ही तय फॉर्मेट देखने को मिलता है। सलमान की इमेज शरीफ गुंडे वाली है, फिल्मों में उनके कुछ रिश्तेदार हैं, एक एक्ट्रेस है जिसका रोल स्क्रीन पर 30 मिनट से ज्यादा सिर्फ कुछ ही फिल्मों में हुआ है, कुछ गाने हैं और ढेर सारा एक्शन है।

इसे जरूर पढ़ें- सलमान की ये 10 फिल्में हैं साउथ की रीमेक, अब 'भाईजान' से हैं नई उम्मीदें

चलिए उनकी पिछली कुछ फिल्मों में एक्ट्रेसेस के रोल को थोड़ा एनलाइज कर लेते हैं।

किक

'किक' फिल्म में सलमान खान के एक्शन सीन्स की बहुत तारीफ की गई। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस थीं जिन्होंने सलमान की लव इंट्रेस्ट का रोल निभाया था। वो सलमान को बदलने की कोशिश में टूट जाती हैं और फिर ब्रेकअप कर लेती हैं। इसके बादरणदीप हुड्डाकी एंट्री होती है। बिछड़ने के बाद जब दोनों मिलते हैं, तो भी सलमान जैकलीन का इस्तेमाल ही करते हैं। स्क्रीन प्रेजेंस की बात करें तो जैकलीन से ज्यादा फुटेज रणदीप हुड्डा को मिली है।

salman khan film and jaqcline

रेस 3

इस फिल्म में एक्ट्रेसेस सिर्फ सपोर्टिंग रोल में ही दिखी हैं। जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह फिल्म में ग्लैमर तो लाती हैं, लेकिन कुछ और नहीं। कहानी उनके बिना भी उसी तरह से चल सकती थी जिस तरह से चल रही थी। हालांकि, सभी मेल लीड्स को इस फिल्म में बहुत अच्छा रोल दिया गया है। सलमान खान तो बस फिजिक्स के सभी लॉजिक तोड़ते हुए अपनी इमेज बनाए हुए हैं। बॉबी देओल, अनिल कपूर को भी अच्छा खासा रोल मिला है।

प्रेम रतन धन पायो

सोनम कपूर का स्क्रीन टाइम तो इस फिल्म में ज्यादा है, लेकिन उनका रोल सिर्फ सलमान के लव इंट्रेस्ट का ही है। उन्हें रोमांटिक गानों और कॉमेडी सीन्स के लिए रखा गया है। सलमान खान का डबल रोल और उनके सौतेले भाई का जायदाद हड़पने का प्लान बनाता है। फिल्म की कहानी सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के बिना भी वैसी ही चलती।

बजरंगी भाईजान

सलमान खान और करीना का पेयर फिल्म 'बॉडीगार्ड' में खूब पसंद किया गया था, लेकिन फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में एक्ट्रेस का रोल 30 मिनट से भी कम था। हालांकि, इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा को अच्छा स्क्रीन स्पेस मिला। पर अगर फिल्म में करीना नहीं होतीं, तो भी फिल्म की कहानी पर कोई फर्क पड़ता नहीं।

salman khan and kareena bajrangi bhaijaan

भारत

फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ का रोल पहले प्रियंका चोपड़ा करने वाली थीं और सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, "प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी जो शायद उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती थी।" उस दौरान प्रियंका और निक की शादी होने वाली थी। हालांकि, 'भारत' में कैटरीना का रोल और स्क्रीन टाइम उतना ज्यादा नहीं है। यह कहानी भारत की ही है। उसकी जिंदगी में पार्टीशन के समय से क्या उतार-चढ़ाव आते हैं, इसके बारे में बताया गया है।

वॉन्टेड

वॉन्टेड में सलमान खान एक अंडरकवर पुलिस वाले बने हैं जिन्हें आयशा टाकिया से प्यार हो जाता है। स्टोरी में कई लोग आयशा को परेशान करते हैं और सलमान का काम होता है आयशा को बचाना। स्टोरी में आयशा का किरदार बस है... वो नहीं भी होता तो भी स्टोरी में कोई खास फर्क नहीं पड़ता।

wanted salman khan film

इसे जरूर पढ़ें- ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस है सलमान खान का पहला प्यार

दबंग

सोनाक्षी सिन्हा का डेब्यू इस फिल्म से हुआ था। इस फिल्म में सलमान खान एक दंबग पुलिस वाले होते हैं। चुलबुल पांडे को सोनाक्षी से प्यार हो जाता है और उनकी शादी भी हो जाती है। पर रज्जो का किरदार बस इतना ही है। 'दबंग 1 और 2' दोनों में ही सोनाक्षी को कुछ ज्यादा रोल नहीं मिला है।

dabang sonakshi sinha salman khan

जय हो

सलमान खान ने इस फिल्म के साथ कई एक्टर्स को स्क्रीन पर आने का मौका दिया था। यहां डेजी शाह फीमेल लीड थीं और तबू सलमान की बहन के किरदार में थीं। सलमान तो वैसे भी एक माचो मैन की भूमिका में थे, लेकिन एक्ट्रेसेस का रोल यहां कितना था वो तो आपको फिल्म देखकर समझ आ ही गया होगा।

हम जो कहना चाह रहे हैं, शायद वो आप समझ ही गई होंगी। सलमान की फिल्मों में एक्ट्रेसेस के दमदार रोल को हम जरूर मिस करते हैं। आपकी इस मामले में क्या राय है? हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP