सलमान की ये 10 फिल्में हैं साउथ की रीमेक, अब 'भाईजान' से हैं नई उम्मीदें

सलमान खान की नई फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भी साउथ की एक फिल्म का रीमेक है।
Shruti Dixit

सलमान खान चार साल बाद ईद के दिन अपनी फिल्म रिलीज करने वाले हैं। ऐसा माना जाता है कि ईद पर रिलीज हुई भाई की फिल्म सुपरहिट होती है। 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर भी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ऐसी ही संभावना जताई है। सलमान खान की यह फिल्म साउथ की 'वीरम' फिल्म की रीमेक है। साउथ की फिल्म में अजीत कुमार ने मुख्य किरदार निभाया था। सलमान खान को साउथ रीमेक का स्टार माना जाता है। उनकी कई फिल्में साउथ की रीमेक रही हैं, जिन्होंने ऑडियंस के बीच वाहवाही बटोरी है। 

चलिए आज हम आपको सलमान की 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो साउथ की फिल्मों की रीमेक रही है। 

 

1 किक (Kick)

सलमान खान की यह फिल्म 2009 में आई तेलुगु फिल्म  eponymous 2009 (किक) की रीमेक थी। इस फिल्म के साथ एक्शन कॉमेडी वाली फिल्में बहुत ही ज्यादा फेमस हो गई थीं। सलमान खान की यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंटर हो गई थी। 2014 की यह सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी। 

इसे जरूर पढ़ें- KKBKKJ Movie Trailer: 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर हुआ रिलीज

 

 

10 हर दिल जो प्यार करेगा (Har dil jo pyar karega)

1995 में एक हॉलीवुड फिल्म आई थी जिसका नाम था 'वाइल यू वर स्लीपिंग', इस फिल्म के आधार पर प्रियदर्शन ने 1997 में मलयालम ब्लॉकबस्टर 'चंद्रलेखा' बनाई थी। इसके बाद तेलुगु फिल्म बनी जिसकी कहानी ऐसी ही थी। उसके दो साल बाद साजिद नाडियावाला ने सलमान खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी के साथ 'हर दिल जो प्यार करेगा' फिल्म बनाई। इस फिल्म में शाहरुख खान का गेस्ट अपीयरेंस भी था। 

अब अगर ऐसे में सलमान को रीमेक किंग कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। आपकी इस मामले में क्या राय है? हमें अपने जवाब आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

2 वॉन्टेड (Wanted)

बॉलीवुड की मसाला एक्शन फिल्मों की शुरुआत इस फिल्म को ही माना जाता है। सलमान खान ने शरीफ गुंडे वाला किरदार सबसे पहले इसी फिल्म में निभाया था। उसके बाद से ही मसाला एक्शन फिल्मों का ट्रेंड चल निकला। 'वॉन्टेड' फिल्म तेलुगु सुपरहिट फिल्म 'पोखिरी' का रीमेक थी। 

3 क्योंकी.. (Kyoki)

प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्ट की गई यह मूवी 1986 में आई मलयालम फिल्म 'थलावत्तम' की रीमेक थी। ओरिजनल फिल्म को भी प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को सलमान की सेंसिटिव परफॉर्मेंस के लिए तो सराहा गया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। 

4 बंधन (Bandhan)

1998 में सलमान खान और जैकी श्रॉफ की फिल्म 'बंधन' आई थी। यह तमिल फिल्म 'पंडिथुराई' का रीमेक थी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और सलमान खान का ब्रोमैंस बहुत पसंद किया गया था। 

 

5 रेडी (Ready)

सलमान खान और असिन की फिल्म 'रेडी' 2008 में आई तेलुगु फिल्म 'रेडी' का चौथा रीमेक थी। इसके पहले तमिल और कन्नड़ भाषा में यह बन चुकी थी। 2011 में आई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। लोगों को सलमान खान की कॉमिक टाइमिंग इस फिल्म में पसंद आई थी। 

 

6 बॉडीगार्ड (Bodyguard)

यह एक्शन रोमांटिक फिल्म मलयालम फिल्म 'बॉडीगार्ड' का आधिकारिक रीमेक थी। इस फिल्म में करीना और सलमान की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। यह फिल्म 2011 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी जिसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। 

 

7 बीवी नंबर 1 (Biwi Number 1)

डायरेक्टर डेविड धवन ने 1995 में आई तमिल फिल्म 'सती लीलावती' का रीमेक बनाया था। इसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर और तबू मुख्य किरदार में थे। 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इसे रिलीज किया गया था और यह उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। 

इसे जरूर पढ़ें- ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस है सलमान खान का पहला प्यार 

 

8 जुड़वा (Judwaa)

डेविड धवन और सलमान की जोड़ी ने एक और साउथ की फिल्म का रीमेक बनाया। यह थी 'जुड़वा' जो तेलुगु फिल्म 'हैलो ब्रदर' का रीमेक थी। यह तेलुगु फिल्म खुद जैकी चैन की फिल्म 'ट्विन ड्रैगन्स' से प्रेरित थी। 

9 तेरे नाम (Tere Naam)

सलमान खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक गिनी जाने वाली फिल्म 'तेरे नाम' दरअसल तमिल फिल्म 'सेतु' का रीमेक थी। यह फिल्म अपने इमोशनल सीन्स और कहानी के लिए प्रसिद्ध थी। तमिल फिल्म अपने आप में एक कल्ट क्लासिक के तौर पर देखी जाती है। 

Salman Khan Action movie Bollywood movies Bollywood Actor South Cinema