सलमान खान चार साल बाद ईद के दिन अपनी फिल्म रिलीज करने वाले हैं। ऐसा माना जाता है कि ईद पर रिलीज हुई भाई की फिल्म सुपरहिट होती है। 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर भी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ऐसी ही संभावना जताई है। सलमान खान की यह फिल्म साउथ की 'वीरम' फिल्म की रीमेक है। साउथ की फिल्म में अजीत कुमार ने मुख्य किरदार निभाया था। सलमान खान को साउथ रीमेक का स्टार माना जाता है। उनकी कई फिल्में साउथ की रीमेक रही हैं, जिन्होंने ऑडियंस के बीच वाहवाही बटोरी है।
चलिए आज हम आपको सलमान की 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो साउथ की फिल्मों की रीमेक रही है।