KKBKKJ Movie Trailer: 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release: एक्टर सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। भरपूर एक्शन से भरा ये ट्रेलर काफी खान होने वाला हैं। दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद आने वाली हैं। 

kisi ka bhai kisi ki jaan trailer release

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। भाईजान की फैन फॉलोइंग को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा।

सलमान खान और पूजा हेगड़े एक साथ आएंगे नजर

इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े एक साथ नजर आने वाले हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' इसी महीने ईद के मौके पर 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म के गाने को भी दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया हैं।

अभी तक आ चुके हैं ये गाने

'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म से अभी तक 5 गाने रिलीज हो चुके हैं। इन पांचों गानों को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया हैं। इसमें दो रोमांटिक गाने हैं- नाइयो लगदा और जी रहे थे हम फॉलिंग इन लव। दो अपबीट सॉन्ग हैं- बिल्ली बिल्ली और Yentamma। साथ ही एक Bathukamma सॉन्ग है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को साउथ स्टाइल में देखा जा सकता है। सलमान की बाकी फिल्मों से ये फिल्म काफी अलग होने वाली हैं।

ट्रेलर है खास

ट्रेलर में सलमान खान का भरपूर स्वैग देखने को मिलने वाला है। वहीं पूजा हेगड़े अपने क्यूट और शांत अंदाज में भाई की प्रेमिका का रोल निभा रही हैं। उनके साथ हैं वेंकटेश और भूमिका चावला भी हैं। भाई की पलटन भी बहुत बड़ी है, जो पूजा को पटाने में उनकी मदद करती है। पूजा हेगड़े साउथ इंडियन कल्चर से आती हैं। ऐसे में इस फिल्म में सलमान भी साउथ ट्रेडीशन को फोलो करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें:इस कारण जानी दुश्मन बन बैठे थे ऋषि कपूर और सलमान खान

ईद पर होगी रिलीज

अभी से ही लोगों को यह उम्मीद है कि यह फिल्म हिट होने वाली हैं। सलमान की इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहे थे। चार साल के अंतराल के बाद सलमान खान की यह फिल्म ईद के शुभ मौके पर रिलीज होने के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं।

ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन

एक ट्विटर यूज़र ने राहत की सांस लेते हुए लिखा, “और फाइनली वो दिन आ गया है। किसी का भाई किसी की जान ट्रेलर। वहीं कुछ फैंस ने इस फिल्म को अभी से सुपरस्टार कह दिया हैं। कई फैंल काफीपॉजिटिव रिस्पांस इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर दे रहे हैं।

नेगेटिव रिएक्शन

वही कुछ लोगों ने ट्रेलर देखते ही इस फिल्म को काफी बोरिंग बता दिया हैं। कई लोगों को सलमान की फिल्म का ट्रेलर बेहद ही बेकार लगा हैं। वह अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए बता रहे हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP