3 साल तक चला था सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा का अफेयर, ब्रेकअप पर एक्टर ने कही थी ये बात

सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। बॉलीवुड में दोनों की लव स्टोरी कई दिनों तक काफी सुर्खियों में रही थी।

randeep and sushmita
बॉलीवुड में आए दिन जोड़ियां बनती और बिगड़ती हैं। कुछ कपलकी लव स्टोरी को देखने के बाद ऐसा लगता है कि वह हमेशा साथ रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता। कुछ ऐसी लव स्टोरी रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन की थी। बता दें कि रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन का अफेयर कई साल तक चला था। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते थे, इसके बावजूद सुष्मिता और रणदीप ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया। हालांकि, बाद में रणदीप हुड्डा ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी।

सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद रणदीप हुड्डा का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा था। यही नहीं सुष्मिता सेन भी अपनी लाइफ में काफी बढ़ गई थी। बता दें कि दोनों पहली बार फिल्म कर्मा और होली में साथ काम किया था। उस वक्त रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री में फेम की ओर बढ़ रहे थे। वहीं सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद बैक टू बैक फिल्मों में काम कर रही थी। उन दिनों सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा की लव स्टोरी बी-टाउन में काफी लाइमलाइट में रही थी लेकिन, दोनों रिश्ता किसी मुकाम पर पहुंचने से पहले ही टूट गया था।

3 साल तक एक दूसरे को किया था डेट

sushmita sen affair
रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन पहली बार फिल्म सेट पर मिले थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। इसके बाद दोनों इवेंट में कई बार एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आते थे, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया था। रणदीप हुड्डा ने एक आईबीटाइम्सको दिएइंटरव्यू में सुष्मिता सेन के अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी। ''एक्टर ने बताया कि उनकी लाइफ में सुष्मिता सेन के साथ उनका रिलेशनशिप का एक बड़ा हिस्सा था। इस रिलेशनशिप में उनकी बेटी रैने के साथ भी उनका रिश्ता काफी अच्छा रहा था, जिसे वह काफी मिस करते हैं। इस रिश्ते में कई अप एंड डाउन आए।''

कभी साथ नहीं रहें सुष्मिता और रणदीप

sushmita sen and randeep

रणदीप हुड्डा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते में थे, लेकिन कभी साथ नहीं रहें। मुंबई में वर्सोवा में उनका घर था, जहां वो रहते थे। हालांकि, वह एक्ट्रेस से मिलने उनके घर जाया करते थे। रणदीप हुड्डा ने बताया कि ''रिश्ते में बहुत चीजें गलत हो जाती हैं। अगर आपके रिश्ते में स्ट्रांग कमिटमेंट या शादीशुदा नहीं है तो आप आगे बढ़ सकते हैं। एक्टर ने बताया कि इस रिलेशनशिप में उन्हें खूब लाइमलाइट मिली थी, लेकिन वह स्टार नहीं थे। ऐसे में ब्रेकअप सबसे अच्छी बात हुई, जिसके बाद अपनी जिंदगी में खुद के लिए समय बिताना कितना जरूरी है यह एहसास हुआ।'' वहीं ब्रेकअप के बाद रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन को कभी एक साथ नहीं देखा गया। यही नहीं एक बार दुबई एक इवेंट में दोनों का साथ देखा गया था, लेकिन इस दौरान सुष्मिता और रणदीप एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आए थे।

कई सेलेब्स से जुड़ चुका है सुष्मिता सेन का नाम

miss world sushmita sen

बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि बिजनेस मैन और स्पोर्ट्स पर्सन को भी सुष्मिता सेन डेट कर चुकी हैं। जिसमें वसीम अकरम, शब्बीर भाटिया, डायरेक्टर मुद्स्सर अजीज, जैसे कई लोग शामिल हैं। हालांकि, सुष्मिता सेन ने किसी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया। फिलहाल एक्ट्रेस रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। यही नहीं सुष्मिता सेन के इंस्टाग्राम पर अक्सर ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और अपनी बेटियों के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं।

उम्मीद है कि सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP