
'बिग बॉस 19' में कई कंटेस्टेंट्स काफी चर्चा में रहे थे। इनमें से एक सीजन की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर भी थीं। मालती चहर ने घर के अंदर आने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे, जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने अमाल मलिक के बारे में भी कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिन्हें सुनने के बाद सभी को ऐसा लगा कि वो और अमाल पहले एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी इस तरह की रील्स वायरल होने लगी। यहां तक कि सीजन खत्म होने के बाद भी दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में है। अब मालती चहर ने उनके और अमाल के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है और पूरा सच बताया है। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
Let’s clear this once and for all.⁰Amaal and I had no relationship or any kind of “ship.” He asked for my number, and we met only once. We talked and shared some personal information. After that, we were in touch over the phone. That’s it! there was nothing else between us.
— Malti Chahar🇮🇳 (@ChaharMalti) December 30, 2025
On…
मालती चहर और अमाल मलिक के रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। मालती ने घर में अमाल मलिक संग लड़ाई के बीच में कुछ ऐसे स्टेटमेंट दिए थे, जिनके बाद कहा जाने लगा कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब मालती ने इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, "मैं इस बात को एक बार और हमेशा के लिए साफ कर देती हूं। अमाल और मेरे बीच में न कोई रिश्ता और नही कोई 'शिप' था। हम बस एक बार मिले थे और उसने मेरा नंबर मांगा था। हमने बातें की थीं और कुछ पर्सनल जानकारी शेयर की थी। इसके बाद हम फोन पर टच में थे। बस इतना ही, और कुछ नहीं था। जब मैंने शो में कहा था कि हम बाहर की बातें नहीं करेंगे, तो मेरा मतलब था कि मैं उसकी पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करुंगी। ये बहुत गलत है कि अमाल ने शो में ऐसा नैरेटिव बनाया कि मैं उसे इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही थी और उसने मेरे बारे में कई अपमानजनक बातें भी कहीं, जो मैंने भी बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ही देखीं। हां, उसने शो से पहले और शो के दौरान कई बार अपनी मेंटल हेल्थ का जिक्र किया था। इसी वजह से मैं उसके लिए हमदर्दी रखती थी और उस समय उसकी मदद करने की कोशिश कर रही थी ताकि उसे बाद में पछतावा न हो, लेकिन अब तो मुझे ही पछतावा हो रहा है। बस इतना ही है और कुछ भी नहीं है। मेरे नाम उसके साथ मत जोड़िए, मुझे अब अकेला छोड़ दीजिए, धन्यवाद।"
View this post on Instagram
मालती चहर और अमाल मलिक के बीच घर में हुई एक लड़ाई के दौरान कई ऐसी बातें सामने आई थीं, जिसने लोगों को दोनों के रिश्ते के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया था। मालती ने अमाल से कहा था कि उनके पापा तक को दोनों के रिश्ते के बारे में पता है वो कैमरे पर झूठ बोल रहे हैं और वो अभी पूरा सच बता सकती हैं। इसके अलावा भी घर में कुछ मौकों पर मालती ने घुमा-फिराकर दोनों के रिश्ते का जिक्र किया और इसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच कोई रिश्ता रहा है हालांकि, मालती ने अपने स्टेटमेंट से अब इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
बिग बॉस के घर में कई सदस्यों की दोस्ती और झगड़े चर्चे में रहे थे। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स शो के बाद भी इससे जुड़ी बातों को लेकर चर्चा में हैं, तो वहीं कुछ अब इन बातों से दूर हो चुके हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Amaal Mallik, Malti Chahar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।