herzindagi
randeep hooda main

मायावति को लेकर रणदीप हुड्डा की टिप्पणी पर हुआ विवाद, आखिर क्यों किया जाता है महिलाओं को लेकर ऐसा मज़ाक

रणदीप हुड्डा का मायावति को लेकर दिया गया बयान असल में कई सवाल छोड़ जाता है और ये बताता है कि पुरुषों के लिए महिलाओं पर जोक करना कितना आसान है। 
Editorial
Updated:- 2021-05-29, 12:04 IST

कहते हैं कि एक बार अगर किसी इंसान के मुंह से कोई बात निकल गई तो उसे वापस नहीं लिया जा सकता। ये सही भी है, अगर हमने किसी के बारे में कुछ गलत बोला है तो ये भी हो सकता है कि वो इंसान इसे जिंदगी भर याद रखे। सोशल मीडिया के जमाने में हमने ये बात सच होती देख ली है कि यकीनन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके सालों पुराने वीडियोज ट्रेंड करते हैं और उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। यही हाल रणदीप हुड्डा का भी हुआ है।

एक्टर रणदीप हुड्डा को यूनाइटेड नेशन कन्वेंशन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ माइग्रेटोरी स्पीसीज ऑफ वाइल्ड एनिमल्स (CMS) के ब्रांड अम्बैसेडर के पद से इसलिए हटा दिया गया है क्योंकि 2012 का उनका एक वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो में रणदीप हुड्डा बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

2012 की इस 43 सेकंड की क्लिप में अश्लील जोक कहते हुए रणदीप हुड्डा ने जिस तरह की टिप्पणी की थी वो किसी भी महिला के लिए गलत थी। रणदीप हुड्डा को ब्रांड अमबैसेडर के पद से हटाने का नोटिस CMS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिया था। रणदीप हुड्डा को फरवरी 2020 में CMS का अम्बैसेडर बनाया गया था।

जब से ये स्टेटमेंट और वीडियो सामने आया है ट्विटर पर वो ट्रेंड करने लगे हैं और इसके कारण उन्हें कई लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ रहा है। ट्विटर पर #ArrestRandeepHooda भी ट्रेंड कर रहा है।

More For You

इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड स्टार्स और उनका काबिले तारीफ transformation

कई एक्टर्स ने किया रणदीप हुड्डा के कमेंट का विरोध-

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद कई एक्टर्स भी सामने आए हैं। एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने रणदीप हुड्डा के इस कमेंट को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि, 'ये जोक मू्र्ख, सेक्सिस्ट और टेस्टलेस है।' इतना ही नहीं उन्होंने आगे इस बारे में बात करते हुए एक और ट्वीट की है, 'और हां ये जातिवादी भी है। साथ ही कृप्या बताएं कि आप सिर्फ महिलाओं को ही पुरुषों से माफी मांगने के लिए कहते हैं जब्कि आप सेक्सिज्म को बढ़ावा देते हैं।'

richa randeep roq

रणदीप हुड्डा का ये वीडियो कई सवालों को जन्म देता है। ये बताता है कि आखिर कैसे किसी भी इंसान के लिए किसी महिला पर टिप्पणी करना आसान और आम माना जाता है जो बिलकुल गलत है। रणदीप हुड्डा का ये बयान कि उनके लिए किसी भी महिला को लेकर मज़ाक करना बहुत ही आसान है।

पुरुषों के लिए इतना आसान क्यों है महिलाओं पर जोक बनाना?

ये सवाल शायद कई लोगों ने नजरअंदाज़ किया है, लेकिन वाकई पुरुषों के लिए इतना आसान होता है कि वो महिलाओं के बारे में कुछ भी कह दें और इसे मज़ाकिया तौर पर लिया जाए। आपको शायद याद होगा कि कुछ समय पहले सांसद आज़म खान ने जया प्रदा की पैंटी से लेकर संसद की स्पीकर की आंखों तक पर कमेंट कर दिया था। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर जाकर महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां की थीं। ऐसे कई उदाहरण हमें आए दिन देखने को मिलते हैं।

सेलेब्स की छोड़िए आपके घर के आस-पास यहां तक कि घर के अंदर भी पुरुषों के मुंह से कितनी ही बार ऐसे कमेंट्स सुने होंगे। महिलाओं के कपड़ों, चाल-ढाल, शरीर, बनावट आदि सबपर न जाने क्या-क्या कहा जाता है। लोगों का सबसे फेवरेट डायलॉग ही होता है, 'हमने चूड़ियां नहीं पहन रखीं'। तो क्या इसे माना जाए कि महिलाओं की चूड़ियों को उनकी कमजोरी की निशानी मान बैठे हैं लोग? अगर ऐसा होता तो पुराणों में राक्षस महिषासुर को मारने के लिए भला दुर्गा शक्ति को क्यों आना पड़ता?

randeep hooda mayawati

इसे जरूर पढ़ें- कथक डांसर मंजरी चतुर्वेदी कोरोना काल में बनीं गरीब कलाकरों की उम्मीद की किरण

एक बात को साफ है कि जिस तरह का कमेंट रणदीप हुड्डा ने किया था वो सही नहीं है। पर ये सिर्फ रणदीप हु्ड्डा की बात नहीं है बल्कि उन सभी पुरुषों की बात है जो अपनी गालियों से लेकर अपने चुटकुलों तक में महिलाओं को निशाना बनाते हैं।

उम्मीद है कि कोई तो ऐसा दिन आएगा जब इस तरह की बयानबाज़ी को लेकर कुछ ठोस कानून बनाए जाएंगे और साथ ही ऐसा बोलने वाले को खुद उसकी गलती का अहसास होगा।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।