शाहरुख खान से शादी के बाद गौरी कैसे बनीं प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर, जानें दिलचस्प कहानी

गौरी खान को लोग सिर्फ शाहरुख खान की पत्नी के तौर पर ही नहीं जानते हैं। वह स्मार्ट और सफल फिल्म मेकर और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें।

 
How does gauri khan became an interior designer

गौरी खान को आप किस तरह से जानते हैं? शाहरुख खान की पत्नी, आर्यन, सुहाना और आबराम की मां या एक सफर बिजनेस वुमन? गौरी की पर्सनैलिटी के कई गुण हैं जिन्हें लोग सिर्फ स्टार वाइफ होने के कारण शायद देख नहीं पाते। अगर हम देश के सफल इंटीरियर डिजाइनर्स की लिस्ट निकालें, तो गौरी खान का नाम भी एक होगा। इतना ही नहीं, अगर हम देश के सबसे सफल फिल्म प्रोड्यूसर्स का नाम निकालें, तो भी गौरी खान का नाम आएगा।

दिल्ली में पली-बढ़ी गौरी ने शाहरुख को 14 साल की उम्र से ही डेट करना शुरू किया था। हां, परिवार की नामंजूरी थी, लेकिन गौरी और शाहरुख का रिश्ता बहुत सी कठिनाइयों के बाद भी टिका रहा और अब इतने सालों बाद भी मजबूत है।

शाहरुख खान का स्टारडम बहुत ज्यादा है और वह देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय ब्रांड अम्बैसेडर भी माना जा सकता है। पर फिर भी गौरी खान ने अपने काम को लेकर अपनी अलग पहचान बनाई है। गौरी ने कभी इंटीरियर डिजाइनिंग या फिल्म मेकिंग का कोर्स नहीं किया, बल्कि गौरी ने तो अपने टैलेंट के बल पर अपने करियर को संवारा है। आज हम उनके करियर की स्टोरी ही आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।

गौरी खान के सफल फिल्म प्रोड्यूसर बनने की कहानी

इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस में आने से पहले ही गौरी खान फिल्म प्रोड्यूसर बन चुकी थीं। 2002 में गौरी और शाहरुख ने मिलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट शुरू की थी। यह कंपनी ना सिर्फ फिल्म ग्राफिक्स पर काम करती है, बल्कि फिल्मों के प्रोडक्शन की छोटी से छोटी डिटेल का भी ध्यान रखती है।

gauri khan and her career journey

गौरी शाहरुख के साथ सेट्स पर भी जाती थीं और फिल्म की बारीकियों को समझती थीं। उन्होंने फिल्मी बिजनेस में ध्यान देना शुरू किया और धीरे-धीरे गौरी ने सुपर हिट फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया। 'ओम शांति ओम, मैं हूं ना, स्टूडेंट ऑफ द इयर, हैप्पी न्यू इयर, डियर जिंदगी' से लेकर हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'जवान' तक सभी गौरी खान के प्रोडक्शन तले बनी हैं। उनके द्वारा प्रोड्यूज की गई फिल्म 'माय नेम इज खान' को क्रिटिक्स रेटिंग भी बहुत अच्छी मिली है।

गौरी खान के इंटीरियर डिजाइनर बनने की कहानी

शाहरुख खान ने 2001 में मन्नत को खरीदा था। उस वक्त 13.01 करोड़ रुपये चुकाकर बॉलीवुड के बादशाह ने अपनी जगह बनाई थी। 2001 तक शाहरुख खान ने खुद को बॉलीवुड का सफल एक्टर बना लिया था, लेकिन उस वक्त भी इस घर को डिजाइन करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे।

शाहरुख ने ताज होटल मुंबई में एक प्रेस मीट के दौरान दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने मन्नत खरीदा तब वो लोग एक डिजाइनर के पास गए जो घर को डिजाइन करने का कॉस्ट बता रहा था। उस वक्त उन्हें जो लंच सर्व किया गया वह शाहरुख की मासिक सैलरी से ज्यादा था।

journey of gauri khan

शाहरुख खान ने गौरी से कहा कि यहां तो बहुत पैसा लगेगा इसलिए उन्हें ही घर को डिजाइन करना चाहिए क्योंकि उनके पास थोड़ा सा आर्टिस्टिक टैलेंट है। गौरी खान ने NIFT से फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा भी किया था और इस तरह से हुई मन्नत को डिजाइन करने की शुरुआत।

शाहरुख ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि वो दोनों ही जितना भी पैसा साल दर साल बचाते थे उसे सेव कर घर को सजाने की कवायत शुरू कर देते थे। ऐसे ही वो दोनों एक बार साउथ अफ्रीका गए थे और उनके पास बहुत कम पैसे थे और उन्होंने सोफा सेट के लिए वहां से लेदर खरीद लिया था। उस वक्त जब भी वो लोग विदेश जाते तब पैसा बचाकर सिर्फ घर को सजाने का सामान लेकर आते थे। ऐसे ही धीरे-धीरे कर गौरी खान ने इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना हाथ आजमाया।

इसे जरूर पढ़ें- Shah Rukh Khan की फिल्मों को फ्लॉप होते हुए क्यों देखना चाहती थीं Gauri Khan? जानें दिलचस्प किस्सा

साल 2010 में गौरी ने प्रोफेशनली अपनी सहेली सुजैन खान के साथ मिलकर इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू किया। उसी साल उन्हें वडोदरा का एक इंटीरियर डिजाइनिंग प्रोजेक्ट मिला और उसके बाद उन्होंने पलट कर नहीं देखा।

2011 में शाहरुख और गौरी ने चारकोल प्रोजेक्ट फाउंडेशन की शुरुआत की और 2017 में गौरी ने अपना खुद का डिजाइन स्टूडियो गौरी खान डिजाइन्स खोल लिया।

गौरी एक साथ कई बिजनेस चलाती हैं और बतौर पत्नी और मां भी अपने रोल को बखूबी निभाती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP