Shah Rukh Khan की फिल्मों को फ्लॉप होते हुए क्यों देखना चाहती थीं Gauri Khan? जानें दिलचस्प किस्सा

शाहरुख-गौरी की जोड़ी सालों से फैंस को कपल गोल्स दे रही है। गौरी खान का एक इंटरव्यू इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख की फिल्मों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करती हुई नजर आ रही हैं।

srk and gauri khan vriral interview

शाहरुख खान फिल्मी परदे पर तो रोमांस के बादशाह हैं, लेकिन उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी भी कम खूबसूरत नहीं है। वह कई बार इंटरव्यूज के दौरान इन बातों का जिक्र कर चुके हैं कि उनका पहला क्रश, पहली गर्लफ्रेंड गौरी ही थीं और उन्होंने मन में यह ठान लिया था वह गौरी को अपना हमसफर बना कर रहेंगे। कई सारी मुश्किलों को पार करते हुए दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। जब शाहरुख और गौरी की शादी हुई थी, उस वक्त शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। उस स्ट्रगल से लेकर आज इंडस्ट्री के मेगा स्टार बनने तक का सफर, गौरी ने शाहरुख के साथ तय किया है।

गौरी खान का एक इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख की फिल्मों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करती हुई नजर आ रही हैं। इस इंटरव्यू में गौरी ने बताया है कि वह शुरुआत में शाहरुख की फिल्मों को फ्लॉप होते हुए देखना चाहती थीं। लेकिन आखिर ऐसा क्यों था? चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

गौरी खान ने शाहरुख खान के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

srk and gauri love story

गौरी खान का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। यह इंटरव्यू उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला को दिया था। जब गौरी से मुंबई में उनके और शाहरुख के शुरुआती वक्त के बारे में सवाल किया गया और किस तरह गौरी ने शुरू के समय में शाहरुख का साथ दिया, इस पर बात की तो जवाब में गौरी ने कहा कि 'मैं उनके मुंबई आने से खुश नहीं थी। असल में मेरे लिए यह सब काफी नया था। मुझे पता ही नहीं चला कि कब वह स्टार बन गए। यहां आना, फिल्में करना और बाकी सारी चीजें मेरे लिए एकदम नई और अलग थी। सच तो यह है कि शुरू में मैं चाहती थी कि शाहरुख (शाहरुख- गौरी लव स्टोरी) की फिल्में न चलें बल्कि उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाएं। मुझे ऐसा लगता था कि अगर उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाएंगी तो हम वापिस दिल्ली लौट जाएंगे। दरअसल, उस वक्त मैं सिर्फ 21 साल की थी और उस उम्र में आप चीजों को इतना सही से नहीं समझ पाते हैं।'

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?

शाहरुख खान की लाइफ जर्नी

srk gauri love

इस इंटरव्यू में गौरी ने इस बात का भी जिक्र किया कि शाहरुख खान बहुत महत्वाकांक्षी हैं। वह सपने देखने से नहीं डरते थे। स्कूल से लेकर कॉलेज तक, वह पढाई, स्पोर्ट्स सब में वह अव्वल रहें हैं। गौरी का मानना है कि शाहरुख खान जिस भी चीज को छू देते हैं, वह सोने की हो जाती है। शाहरुख को पाकर वह खुद को लकी समझती हैं।

यह भी पढ़ें- जानें शाहरुख खान और गौरी के 34 साल पुराने प्यार भरे किस्से

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP