herzindagi
pregnancy announcements made by celebs

क्रिएटिव अंदाज में गौहर-जैद ने दी अपने पेरेंट्स बनने की खबर, इसी तरह कई अन्य स्टार्स ने भी शेयर की थी गुड न्यूज़

हाल ही में गौहर खान और जैद दरबार ने बताया कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 11:35 IST

आलिया-रणबीर और बिपाशा-करण के बाद अब एक और फेमस एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर कर दी है। कई फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस बिग बॉस भी जीत चुकी है। आप सोच रहे होंगे की हम किसके बारे में बात कर रहे हैं।

बता दें की बीते दिन गौहर खान ने यह खुशखबरी दी है। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर बहुत यूनिक तरीके से बताया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। आइए हम भी जानते हैं गौहर खान ने अपने फैंस को यह न्यूज कैसे दी। साथ ही बात करेंगे कुछ और ऐसे फेमस कपल की जिन्होंने बहुत यूनिक तरीके से अपने पेरेंट्स बनने की न्यूज साझा की थी।

गौहर खान ने दी गुड न्यूज (Gauahar Khan Announce Pregnancy)

View this post on Instagram

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

गौहर खान और जैद दरबारने अपने शादी के डिजिटल कार्ड की तरह प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट भी बहुत अनोखे अंदाज में की है। कपल ने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया कि वो जल्द ही 2 से 3 हो जाएंगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके अलावा फैंस के साथ-साथ नेहा कक्कड़, कृति खरबंदा और अनन्या पांडे जैसे तमाम स्टार्स दोनों को लगातार बधाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःआलिया भट्ट-रणबीर कपूर बने पेरेंट्स, घर में आई नन्ही परी

आलिया-रणबीर

alia ranbir announced pregnancy

इसी साल आलिया और रणबीर ने भी बहुत ही प्यारे अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दोनों ने घोषणा करने के लिए सोनोग्राफी की तस्वीर को चुना जो काफी यूनिक था। यही कारण था कि कुछ समय के लिए लोगों को उनके पोस्ट पर विश्वास भी नहीं हुआ था। इस फोटो के साथ-साथ उन्होंने शेर-शेरनी और उनके बच्चे की तस्वीर भी शेयर की थी।

मीरा-शाहिद

mira rajput pragnancy announcment

अप्रैल 2018 में मीरा-शाहिद ने भी एक बहुत ही प्यारे पोस्ट के जरिए बताया कि एक बार फिर पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस पोस्ट में मीशा कपूर को बड़ी बहन के रूप में दिखाया गया है जो फैंस को भी काफी क्यूट लगा था।

सोनम कपूर का अंदाज भी था बेहद अनोखा

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

सोनम कपूर ने यूं तो अपने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की 2 तस्वीरें पोस्ट करके ही अनाउंसमेंट की थी लेकिन उनके कैप्शन ने सभी को अपनी और आकर्षित कर लिया था। उन्होंने लिखा था, "चार हाथ, हम जितना बेहतर कर सकते हैं, आपको बढ़ाने के लिए। दो दिल, वह हर कदम पर आपके साथ तालमेल बिठाएंगे। एक परिवार, जो आपको प्यार और समर्थन देगा। हम आपका स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।"

भारती सिंह का अंदाज देख हंस उठेंगे आप

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया किसी भी चीज में कॉमेडी ढूंढ ही लेते हैं। कंटेंट बनाना है और अपने फैंस को कैसे खुश करना है यह बात दोनों बखूबी जानते हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी भारती ने बहुत अनोखे अंदाज में शेयर की थी।

इसे भी पढ़ेंः शादी के बाद लड़की को कैसे रहना चाहिए इसका तरीका सिखा रही हैं गौहर खान

गौहर खान को लगातार फैंस और फ्रेंड्स बधाईयां दे रहे हैं। आपको इस गुड न्यूज के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।