Birthday Special: शादी के बाद लड़की को कैसे रहना चाहिए इसका तरीका सिखा रही हैं गौहर खान

गौहर खान ने पिछले कुछ समय में जिस तरह ट्रोल्स को जवाब दिया है और अपनी बात सामने रखी है वो बताता है कि वो क्यों सोशल मीडिया क्वीन हैं। 

how gauhar khan is a queen

गौहर खान पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। वो सिर्फ इसलिए चर्चा में नहीं हैं क्योंकि उनकी शादी हुई है और वो बिग बॉस सीजन 7 की विजेता हैं बल्कि उनकी लोकप्रियता का एक कारण उनकी बेबाकी और अनोखा अंदाज़ भी है। गौहर खान की शादी ज़ैद दरबार से हुई है और 25 दिसंबर 2020 को हुई इस शादी में जाने-माने सेलेब्स आए थे और शादी के बाद से ही गौहर खान ट्रोल्स का निशाना भी बनी हुई हैं। 23 अगस्त 1983 को जन्मी गौहर खान के जन्मदिन के मौके पर हम कुछ बातें उनकी जिंदगी के बारे में करेंगे।

हिंदुस्तान में जैसे ही किसी लड़की की शादी होती है उससे कुछ अलग ही उम्मीदें लगा ली जाती हैं और सोचा जाता है कि वो एक तय नियम के अनुसार ही चलेगी। ऐसा गौहर के साथ भी हुआ और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। गौहर खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और वो ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

gauhar khana and trollers

ट्रोलर्स को इस तरह जवाब देती हैं गौहर-

गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने उन सवालों के जवाब दिए थे जो आमतौर पर एक शादीशुदा महिला से पूछे जाते हैं।

सवाल 1- 'आपके बच्चे कब होंगे?'

जवाब- 'जब अल्लाह चाहे।'

सवाल 2- 'आप अपने ससुराल वालों के साथ क्यों नहीं रहतीं?'

जवाब- 'ये मेरा और मेरे पति का फैसला है। हम वो चीज़ें चुनते हैं जो हमें ठीक लगें और सूट करें।'

सवाल 3- 'आप शादी के बाद से लगातार काम क्यों कर रही हैं?'

जवाब- 'मैं पिछले 20 सालों से काम कर रही हूं और 80 साल की होने तक करती रहूंगी।'

इसे जरूर पढ़ें- एक-दूजे के हुए गौहर खान और जैद दरबार, देखिए शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें

'जियो और जीने दो' के नारे के साथ गौहर खान ने हमेशा ये बताने की कोशिश की है कि शादी का मतलब रुक जाना नहीं होता है। शादी के बाद भी गौहर खान अपने पहले के असाइनमेंट पर काम कर रही हैं और हर लड़की को इसी तरह अपने करियर पर भी फोकस करना चाहिए। शादी का मतलब ये नहीं होता कि लड़कियों को सब कुछ छोड़कर घर बैठ जाना चाहिए और यही बात गौहर ने बखूबी समझाई है।

गौहर खान ने एज गैप को लेकर कही थी दो टूक बातें-

गौहर खान उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्हें लगातार ट्रोल किया जाता रहा है। पहले 'बिग बॉस 7' के कारण, फिर कुशाल टंडन से ब्रेकअप के कारण, गौहर का ध्यान ट्रोलर्स पर कभी नहीं जाता है और अगर वो ध्यान देती भी हैं तो ट्रोलर्स को काफी कड़ी भाषा में समझा देती हैं।

पर कुछ समय पहले जब गौहर और जै़द दरबार की शादी नहीं हुई थी तब एक पत्रिका ने गौहर और ज़ैद के बीच के अंतर को 12 साल का बताया था। गौहर ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमने डेट करना शुरू ही किया था और एक साथ तस्वीरें आने लगी थीं। एक आर्टिकल ने कुछ अजीब सा नंबर छाप दिया और कहा कि हमारे बीच में 12 सालों का अंतर है। मैंने उस रिपोर्टर को कॉल किया और कहा कि अगर आपको लिखना ही है तो आप पूछ लो ना कि कितना एज गैप है। सही नंबर लिख दो तो क्या फर्क पड़ जाएगा। पर एक बार ये फैल गया तो फैल गया, इसका असर हम पर नहीं पड़ा, लेकिन हर आर्टिकल में था कि गौहर अपने से 12 साल छोटे लड़के से शादी कर रही हैं।'

'हमारे बीच का एज गैप 6-6.5 साल का है और मुझे लगता है कि नंबर 6,7,14 कुछ भी हो इससे क्या फर्क पड़ता है? अगर एक पुरुष को ये हक है कि वो अपने से 14-15 साल छोटी लड़की से शादी कर ले तो फिर महिला को क्यों नहीं? ऐसे में महिला पर सवाल क्यों उठाए जाते हैं? क्या ये सेक्सिस्म नहीं है?'

एज गैप को लेकर इस तरह की बातें अक्सर उठती रहती हैं और गौहर के इस रिप्लाई ने साबित कर दिया है कि वो किसी भी ट्रोलर या फिर समाज की बंदिशों के आगे झुकने वालों में से नहीं हैं। वो बराबरी का हक चाहती हैं और बराबरी का हक देती भी हैं।

gauhar khan and trolls

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस ने बदली थी गौहर खान की तकदीर पहले फटी हुई ड्रेस में भी करनी पड़ी थी रैंप वॉक

गौहर ने दिया था ट्रोलर्स को महिलाओं की जगह का सबक-

गौहर ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो ज़ैद के पैरों के पास लेटी हुई थीं। उस समय एक ट्रोलर ने कमेंट किया था कि, 'यही इस्लाम है जहां महिला पुरुष के पैरों के पास रहती है।'

गौहर ने उस इंसान को भी सधे हुए शब्दों में जवाब दिया था कि, 'नहीं लूजर, इसे आराम, दोस्ती, प्यार और साझेदारी कहते हैं। इस्लाम में महिलाओं को किसी के नीचे या ऊपर नहीं रखा गया बल्कि पुरुष के साथ चलने की बात कही गई है ताकि वो उसके दिल के पास रह सके। पहले सीधे और समझो फिर कुछ कहो।'

इसके बाद गौहर ने उस ट्रोल को ब्लॉक भी कर दिया था।

पाकिस्तानी कहे जाने पर दिया था करारा जवाब-

बात 2017 की है जब ICC Champions Trophy 2017 के टूर्नामेंट में भारत को जीत हासिल हुई थी और पाकिस्तान की हार हुई थी। इस दौरान गौहर ने एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो अपने नए जैकेट की तारीफ कर रही थीं। उस फोटो के साथ एक यूजर ने कमेंट किया था कि, 'आपकी टीम हार गई तो आपको दुख हो रहा होगा, लेकिन कोई बात नहीं अगली बार मौका मिलेगा।' गौहर ने इस कमेंट को आड़े हाथों लिया और जवाब दिया, 'मेरा देश तो भारत है पर मुझे लगता है कि तुम दूसरे ग्रह से हो। मैं हर देश को प्यार करती हूं और सभी धर्मों का आदर करती हूं, लेकिन तुम्हारे जैसे छोटी सोच वाले लोग ये नहीं समझेंगे। मैं तुम्हारे जैसे लोगों के लिए प्रार्थना करूंगी।'

gauhar khan perfect reply to trolls

गौहर ने हमेशा से ही अपनी सोच को खुला रखा है और लगातार अपने करियर पर भी फोकस करती रहती हैं। गौहर ये बताती हैं कि कभी भी पीछे हटने का मतलब हार जाना नहीं होता और वो पूरी ताकत से आगे बढ़ने और अपने दिल की सुनने की सलाह भी देती हैं। उनके जन्मदिन पर हम उन्हें बधाई देते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP