herzindagi
gauahar khan and zaid darbar see wedding pic

एक-दूजे के हुए गौहर खान और जैद दरबार, देखिए शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें

एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार शादी के बंधन में बंध गए हैं। आप भी देखें उनके शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें। 
Editorial
Updated:- 2020-12-26, 12:02 IST

जब पूरा देश 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार माना रहा था, तब बॉलीवुड की एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी गौहर खान शादी में बंधन में बंध रही थी। गौहर खान ने प्रसिद्ध संगीतकार इस्‍माइल दरबार के बेटे और कॉरियोग्राफर जैद दरबार से निकाह किया। इन दोनों की शादी शुक्रवार को मुंबई के एक पॉश होटल में हुआ, जहां दोनों के परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। शादी के बाद दोनों ने ही मीडिया से भी बात की और अपने शादी के बारे में मीडिया के बारे में बताया। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौहर और जैद की शादी की फंक्शन सोमवार 21 दिसंबर से ही शुरू हो गए थे। चिक्सा सेरेमनी और फिर बाद में मेहंदी और हल्दी के फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। इस शादी में जहां दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे थे, वहीं शादी के बाद रिसेप्शन में कई हस्तियां भी नज़र आए। शादी और रिसेप्शन की तस्‍वीरों में न्‍यूली वेडिंग कपल्स बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zaid Darbar (@zaid_darbar)

 

गौहर खान ने निकाह में आइवरी कलर की शरारा कुर्ता पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी, तो वहीं जैद आइवरी कलर के कुर्ता में बेहद ही स्मार्ट लग रहे थे। वहीं शादी के बाद रिसेप्शन में दोनों ने ही अलग-अलग ड्रेस में नज़र आए। जहां जौहर खान ने मैरून और गोल्डन कलर का ड्रेस पहना था, तो वहीं जैद ने ब्लैक कलर का शेरवानी पहना हुआ था।

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस ने बदली थी गौहर खान की तकदीर पहले फटी हुई ड्रेस में भी करनी पड़ी थी रैंप वॉक

gauahar khan and zaid darbar see wedding inside photo inside

शादी के बाद रिसेप्शन में भी कई हस्तियां भी नज़र आएं। प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी गौहर और जैद के रिसेप्शन में नज़र आए। इस रिसेप्शन में मनीष मल्होत्रा ब्लैक सूट में बेहद ही स्टाइलिश लग रहे हैं। तस्वीर में मनीष मल्होत्रा, गौहर खान के साथ जैद को भी आप देख सकते हैं। वहीं इस तस्वीर में बिज़नस वीमेन उषा एस. काकडे और उनकी बेटी भी मौजूद थी।

 

gauahar khan and zaid darbar see wedding inside photo inside

इस रिसेप्शन में जहां मनीष मल्होत्रा नज़र आए, वहीं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली भी नज़र आए। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि संजय लीला भंसाली और संगीतकार इस्‍माइल दरबार के साथ है। इस फोटो में इन दोनों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मैजूद है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि भंसाली और इस्‍माइल दरबार की जोड़ी ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में एक से बढ़कर फेमस गाने में एक साथ काम किए थे।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝓢𝓲𝓷𝓸𝓷𝓮𝓻𝓻𝔂🌼 (@gauaharkhan_love_)

एक अन्य वीडियो में गौहर खान शादी के लिए खुद जैद दरबार का मेकअप करते हुए देखी गई, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस विडियो में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Celebrity Weddings 2020: इस साल इन सेलिब्रिटीज ने लिए सात फेरे

gauahar khan and zaid darbar see wedding inside photo inside

वहीं रिसेप्शन में जैद दरबार के माता-पिता और भाई मौजद थे। जहां इस्माइल दरबार वाइट ड्रेस में और उनके भाई ब्लैक और मां ग्रीन और ऑरेंज ड्रेस में नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में तीनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। 

 

gauahar khan and zaid darbar see wedding inside photo inside

एक अन्य तस्वीर में गौहर की बड़ी बहन भी मौजूद हैं। निकाह में अपनी बड़ी बहन और एक्ट्रेस निगार खान के साथ गौहर खान और जैद दरबार को आप इस तस्वीर में देख सकतें हैं। इस तस्वीर में तीनों ही आइवरी कलर ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं एक अन्य वीडियो में मीडिया से बात करते हुए देखें गए। मीडिया के बीच गौहर खान और जैद दरबार कुछ मिनट के लिए डांस करते हुए भी देखे गए। एक अन्य तस्वीर में गौहर खान मीडिया वालों को निकाह की मिठाई भी खिलाते हुए देखी गई।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit:(@viralbhayani,youtube,gauaharkhan_love_) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।