वर्ष 2020 दुनिया के हर देश के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। कोविड-19 संक्रमण से उबरने की इस जंग में भारत ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां इन कठिन परिस्थितियों में चारों ओर नकारात्मकता फैली नजर आई वहीं खुशियों की कुछ किरणों ने सकारात्मकता के रंग भी बिखेरे।
भरे लॉकडाउन से लेकर अनलॉक की प्रक्रिया तक में भारत में कई शादियां हुई। सभी शादियों में सरकारी नियम-कायदों को फॉलो किया गया। कुछ सेलिब्रिटीज ने भी इस वर्ष शादी की और अपनी शादी से सभी को संदेश दिया कि कठिन वक्त को भी खुश रह कर बिताया जा सकता है।
तो चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज की शादी से जुड़ी रोचक बातें बताते हैं-
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
बॉलीवुड की लेडी सिंघम कही जाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की भी जानीमानी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी कर ली है। दोनों की शादी 30 अक्टूबर को मुंबई के फाइव स्टार होटल में संपन्न हुई। शादी से पहले बेहद प्राइवेट फंक्शन में काजल की सभी प्री-वेडिंग रस्में निभाई गई थीं। काजल और गौतम ने पोस्ट-वेडिंग फंक्शन भी रखे थे, मगर किसी भी फंक्शन में बॉलीवुड या साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से एक भी सेलिब्रिटी ने हिस्सा नहीं लिया था। यह शादी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तहत बनाई गई सरकारी गाइडलाइंस को ध्यान में रख कर बेहद करीबी लोगों के बीच ही हुई थी। शादी के बाद काजल और गौतम मालदीव में हनीमून के लिए भी गए थे।
इसे जरूर पढ़ें: बहन ही होने वाली जल्द ही शादी तो यह रहे उसके लिए कुछ वेडिंग गिफ्ट आईडियाज
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत की शादी इस साल की सबसे चिर्चित शादियों में से एक थी। नेहा और रोहन ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे थे। आपको बता दें कि दोनों एक नहीं बल्कि 3 बार अलग-अलग रीतियों से शादी की थी। सबसे पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की और फिर गुरुद्वारे में सात फेरे लिए। इतना ही नहीं, नेहा और रोहन ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की थी। नेहा और रोहन की उम्र के बीच 7 वर्ष का फासला है और दोनों ने केवल एक महीने की डेटिंग के बाद ही शादी का फैसला ले लिया था।

संगीता चौहान और मनीष रायसिंघन
टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान और एक्टर मनीष रायसिंघन ने भी भरे लॉकडाउन में 30 जून 2020 को शादी कर ली थी। इस शादी में केवल दोनों के घरवाले ही शामिल हुए थे। दोनों ने गुरुद्वारे में बेहद साधारण तरीके से सात फेरे लिए थे।
इसे जरूर पढ़ें:अपनी वेडिंग शूट को करना चाहती हैं वायरल तो अपनाएं ये ट्रिक्स
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज
बॉलीवुड एक्टर राणा दुग्गुबाती और मिहिका बजाज ने भी 8 अगस्त को एक दूसरे से शादी कर ली थी। दोनों ने हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में सात फेरे लिए थे। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के चलते शादी में मात्र 30 लोग ही शामिल हुए थे। घरवालों के अलावा शादी में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से भी कुछ लोग शामिल हुए थे। शादी में आने वाले हर सदस्य का पहले कोविड टेस्ट करवाया गया था।
प्राची तेहलान और रोहित सरोहा
टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने भी 7 अगस्त 2020 को दिल्ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा से शादी कर ली थी। दोनों की शादी में केवल 50 मेहमान ही आए थे। यह शादी दिल्ली के एक फार्म हाउस से हुई थी। शादी की रस्में 3 अगस्त रक्षाबंधन के दिन से शुरू हुई थीं।
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और एक्टर कुणाल वर्मा ने भी लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, दोनों ही लंबे वक्त से शादी की तैयारियां कर रहे थे, कोविड-19 संक्रमण की वजह से दोनों ही अपनी इच्छानुसार शादी नहीं कर पाए। दोनों ने अप्रैल में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद जल्दी ही पूजा के प्रेग्नेंट होने की खबर आई। अपनी शादी के बचे हुए खर्च को पूजा और कुणाल ने डोनेट कर दिया था। पूजा ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद वह और कुणाल पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करेंगे।
शाहीर शेख और रुचिका कपूर
टीवी इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर शाहीर शेख ने भी अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से 27 नवंबर को कोर्ट मैरिज कर ली है। रुचिका बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड में क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।
पहले दोनों की सगाई की खबरें आईं और फिर दोनों ने बेहद साधारण तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों की शादी में गवाह के तौर पर एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर शामिल हुईं। आपको बता दें कि टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में सुप्रिया और शाहीर ने मां-बेटे की भूमिका निभाई थी।
नीति टेलर और परिक्षित बावा
टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने भी 13 अगस्त 2020 को डिफेंस ऑफिसर परिक्षित बावा से गुरुद्वारे में शादी कर ली थी। उनकी शादी में केवल करीबी लोगों ने ही हिस्सा लिया था। मगर अपनी शादी के बारे में नीति ने काफी समय बाद लोगों को जानकारी दी।
पुनीत पाठक- निधि सिंह
डांसर और एक्टर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि मूनि सिंह संग 13 दिसंबर को धूम-धाम से शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के खूब वीडियो वायरल हुए थे। आपको बता दें कि पुनीत फिल्म 'एबीसीडी' में भी नजर आ चुके हैं।
आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल
सिंगर एवं होस्ट आदित्य नारायण एवं टीवी एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल ने भी 10 साल की रेलेशनशिप के बाद आखिरकार मंदिर में बेहद साधारण ढंग से शादी कर ली है। आपको बता दें कि दोनों एक साथ फिल्म 'शापित' में काम कर चुके हैं। दोनों की शादी 2 दिसंबर को हुई थी और उसके बाद रिसेप्शन पार्टी दी गई थी।
सना खान- अनस सैयद
20 नवंबर को एक्ट्रेस सना खान ने गुजरात के बिजनेस मैन अनस सैयद से शादी कर ली थी। आपको बता दें शादी से पहले सना ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।
Recommended Video
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों