herzindagi
shaadi year

Celebrity Weddings 2020: इस साल इन सेलिब्रिटीज ने लिए सात फेरे

कोविड-19 संक्रमण और लॉकडाउन के बीच इस वर्ष शादी के बंधन में बंधे ये 8 सेलिब्रिटीज। जानें इनकी शादी से जुड़ी रोचक बातें। 
Editorial
Updated:- 2020-12-21, 19:21 IST

वर्ष 2020 दुनिया के हर देश के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। कोविड-19 संक्रमण से उबरने की इस जंग में भारत ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां इन कठिन परिस्थितियों में चारों ओर नकारात्‍मकता फैली नजर आई वहीं खुशियों की कुछ किरणों ने सकारात्‍मकता के रंग भी बिखेरे।

भरे लॉकडाउन से लेकर अनलॉक की प्रक्रिया तक में भारत में कई शादियां हुई। सभी शादियों में सरकारी नियम-कायदों को फॉलो किया गया। कुछ सेलिब्रिटीज ने भी इस वर्ष शादी की और अपनी शादी से सभी को संदेश दिया कि कठिन वक्‍त को भी खुश रह कर बिताया जा सकता है। 

तो चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज की शादी से जुड़ी रोचक बातें बताते हैं- 

gautam kajal

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू

बॉलीवुड की लेडी सिंघम कही जाने वाली एक्‍ट्रेस काजल अग्रवाल साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री की भी जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं। हाल ही में काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी कर ली है। दोनों की शादी 30 अक्‍टूबर को मुंबई के फाइव स्‍टार होटल में संपन्‍न हुई। शादी से पहले बेहद प्राइवेट फंक्‍शन में काजल की सभी प्री-वेडिंग रस्‍में निभाई गई थीं। काजल और गौतम ने पोस्‍ट-वेडिंग फंक्‍शन भी रखे थे, मगर किसी भी फंक्‍शन में बॉलीवुड या साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री से एक भी सेलिब्रिटी ने हिस्‍सा नहीं लिया था। यह शादी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तहत बनाई गई सरकारी गाइडलाइंस को ध्‍यान में रख कर बेहद करीबी लोगों के बीच ही हुई थी। शादी के बाद काजल और गौतम मालदीव में हनीमून के लिए भी गए थे। 

इसे जरूर पढ़ें: बहन ही होने वाली जल्द ही शादी तो यह रहे उसके लिए कुछ वेडिंग गिफ्ट आईडियाज

neha rohanpreet shaadi

नेहा कक्‍कड़ और रोहनप्रीत 

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्‍कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत की शादी इस साल की सबसे चिर्चित शादियों में से एक थी। नेहा और रोहन ने 24 अक्‍टूबर को दिल्‍ली में शादी के बंधन में बंधे थे। आपको बता दें कि दोनों एक नहीं बल्कि 3 बार अलग-अलग रीतियों से शादी की थी। सबसे पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की और फिर गुरुद्वारे में सात फेरे लिए। इतना ही नहीं, नेहा और रोहन ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की थी। नेहा और रोहन की उम्र के बीच 7 वर्ष का फासला है और दोनों ने केवल एक महीने की डेटिंग के बाद ही शादी का फैसला ले लिया था। 

 manish sangita

संगीता चौहान और मनीष रायसिंघन 

टीवी एक्‍ट्रेस संगीता चौहान और एक्‍टर मनीष रायसिंघन ने भी भरे लॉकडाउन में 30 जून 2020 को शादी कर ली थी। इस शादी में केवल दोनों के घरवाले ही शामिल हुए थे। दोनों ने गुरुद्वारे में बेहद साधारण तरीके से सात फेरे लिए थे। 

इसे जरूर पढ़ें: अपनी वेडिंग शूट को करना चाहती हैं वायरल तो अपनाएं ये ट्रिक्स

rana mhieeka 

राणा दग्‍गुबाती और मिहिका बजाज

बॉलीवुड एक्‍टर राणा दुग्‍गुबाती और मिहिका बजाज ने भी 8 अगस्‍त को एक दूसरे से शादी कर ली थी। दोनों ने हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में सात फेरे लिए थे। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के चलते शादी में मात्र 30 लोग ही शामिल हुए थे। घरवालों के अलावा शादी में साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री से भी कुछ लोग शामिल हुए थे। शादी में आने वाले हर सदस्‍य का पहले कोविड टेस्‍ट करवाया गया था। 

rohit prachi

प्राची तेहलान और रोहित सरोहा 

टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' फेम एक्‍ट्रेस प्राची तेहलान ने भी 7 अगस्‍त 2020 को दिल्‍ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा से शादी कर ली थी। दोनों की शादी में केवल 50 मेहमान ही आए थे। यह शादी दिल्‍ली के एक फार्म हाउस से हुई थी। शादी की रस्‍में 3 अगस्‍त रक्षाबंधन के दिन से शुरू हुई थीं। 

pooja kunal

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा 

एक्‍ट्रेस पूजा बनर्जी और एक्‍टर कुणाल वर्मा ने भी लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, दोनों ही लंबे वक्‍त से शादी की तैयारियां कर रहे थे, कोविड-19 संक्रमण की वजह से दोनों ही अपनी इच्‍छानुसार शादी नहीं कर पाए। दोनों ने अप्रैल में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद जल्‍दी ही पूजा के प्रेग्‍नेंट होने की खबर आई। अपनी शादी के बचे हुए खर्च को पूजा और कुणाल ने डोनेट कर दिया था। पूजा ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को इंटरव्‍यू दिया, जिसमें उन्‍होंने कहा कि बच्‍चे के जन्‍म के बाद वह और कुणाल पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करेंगे। 

shaheer ruchika

शाहीर शेख और रुचिका कपूर 

टीवी इंडस्‍ट्री के चर्चित एक्‍टर शाहीर शेख ने भी अपनी लॉन्‍ग टर्म गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से 27 नवंबर को कोर्ट मैरिज कर ली है। रुचिका बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड में क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।

 

पहले दोनों की सगाई की खबरें आईं और फिर दोनों ने बेहद साधारण तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों की शादी में गवाह के तौर पर एक्‍ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर शामिल हुईं। आपको बता दें कि टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्‍यार के ऐसे भी' में सुप्रिया और शाहीर ने मां-बेटे की भूमिका निभाई थी। 

niti preekshit

नीत‍ि टेलर और परिक्षित बावा 

टीवी सीरियल 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' फेम टीवी एक्‍ट्रेस नीति टेलर ने भी 13 अगस्‍त 2020 को डिफेंस ऑफिसर परिक्षित बावा से गुरुद्वारे में शादी कर ली थी। उनकी शादी में केवल करीबी लोगों ने ही हिस्‍सा लिया था। मगर अपनी शादी के बारे में नीत‍ि ने काफी समय बाद लोगों को जानकारी दी। 

punit

पुनीत पाठक- निधि सिंह 

डांसर और एक्टर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि मूनि सिंह संग 13 दिसंबर को धूम-धाम से शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के खूब वीडियो वायरल हुए थे। आपको बता दें कि पुनीत फिल्‍म 'एबीसीडी' में भी नजर आ चुके हैं। 

aditya

आदित्‍य नारायण-श्‍वेता अग्रवाल 

सिंगर एवं होस्‍ट आदित्‍य नारायण एवं टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता अग्रवाल ने भी 10 साल की रेलेशनशिप के बाद आखिरकार मंदिर में बेहद साधारण ढंग से शादी कर ली है। आपको बता दें कि दोनों एक साथ फिल्‍म 'शापित' में काम कर चुके हैं। दोनों की शादी 2 दिसंबर को हुई थी और उसके बाद रिसेप्‍शन  पार्टी दी गई थी। 

anas

सना खान- अनस सैयद  

20 नवंबर को एक्‍ट्रेस सना खान ने गुजरात के बिजनेस मैन अनस सैयद से शादी कर ली थी। आपको बता दें शादी से पहले सना ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री को अलविदा कह दिया था। 

 

 

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।