दुनिया में बहनों के बीच एक अलग ही बॉन्डिंग होती हैं। दो बहनें ना सिर्फ अपनी पर्सनल चीजें शेयर करती हैं, बल्कि वे एक-दूसरे के सीक्रेट की भी भागीदार होती है। दो हमउम्र बहनें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं और जब आपकी सबसे प्यारी दोस्त, आपकी बहन की शादी हो तो यकीनन मन में एक एक्साइटमेंट और दुख दोनों का ही अहसास होता है। लेकिन इस बीच आप यकीनन अपनी बहन को कोई खास तोहफा देना चाहेंगी, जो ना सिर्फ आपके मन की फीलिंग्स को बयां करे, बल्कि शादी के बाद बहन के बेहद काम भी आए।
नए घर में यकीनन बहन को शुरूआत में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपका दिया हुआ तोहफा उसकी थोड़ी मदद कर पाएगा तो उससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। हो सकता है कि आप भी बहन की वेडिंग पर उसे कुछ हटकर गिफ्ट देने के बारे में सोच रही हों, लेकिन अभी तक कुछ डिसाइड ही ना कर पाईं।
तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो एक सिस्टर की वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन गिफ्ट आईडियाज के बारे में-
मेकअप ब्रश किट
शादी के बाद एक लड़की को कई जगहों पर जाना होता है। परिवार व रिश्तेदारों से लेकर कई छोटी-छोटी पार्टियां अटेंड करनी होती हैं। ऐसे में आप उसे एक प्रोफेशनल मेकअप ब्रश किट गिफ्ट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-आप जानती हैं कि सिंथेटिक और नेचुरल मेकअप ब्रश में क्या होता है फर्क?
इसकी मदद से उसके लिए मेकअप को अप्लाई करना और खुद को अधिक प्रेजेटेंबल बनाना आसान हो जाएगा। यकीन मानिए आपका यह तोहफा आपकी बहन को बेहद पसंद आएगा।
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट
यह भी एक अच्छा आईडिया है अपनी बहन के प्रति प्रेम दिखाने का। इसके लिए आप अपने दोनों के नाम के इनिशियल्स का एक पेंडेंट बनवाकर उसे गिफ्ट (वेडिंग गिफ्ट आइडियाज) कर सकती हैं। इसके अलावा आप दोनों के साथ बिताएं लम्हों का एक कोल्लाज भी बनवाकर उसे दे सकती हैं। ऐसे में नए घर में जाने के बाद भी आपकी बहन को यही अहसास होगा कि आप उसके साथ हैं।
पसंद का रखें ख्याल
जब आप बहन को उसकी वेडिंग पर गिफ्ट देने के बारे में सोच रही हैं तो यह जरूरी है कि आप उसकी पसंद का खासतौर पर ध्यान रखें। मसलन, आप उसे उसकी पसंद के अनुसार पर्स से लेकर घड़ी, परफ्यूम, आदि कई चीजें गिफ्ट कर सकती हैं। कोशिश करें कि गिफ्ट ऐसा हो, जो उसके इंटरस्ट एरिया से जुड़ा हो, ताकि वह खुश होकर उसे यूज करें।
शादी से पहले फैमिली ट्रिप
कोई भी लड़की जब नए घर में जाती है तो सबसे ज्यादा अपने परिवार को मिस करती हैं। ऐसे में शादी से पहले बहन को एक फैमिली ट्रिप बतौर गिफ्ट देना बेहद अच्छा आईडिया है।
इसे जरूर पढ़ें-फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए काजोल ने चुना यूरोप का सबसे सस्ता देश
इस ट्रिप में वह शादी की तैयारी या ऑफिस के काम से खुद को दूर रखकर सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के साथ कुछ अच्छे पल बिताए। यकीन मानिए आपका दिया गया यह उपहार आपकी बहन को जिन्दगी भर याद रहने वाला है।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों