'पद्मावती' के कॉस्ट्यूम्स डिजाइन करने में लग गए थे दो साल

दीपिका का 'पद्मावती' लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन क्या आपको मालुम है कि इस लुक को तैयार करने में ही डिज़ाइनर्स को दो साल लग गए। 

Padmavati exclusive interview rimple and harpreeet big x

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण का लुक रीलिज हो गया है। लोगों को दीपिका का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। बीते दिनों शाहिद का भी लुक रीलिज हुआ जिसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन दीपिका का लुक अब भी इंटरनेट पर काफी सर्च किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि आने वाले फेस्टिव सीज़न और शादी के सीज़न में यह लुक धूम मचाने वाला है। लेकिन क्या आपको मालुम है इस पीरियडिक लुक को डिजाइन करने वाले रिम्पल और हरप्रीत का यह पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट था।

हां भले ही आपको ये विश्वास ना हो लेकिन ये सच है। तो आइये उनसे ही इस इंटरव्यू में जानते हैं कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में उन्हें कितना टाइम लगा और किस तरह के चैलेंज उन्हें फेस करने पड़े।

रेग्युलर जाते थे जयपुर व केलिको के म्यूजियम्स

सवाल- इतने बड़े प्रोजेक्ट के लिए आपक किस चीज ने प्रेरित किया? इस महान फिल्म के कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने के लिए जो रिसर्च की उसके बारे में थोड़ा सा बताएं।

जवाब- अगर सच में कहा जाए तो भंसाली जी ही हमारे inspiration रहे। जिस तरह से वे अपने क्रिएटिव जोन को पूरी तरह फोकस में रखते हैं और अपने vision से कभी हटते नहीं, साथ ही हमारे पहले बॉलीवुड प्रोजक्ट के लिए भी जिस तरह से वे हमें गाइड करते रहे, वो काबिलेतारीफ है। उनके पास हर दिन कोई ना कोई नया विचार होता है जिसे विकसित करने में वो अपनी पूरी इमेजिनेशन एनर्जी लगा देते हैं। यही वो चीज है जो हमें उनसे कुछ ना कुछ सीखने के लिए प्रेरित करती रही। जब हम सब ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया तो वो शुरुआत में ही वे हमें अपने स्क्रिप्ट के through सभी के characterisations में ले गए।

पिछले समय की रॉयल फैमिली जिस तरह के कपड़े और ज्वैलरी पहनती थी वैसे ही डिज़ाइन अभी हुबहु बना देना काफी चैलेंजिंग टास्क था। खासकर तो तब जब उस समय के कुछ ही डॉक्यूमेंट्स और डिजाइन्स म्यूजियम्स में मौजूद हों। लेकिन म्यूजिम्स घूमने और ट्रेवल करने के हमारे शौक ने data इकट्ठा करने में हमारी काफी मदद की। हमलोग बहत सी लाइब्रेरी में गए और वहां मौजूद हर तरह के नए-पुराने डॉक्यूमेंट्स को खंगाला, जिससे की स्टार कास्ट को वही रॉयल लुक दिया जा सका जो उस समय के राजा-महाराजाओं का था। इसके साथ हमने अपने पुराने कपड़ों के पर्सनल कलेक्शन को भी विभिन्न सोर्स से मिले कलेक्शन में शामिल किया। उस समय के कॉस्ट्यूम का स्टाइल डिजाइन करने के दौरान हम हमेशा उस समय के पेंटिंग्स और frescoes को अपने सामने रखते थे औऱ जयपुर व केलिको के म्यूजियम्स भी रेग्यूलर तौर पर जाते रहते थे।

Padmavati exclusive interview rimple and harpreeet  x Inside

दो साल में तैयार हुए पद्मावती के कॉस्ट्यूम्स

सवाल- फिल्म के लुक को फाइनलाइज करने में आपको कितना समय लगा? फिल्म के अपने फेवरेट लुक/कॉस्ट्यूम के बारे में बताएं।

जवाब- हमें कॉस्ट्यूम्स फाइनल करने के पूरे प्रोसेस में ही कम से कम दो साल लग गए। दिलचस्प बात तो ये रही कि हमने सभी डिजाइन्स को अपना बेस्ट दिया। क्योंकि शुरुआत में ही जब हमने भंसाली जी से पूछा था कि कौन सा आउटफिट सबसे ज्यादा जरूरी और प्रतिष्ठित रहेगा तो उन्होंने कहा, जो तीन मुख्य कैरेकटर हैं उनके लिए हमें सौ से अधिक लुक क्रिएट करने हैं जिससे की वे स्टोरीलाइन के सभी मोमेंट्स पर समान रूप से फिट बैठें।

dress sketches original

Periodic references को इकट्टा करने में आई difficulties

सवाल- डायरेक्टर के तौर पर भंसाली कैसे हैं? फिल्म के लुक को क्रिएट करने में आपको कैसी-कैसी difficulties आईं?

जवाब- डिज़ाइनर के तौर पर भंसाली जी के साथ काम करना काफी inspirational एक्सपीरियंस रहा। जैसा कि हम सब जानते हैं कि उनकी खुद की एक इमेजिनेशन है जिसे वे काफी परफेक्ट तरीके से पूरा करते हैं। यह देखना काफी दिलचस्प रहा कि वे जिन केरेक्टर्स की कल्पना करते हैं वे सेट पर रोज रियल बनते जाते हैं।

यह एक पीरियडिक फिल्म है, इसलिए हमें इसके कॉस्ट्यूम्स को डिज़ाइन करने में काफी केयरफुल रहना पड़ा खासकर तो तब जब हमारे पास ज्यादा डॉक्यूमेंट्स और पुख्ता चीजें नहीं हों जो हमारी मदद कर सके। सांस्कृतिक और periodic references इकट्टे कर लेने के अलावा हमें तीनों मुख्य characters के लिए signature looks भी तैयार करना थे जो उनके व्यक्तित्व को तो परिभाषित करे ही साथ ही audience के सामने भी उनका एक अलग सा लुक प्रजेंट करे।

Padmavati exclusive interview rimple and harpreeet   x Inside

दीपिका पर सब फबता है

सवाल- दीपिका पादुकोण अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं जो वेस्टर्न आउटफिट्स में ही दिखती हैं। ऐसे में आपको उन्हें एक इंडियन राजकुमारी का लुक देने में कैसे challenges का सामना करना पड़ा?

जवाब- दीपिका ना केवल अपने समय की एक टैलेंटेड एकटर्स हैं, बल्कि फैशन की दृष्टि से भी दीपिका एक बेहतरीन फिगर हैं जिसे डिज़ाइनर आसानी से ड्रेस कर सकते हैं। सिंहली की राजकुमारी से राजपूत रानी के केरेक्टर में ट्रांसफोर्म होने के लिए जो कपड़े डिजाइन किए गए थे उसको दीपिका ने अपने बॉडी लैंग्वेज और कपड़ों से काफी emotive किया है।

Images Source @Rimple and Harpreet Narula
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP