नगमा मिराजकर और नतालिया पिछले हफ्ते वीकेंड के वार में 'बिग बॉस 19' से बाहर हो गई हैं। फराह खान ने डबल एविक्शन का अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया। नगमा मिराजकर के घर से बेघर होने के बाद अवेज दरबार काफी इमोशनल नजर आए। दोनों ने एक जोड़ी के तौर पर घर में कदम रखा था। नगमा के एविक्ट होते वक्त अवेज ने बताया था कि वह बीमार थीं इसलिए तीन हफ्ते घर में अपना बेस्ट नहीं दे पाईं और उन्हें आउट होना पड़ा। जब अवेज और नगमा घर में थे, तो अवेज के ऊपर टू टाइमिंग करने के आरोप भी लगे थे। अब घर से बाहर आने के बाद नगमा ने अवेज की चीटिंग की खबरों और अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर कई खुलासे किए हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
नगमा ने घर से बाहर आकर कई इंटरव्यू दिए और अवेज संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि अगले साल के शुरू के 6 महीने में वे दोनों शादी की प्लानिंग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस दिसंबर में खत्म होगा और वह चाहती हैं कि अवेज फाइनल में पहुंचें और जब वह वापिस आएंगे, उसके बाद दोनों शादी के बारे में सोचेंगे। अभी उनके लिए गेम पर फोकस करना जरूरी है।
View this post on Instagram
नगमा ने अवेज की चीटिंग की खबरों को लेकर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि अभी उनका फोकस सिर्फ अवेज को सपोर्ट करना है और वह उसमें अपना 100 परसेंट देना चाहती हैं। अभी वह किसी भी और बात पर ध्यान नहीं देना चाहती हैं। उन्होंने उनके रिश्ते में दरार या अवेज के किसी और संग रिश्ते की अफवाहों को सिरे से खारिज किया और कहा कि दोनों का रिश्ता बहुत मजबूत है।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 के घर में अवेज ने नगमा को प्रपोज किया था। उन्होंने बताया कि 9 सालों में पहली बार अवेज ने उन्हें आई लव यू कहा था। नगमा ने बताया कि यह सरप्राइज प्रपोजल उन्हें काफी अच्छा लगा था और उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था। जब नगमा घर से एविक्ट हुई थी, तब भी उन्होंने अवेज से कहा था कि वह बाहर जाकर शादी की तैयारी करेंगी और वह घर में अच्छा परफॉर्म करें।
आपको बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/ Nagma Mirajkar, Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।