तलाक या Divorce एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर ही लोगों के मन में बहुत निगेटिव भावनाएं भर जाती हैं। ऐसा लगता है कि बस इसके अलावा तो कुछ भी हो जाए वो बेहतर है। पर क्या वाकई लोग ऐसा सोच रहे हैं? अगर तलाक इतना निगेटिव है, तो भारत में इसकी दर बढ़ क्यों रही है? भारत में शादी को बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है और तलाक का नाम अभी भी दबी जुबान में लिया जाता है। पर अगर आप खुद अपने आस-पास के हालात को देखें, तो पाएंगे कि कई ऐसे जोड़े हैं जो अपनी शादियों से खुश नहीं हैं और तलाक के बारे में सोच रहे हैं।
इसमें सामाजिक उथल-पुथल, शादी को लेकर बदलती हुई धारणाएं, लोगों के आपसी रिश्ते तो मायने रखते ही हैं, लेकिन साथ ही मायने रखती है लोगों की सोच जो शादी को लेकर तेजी से बदल रही है।
यकीनन लोग कहेंगे कि अभी भी भारत में तलाक की दर सिर्फ 1% ही है, लेकिन आप अगर सिर्फ पिछले 7-8 साल का डेटा उठाकर देखेंगे, तो ये 30-40% बढ़ गया है। पिछले साल सितंबर में मनीकंट्रोल द्वारा किए गए सर्वे में ये बात सामने आई थी। इस सर्वे में बताया गया था कि पिछले 7 सालों में तलाक की दरें बहुत तेजी से बढ़ी हैं और ये सिर्फ शहरी इलाकों में नहीं, बल्कि गांवों में भी हो रहा है।
ये आंकड़े बताते हैं कि तलाक और बच्चों को लेकर समाज में तेजी से बदलाव आ रहा है, लेकिन ऐसा हो क्यों रहा है? आखिर क्यों बढ़ रही है तलाक की दरें? इसे लेकर कुछ अनुमान लगाए जा सकते हैं। हमने इसके बारे में Dr Bhavna Barmi, Fortis Hospital, Senior Child Psychologist and Relationship Counsellor से बात की। उनका मानना है कि तलाक बढ़ने का एक कारण ये भी हो सकता है कि लोग अब सही और गलत समझने लगे हैं। सिर्फ हाथ उठाना और घरेलू हिंसा करना गलत है, यह धारणा जा रही है। आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाना और आपसे गलत व्यवहार करना भी गलत माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- चुपके से कॉल रिकॉर्ड करना नहीं है गलत! जानिए तलाक के मामलों में किन-किन चीजों को कोर्ट मानता है सबूत
ऐसे में तलाक के कारणों को बहुत ध्यान से देखते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों टूटते हैं रिश्ते? ये हैं तलाक के 3 बड़े कारण, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचाई जा सकती है शादियां
ऐसे में अगर आपको लगता है कि तलाक का कोई और कारण हो सकता है, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।