'अरे नहीं... ये क्या कर दिया, दीया फूंक मारकर नहीं बुझाते...' मेरी दादी ने मुझे जब ऐसा कहा था तो बचपन में ये समझना मुश्किल हो गया था कि आखिर गलती क्या हुई। केक की मोमबत्ती भी तो हम ऐसे ही बुझाते हैं। बचपन में दादी से 'क्यों' पूछा था तब जवाब मिला था कि इससे हमारी सारी बरकत चली जाएगी, हम गरीब हो जाएंगे और अस्वस्थ भी रह सकते हैं। अब किसी बच्चे के लिए ये सब सुनना बड़ा अजीब हो सकता है ना।
पर इसका असली कारण क्या होता है ये तो शायद दादी को भी ठीक से नहीं पता होगा। यकीनन दीया फूंक मारकर बुझाना गलत माना जाता है, लेकिन इसके पीछे शास्त्रों के कारण के साथ-साथ साइंटिफिक कारण भी है। चलिए आज इसके बारे में ही बात करते हैं कि आखिर क्यों दीया बुझाने का तरीका सही या गलत माना जाता है।
शास्त्रों के अनुसार दीपक को बहुत पवित्र माना जाता है। इसे ईश्वर को अर्पित किया जाता है। अग्नि देव भी शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं जो घर की खराब ऊर्जा को दूर करते हैं। ऐसे ही मुंह की फूंक को अशुद्ध माना जाता है क्योंकि हम दिन भर में कई तामसिक काम करते हैं और भोजन भी ग्रहण करते हैं। ऐसे में दीपक को फूंक मारकर बुझाने का मतलब होता है कि आप उसका अनादर कर रही हैं और अशुद्ध हवा उसपर फेंक रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- दिवाली के दीये में एक का सिक्का और कौड़ी डालने से क्या होता है?
अग्नि को बुझाना मतलब अपने घर की शुद्धता और समृद्धि को खत्म करना है। यही कारण है कि बुजुर्गों के अनुसार दीया फूंक मारकर बुझाने से धन और सेहत दोनों का नाश होता है।
अगर इसे भगवान के लिए जलाया गया है, तो जब तक तेल या घी इसमें है तब तक इसे जलने दें ये अपने आप ही बुझ जाएगा। अगर सिर्फ रौशनी के लिए जलाया है, तो इसे पंखे या हाथ की हवा से बुझाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- किस देवी-देवता के सामने कौन सा दीपक जलाना होता है शुभ, जानें महत्व
अब हमने ये तो जान लिया कि शास्त्रों के हिसाब से इसका मतलब क्या है, लेकिन अगर इसका साइंटिफिक लॉजिक समझा जाए, तो भी कुछ गलत नहीं होगा। दरअसल, दीया बुझाते समय मुंह ज्यादा पास ले जाने से आपके चेहरे पर आंच का असर आ सकता है और दीया अधिकतर तेल से जलाया जाता है जिसे बुझाने पर खराब धुआं निकलता है। इसे आप सांस के जरिए अंदर ले सकती हैं। ऐसा बार-बार करना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। यही कारण है कि आपको दीया बुझाते समय मुंह ज्यादा पास नहीं ले जाना चाहिए।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अगर आपके मन में शास्त्रों से जुड़ी कोई जिज्ञासा है जिसका जवाब आप चाहती हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने एक्सपर्ट्स से आपके सवालों के जवाब लेकर आर्टिकल के जरिए आपको बताने की कोशिश करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।