दिवाली इस साल 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। दिवाली के मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा के साथ ही दीपदान भी किया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या के दिन ही श्री राम माता सीता और लक्ष्मण भईया के साथ लंका से अयोध्या लौट कर आए थे। इसी खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरी अयोध्या नगरी को दीपों की रौशनी से सजा दिया था।
तभी से दिवाली के दिन दीपोत्सव मनाने की परंपरा शुरू हुई और आज भी दिवाली बिना दीयों के अधूरी ही मानी जाती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के दौरान जलने वाले दीये में अगर कौड़ी और 1 रुपए का सिक्का डाला जाए तो इससे कई लाभ मिल सकते हैं। आइये जानते हैं दिवाली के दीये में कौड़ी और सिक्का डालने से क्या होता है।
दिवाली के दीये में कौड़ी और 1 रुपए का सिक्का डालने के क्या लाभ हैं?
ज्योतिष शास्त्र में कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, कौड़ी में धन से जुड़े दोषों को दूर करने की क्षमता होती है और कौड़ी के प्रभाव से घर में धन टिकना शुरू हो जाता है।
यह भी पढ़ें:Diwali 2024: दिवाली के दिन पूजा में क्यों रखी जाती है नोटों की गड्डी और गहने?
वहीं, एक रुपए के सिक्के को शगुन के रूप में माना जाता है। जहां एक ओर 1 रुपए का सिक्का धन का प्रतीक है तो वहीं, घर में सुख-समृद्धि बने रहने का भी यह सूचक माना जाता है।
जहां एक ओर दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है तो वहीं, दूसरी ओर कौड़ी एवं `1 रुपए के सिक्के का मां लक्ष्मी से संबंध बताया गया है। ऐसे में यह दोनों चीजें दिवाली दीये में डालनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:Choti Diwali 2024: नरक चतुर्दशी पर करें इस कृष्ण स्तुति का पाठ, नकारात्मक ऊर्जाओं से होगी रक्षा
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि दिवाली के दीये में कौड़ी और 1 रुपए का सिक्का डालने का घर की दरिद्रता दूर होती है, अटका हुआ धन वापस आ जाता है और धन में वृद्धि होने लगती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली के दीये में कौड़ी और 1 रुपए का सिक्का क्यों डालना चाहिए और क्या हिं उससे मिलने वाले लाभ।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों