herzindagi
madhuri dixit wedding dress

Celebrity House Pics: माधुरी दीक्षित के आलीशान घर की ये तस्‍वीरें पहले नहीं देखी होंगी आपने

माधुरी दीक्षित खूबसूरत घर की तस्‍वीरें आप देखना चाहते हैं तो एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2020-03-19, 12:12 IST

जब हम ऐजलेस ब्‍यूटी की बात करते हैं तो हमें बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित का चेहरा एक बार जरूर याद आता है। माधुरी दीक्षित आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं। बॉलिवुड फिल्‍में हीं नहीं माधुरी दीक्षित को कई डांस रियालिटी शोज की जज बने भी देखा जा चुका है। वह कई विज्ञापनों में भी नजर आती हैं। आज भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का जादू लोगों पर बरकरार हैं। 

हालाकि, माधुरी ने वर्ष 1999 में  Colorado बेस्‍ड डॉक्‍टर राम नेने से शादी कर ली थी और बॉलीवुड को लंबे समय के लिए अलविदा कह दिया था। मगर, एक्टिंग और डांस दोनों ही माधुरी का पहला प्‍यार हैं। अपने पहले प्‍यार के पास माधुरी दीक्षित ने फिर वापसी की। फिल्‍म देवदास से बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित का ग्रैंड कमबैक हुआ और आज तक माधुरी इस कमबैक के बाद से चर्चा में छाई हुई हैं। शादी के बाद माधुरी दीक्षित  Colorado में ही रहने लगी थें मगर वर्ष 2011 में अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई लौट आईं। तब से माधुरी यहीं रह रही हैं और काम भी कर रही हैं। आज हम आपको बताएंगे कि भारत वापसी के बाद माधुरी अपने परिवार के साथ कहां रहती हैं। उनका घर कैसा दिखता है। 

इसे जरूर पढ़ें: गोल्ड कलर में दिखना है एकदम डिफरेंट, माधुरी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

 

 

 

View this post on Instagram

फुलझड़ी😉

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) onOct 28, 2019 at 5:17am PDT

आपको बता दें कि माधुरी का मुंबई में पालाटियल में बंगला है। यहां वह अपने पति और दो बेटों के साथ रहती हैं। माधुरी दीक्षित का घर भी उतना ही खूबसूरत है जितनी की वह खुद हैं। माधुरी दीक्षित ने अपने घर को तरह-तरह की पेंटिंग्‍स से सजा रखा है। उनके घर की जो तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर मौजूद हैं वह यही बताती हैं कि माधुरी के घर के कोने-कोने में खूबसूरत पेंटिंग लगी हुई हैं। माधुरी दीक्षित की पति राम नेने के साथ ये 10 खूबसूरत तस्वीरें देखें

इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित की कोठी कितने करोड़ में बिकी, आप भी जानें

 

 

 

View this post on Instagram

Family jam session! It was fun trying my hand at playing the guitar with @drneneofficial 'cuz "All of me, loves all of you..." ❤ #WeekendJam #AllOfMe @zacdsouzaa

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) onNov 23, 2019 at 2:53am PST

माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में कुछ वीडियो अपने लिविंग रूम के शेयर किए हैं। इन वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि माधुरी ने अपने घर को सूदिंग कलर्स से सजाया-संवारा है। उनके घर की वॉल्‍स पर व्‍हाइट पेंट है। वहीं उनका फर्नीचर भी बेज कलर का है। लिविंग रूम में एक कॉर्नर पर 3 गिटार रखे हुए हैं। गौरतलब है, डॉक्‍टर नेने और माधुरी के दोनों बेटे बहुत अच्‍छा गिटार प्‍ले करते हैं। आप इस वीडियो में देख भी सकते हैं। माधुरी दीक्षित के इन 6 ब्लाउज डिजाइन्स से वेडिंग फक्शन में आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत

 

 

 

View this post on Instagram

Happy Birthday to the one that changed my life @drneneofficial... Words aren’t enough to tell you how much I love you or what you mean to me❤️

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) onFeb 11, 2020 at 10:50pm PST

माधुरी के घर की एंट्रेंस भी बहुत ही सिंपल सोवर है। एंट्रेंस पर ही सिक्‍योरिटी के लिए छोटी स्‍क्रीन और फोन लगा हुआ है। इससे पता लग जाता है कि बाहर कौन आया हुआ है। वहीं माधुरी ने एंट्रेंस पर छोटे-छोटे डेकोरेटिव आइटम्‍स भी रखे हुए है। इसे देख कर लगता है कि माधुरी को भरा-भरा घर बिल्‍कुल भी नहीं अच्‍छा लगता है। माधुरी दीक्षित की इन 5 खूबसूरत इयरिंग्स से लीजिए इंस्पिरेशन

inside madhuri house

माधुरी दीक्षित के घर के लिविंग एरिया में ग्‍लास का खूबसूरत पार्टिशन भी है। जो स्‍पेस को डिवाइट करता है। लिविंग ऐरिया से ही जुड़ा हुआ है माधुरी के घर का डायनिंग ऐरिया। यहां पर भी माधुरी ने एक खूबसूरत सी पेंटिंग लगा रखी है। यहां खूबसूरत एक फर्नीचर पीस है जिसमें सुंदर क्रॉकरी सेट्स रखे हैं। साथ ही लाइट बेज कलर के कर्टेंस लगे हुए हैं। Housewives को ऐसे मनाना चाहिए Women’s Day, बता रही हैं खुद माधुरी दीक्षित

madhuri dixit kids

माधुरी दीक्षित और उनके पति राम नेने बहुत ही धार्मिक है। खासतौर पर माधुरी गणपति बप्‍पा की बहुत बड़ी भक्‍त हैं। जब भी गणेश चतुर्थी आती है तो माधुरी अपने घर गणपति जरूर लाती हैं। यह तस्‍वीर भी गणेश उत्‍सव के दौरान की है। माधुरी दीक्षित की इन 5 साड़ी लुक्स से लें आइडिया

 

 

 

View this post on Instagram

My escape is being on my couch with my favourite book📖 #BookLoversDay

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) onAug 9, 2019 at 5:40am PDT

 

माधुरी दीक्षित ने अपने घर को ईको फ्रेंडली टच देने के लिए घर के अंदर कई इंडोर प्‍लांट्स भी लगा रखे हैं।

 

वह काउच में बैठ कर खाली वक्‍त में किताबें भी पढ़ती हैं। आप इस तस्‍वीर में देख भी सकते हैं। 

photos of  madhuri dixit  marriage

माधुरी दीक्षित के घर में एक कमरा केवल उनके ड्रेस, फुटवेयर और एक्‍सेसरीज की वॉर्डरोब के लिए डेडिकेटेड है। यहां क्‍लोज और ओपन दोनों तरह की वॉर्डरोब्‍स हैं। माधुरी जब भी किसी ईवेंट में जाती हैं वह यहीं पर तैयार होती हैं। 

 

तो अब आप ही बताएं कि आपको बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी नेने का घर कैसा लगा। ग्‍लोइंग और ऐजलेस स्किन के लिए अपनाएं माधुरी दीक्षित का यह घरेलू नुस्‍खा

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।