बॉलीवुड की बेहतरीन में अभिनेत्री में शामिल माधुरी दीक्षित भले इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन, वह किसी ना किसी खबर के माध्यम से चर्चा के केंद्र में ज़रूर बनी रहती है। इस बार मीडिया में वो अपने घर को लेकर चर्चा में है। जी हैं, पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ये खूब चर्चा चल रही थी की माधुरी दीक्षित हरियाणा में स्थित अपना कोठी बेच रही है। अब ये साफ हो गया है कि माधुरी ने अपना कोठी बेच दिया है। तो चलिए जतने हैं आखिर माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम माधव नेने को अपनी कोठी क्यों बेचनी पड़ी और इसे किसने और कितने में खरीदा है।
हरियाणा के पंचकुला में एमडीसी सेक्टर-4 में स्तिथ माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम माधव नेने की कोठी संख्या 310 है, जिसे बीके जाने की खबर है। हालांकि की गुरुवार को इस कोठी को बेच दिया गया। पति श्रीराम माधव नेने कोठी की रजिस्ट्री करने के लिए खुद पंचकुला पहुचे हुए थे। तकरीबन दो से तीन घंटे कागजी करवाई चलने के बाद मीडिया को बताया गया की बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की कोठी बिक गया है।
इसे भी पढ़े: 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्टर करण पटेल ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा की, आप भी देखें
खबरों के मुताबिक माधुरी दीक्षित और पति डॉ श्रीराम माधव नेने की कोठी तकरीबन 3.25 करोड़ में बिकी है। हालांकि कई मीडिया इसकी कीमत अलग-अलग बता रहे रहे हैं। लेकिन अधिकतर खबरों में इसकी कीमत 3.25 करोड़ ही बता गया है।
जानकारी के मुताबिक इसे तीन लोगों ने खरीदा है। इसमें अमित तनेजा, भूपिंदर तनेजा और मनी तनेजा का नाम शामिल है। खबरों के हवाले से कहा गया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम माधव नेने पत्नी का पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर हरियाणा के पंचकुला में एमडीसी सेक्टर-4 की कोठी बेचने पहुंचे थे। कागजात जांच की पूरी औपचारिकता करने के बाद रजिस्ट्री की गई।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़े: अंबानी परिवार के इन 4 सदस्यों ने दोस्त के शादी में किया जमकर डांस, देखें वीडियो
अधिकतर लोगों को मालूम नहीं होगा की माधुरी दीक्षित को यह घर उस समय के तत्कालीन सीएम के कोटे से 1996 में मिला था। जी हां, तो आप जनले की माधुरी दीक्षित को यह प्लॉट सीएम कोटे से मिला था। हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने माधुरी दीक्षित को सीएम कोटे से प्लॉट दिया था। उसके एवज में उस समय माधुरी दीक्षित ने करीब ढाई लाख रुपये जमा कराए थे।
View this post on Instagram
हालांकि एक समय नेने काफी परेशान हो गए थे जब मीडिया के अलावा कई लोग पहले से माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने को देखने और उसने साथ सेल्फी और फोटो सेशन करने के लिए पहुच गए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।