बॉलीवुड की बेहतरीन में अभिनेत्री में शामिल माधुरी दीक्षित भले इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन, वह किसी ना किसी खबर के माध्यम से चर्चा के केंद्र में ज़रूर बनी रहती है। इस बार मीडिया में वो अपने घर को लेकर चर्चा में है। जी हैं, पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ये खूब चर्चा चल रही थी की माधुरी दीक्षित हरियाणा में स्थित अपना कोठी बेच रही है। अब ये साफ हो गया है कि माधुरी ने अपना कोठी बेच दिया है। तो चलिए जतने हैं आखिर माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम माधव नेने को अपनी कोठी क्यों बेचनी पड़ी और इसे किसने और कितने में खरीदा है।
हरियाणा के पंचकुला में एमडीसी सेक्टर-4 में स्तिथ माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम माधव नेने की कोठी संख्या 310 है, जिसे बीके जाने की खबर है। हालांकि की गुरुवार को इस कोठी को बेच दिया गया। पति श्रीराम माधव नेने कोठी की रजिस्ट्री करने के लिए खुद पंचकुला पहुचे हुए थे। तकरीबन दो से तीन घंटे कागजी करवाई चलने के बाद मीडिया को बताया गया की बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की कोठी बिक गया है।
इसे भी पढ़े:'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्टर करण पटेल ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा की, आप भी देखें
कितने में बिकी -
खबरों के मुताबिक माधुरी दीक्षित और पति डॉ श्रीराम माधव नेने की कोठी तकरीबन 3.25 करोड़ में बिकी है। हालांकि कई मीडिया इसकी कीमत अलग-अलग बता रहे रहे हैं। लेकिन अधिकतर खबरों में इसकी कीमत 3.25 करोड़ ही बता गया है।
किसने खरीदा-
जानकारी के मुताबिक इसे तीन लोगों ने खरीदा है। इसमें अमित तनेजा, भूपिंदर तनेजा और मनी तनेजा का नाम शामिल है। खबरों के हवाले से कहा गया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम माधव नेने पत्नी का पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर हरियाणा के पंचकुला में एमडीसी सेक्टर-4 की कोठी बेचने पहुंचे थे। कागजात जांच की पूरी औपचारिकता करने के बाद रजिस्ट्री की गई।
इसे भी पढ़े:अंबानी परिवार के इन 4 सदस्यों ने दोस्त के शादी में किया जमकर डांस, देखें वीडियो
सीएम कोटे से माधुरी दीक्षित को मिला था
अधिकतर लोगों को मालूम नहीं होगा की माधुरी दीक्षित को यह घर उस समय के तत्कालीन सीएम के कोटे से 1996 में मिला था। जी हां, तो आप जनले की माधुरी दीक्षित को यह प्लॉट सीएम कोटे से मिला था। हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने माधुरी दीक्षित को सीएम कोटे से प्लॉट दिया था। उसके एवज में उस समय माधुरी दीक्षित ने करीब ढाई लाख रुपये जमा कराए थे।
हालांकि एक समय नेने काफी परेशान हो गए थे जब मीडिया के अलावा कई लोग पहले से माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने को देखने और उसने साथ सेल्फी और फोटो सेशन करने के लिए पहुच गए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों