herzindagi
Ambani family dance at friends wedding funtion

अंबानी परिवार के इन 4 सदस्यों ने दोस्त के शादी में किया जमकर डांस, देखें वीडियो

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने अपने स्कूल दोस्त की शादी में किया डांस 
Editorial
Updated:- 2019-12-26, 18:07 IST

अंबानी परिवार जहां जाता है वहां का माहौल अपने आप बदल जाता है। इन शादियों के सीजन में भी अंबानी परिवार किसी से पीछे नहीं है। हाल में ही  ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और आकाश अंबानी-श्लोका मेहता एक शादी समारोह में पहुचें हुए थे। मौका था ईशा और अनंत अंबानी के स्कूल के दोस्त के शादी का। इस मौके पर ईशा और अनंत ने डांस तो किया ही साथ में आनंद पीरामल और श्लोका मेहता भी किसी से कम नहीं रहे। अपने बच्पन के दोस्त के शादी में ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और आकाश अंबानी-श्लोका मेहता ने खूब मस्ती किया। इस शादी के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं-  

इसे भी पढ़े: इन टीवी सेलेब्स की ब्रेकअप और divorce रहे सबसे अधिक चर्चित

 

 

 

View this post on Instagram

The very pretty @shloka11 and @radhikamerchant storm the dance floor with the dapper boys @aambani1 @anant.ambani.94 , all looking glamorous in #handcrafted @mmalhotraworld ensembles at Isha Ambani @_iiishmagish #anandpiramal #sangeet #celebrations in Udaipur. #manishmalhotra #manishmalhotralabel #couture #ishaambaniwedding #ishaambani #ambaniwedding #manishmalhotramenswear #manishmalhotrawomenswear @mmalhotraworld

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onDec 14, 2018 at 8:58pm PST


ढोलक में ताल है, पायल में छन छन, घूँघट में गोरी है, जैसे ही गाना बजना स्टार्ट हुआ ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और आकाश अंबानी-श्लोका मेहता ने डांस करना स्टार्ट कर दिया। आकाश अंबानी-श्लोका मेहता अपने शादी के पास सम्भवत पहली बार किसी शादी में एक साथ पहुचे हुए थे। वही ईशा अंबानी-आनंद पीरामल भी शादी के बाद पहली बार एक साथ पहुचे हुए थे। दोस्त की शादी में दोनों एक साथ पहुचे हुए थे जहां दनों जोड़ों ने खूब मस्ती और धमाल किया। 

 

Ambani family dance at friends wedding inside

12 दिसंबर, 2018 ईशा और आनंद पीरामल की शादी के बाद दोनों ने पलही बार किसी दोस्त के शादी में दिखा में दिखा गया।  ठीक इसके तीन महीने बाद भाई आकाश अंबानी की भी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता से शादी के बंधन में बंधे थे। 

इसे भी पढ़े: बॉलीवुड सितारों ने क्रिसमस 2019 कुछ इस तरह से मनाया

 


विडियो को देख कर कहा नहीं जा सकता कि हाल में ही दोनों जोड़ों की शादी हुई है। जिस तरह से अपने दोस्त के शादी में नाच-गाने पर दोनों तिरक रहे हैं उससे यां अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के शादी में जम के एन्जॉय किया है। सोशल मीडिया ईशा और श्लोका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे अपनी तक लाखों लोगों ने देखा है।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक विडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसे फैंस बेहद पसब्द कर रहे हैं।

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।