शादी से पहले बैचलर पार्टी करना फैशन बन चुका है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी से पहले उनकी होने वाली भाभी ने अपनी बैचलर पार्टी को काफी स्टाइलिश तरीके से इन्जॉय किया। जब से श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी का रिश्ता पक्का हुआ है तब से अंबानी परिवार में जश्न हैं। आकाश अंबानी और ईशा अंबानी दोनों जुड़वा भाई बहन हैं। इनकी शादी के बारे में भी यही कहा जा रहा था कि मुकेश अंबानी अपने दोनों बच्चों की शादी एक ही दिन करेंगे। लेकिन अब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पहले अपने बेटी ईशा अंबानी की शादी कर उसे विदा करेंगे और फिर अपने बेटे की शादी कर अपनी बहू का स्वागत करेंगे।
ईशा अंबानी की होने वाली भाभी श्लोका मेहता अपने खास दोस्तों के साथ ही अपनी बैचलर पार्टी को इन्जॉय कर रही हैं। उनकी बैचलर पार्टी में उनके सभी दोस्त एक जैसी टी-शर्ट में ही नज़र आए जिस पर लिखा था नाइट वॉच। इस पार्टी का थीम ब्लैक एंड व्हाइट था श्लोका के सभी दोस्तों ने इस बैचलर पार्टी में ब्लैक टी-शर्ट पहनी तो श्लोका ने व्हाइट टी-शर्ट पहनकर ब्राइड टू बी का फील पार्टी में बरकरार रखा।
आकाश अंबानी के साथ रोका सेरेमनी के बाद श्लोका मेहता ने अपने गर्ल्स गैंग के साथ अगस्त में पार्टी भी की थी। उनकी ये पजामा पार्टी भी काफी कूल थी। सभी लड़कियों ने पिंक कलर के प्रिंटिड पजामा पहने थे और उसके साथ व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी थी जिस पर ब्लैक कलर से स्कवॉयड गोल्स लिखा था। श्लोका मेहता शादी से पहले बचे अपने बैचलर्स डे को दोस्तों के साथ पार्टी करके इन्जॉय कर रही हैं।
श्लोका मेहता सिर्फ मुम्बई में ही नहीं बल्कि अपनी दोस्तों के साथ बर्लिन में भी पार्टी इन्जॉय कर चुकी हैं। इंडिया में श्लोका और आकाश अंबानी की शादी कहां होगी इसकी खबर तो नहीं मिली लेकिन जिस तरह से वो इन दिनों अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी कर रही हैं और घूम रही हैं वो भी बिना आकाश अंबानी के तो ऐसे में लग रहा है कि उनकी शादी की शहनाई में भी कुछ ही दिन बचे हैं। वैसे आपने नोटिस ना किया हो तो बता दें कि श्लोका मेहता की किसी भी बैचलर पार्टी में ईशा अंबानी नहीं दिखी हैं।
Read more:प्रियंका चोपड़ा की 'बैचलर पार्टी' के अंदर की तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं वायरल
वैसे ईशा अंबानी अपनी शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा की बैचलर पार्टी में भी नज़र आयी थी। प्रियंका चोपड़ा की शादी ईशा अंबानी से पहले हो रही है और खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ईशा अंबानी की शादी में परफोर्म भी करेंगी। वैसे आपको शायद याद ना हो तो आपको बता दें कि ब्राइडल रेड कलर की साड़ी पहनकर प्रियंका चोपड़ा सबसे पहले निक जोनस के साथ अंबानी हाउस में उनके बेटे आकाश अंबानी फंक्शन में ही नज़र आयी थी।
ईशा आंबानी की शादी इसी साल 12 दिसंबर को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में होगी। शादी के कुछ खास फंक्शन उदयपुर में होंगे। श्लोाका मेहता और आकाश अंबानी की शादी की रस्में कब होंगी और कहां होगी इसकी अभी तक कोई खबर नहीं है लेकिन जिस तरह से आकाश अंबानी की होने वाली पत्नी श्लोका मेहता अपने दोस्तों के साथ अपनी बैचलर पार्टी इन्जॉय कर रही हैं उसे देखकर ये कहा जा रहा है कि ईशा अंबानी की शादी के बाद जल्द ही नीता अंबानी अपने घर बहू लाने की तैयारियों में लग जाएंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों