herzindagi
tv actress shweta divorce and braekup

इन टीवी सेलेब्स की ब्रेकअप और divorce रहे सबसे अधिक चर्चित

टीवी सेलेब्स जो इस साल किसी ना किसी वजह से अपने पार्टनर से लगा हो गई
Editorial
Updated:- 2019-12-30, 11:54 IST

जब रिश्ते में खटास आती है तो उसका नतीजा ब्रेकअप से होता है या फिर उस रिश्ते का अंत तलाक से होता। पिछले कुछ समय में जहां कुछ बड़े टीवी सेलेब्रिटी कपल्स शादी के बंधन में बंधे, तो वही कुछ ऐसे सेलीब्रिटी कपल्स भी रहे है जिनका ब्रेकअप हुआ है वही कुछ का तलाक। हालांकि ये टीवी कलाकार कभी भी अपने रिश्ते टूटने का करण तो नहीं बताते लेकिन, ऐसी कोई ना कोई आपसी मतभेद ज़रूर रहती है जिसकी वजह से ये अगल हो जाते हैं। आज हम उन्हीं टीवी कलाकारों के बारे में जानकारी देने जा रहे जो किसी समय एक दूजे से बेहद प्यार करते थे लेकिन, कुछ कारणों के वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया या तलाक हो गया। तो चलिए जानते हैं उन टीवी सीरियल कलाकारों के बारे में जो इस साल किसी ना किसी वजह से अपने पार्टनर से लगा हो गई- 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड सितारों ने क्रिसमस 2019 कुछ इस तरह से मनाया

1-श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली

breakup divorce of tv stars  inside

काफी लंबे समय के बाद टीवी सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ से टीवी पर कमबैक करने वाली श्वेता तिवारी का हाल में ही दूसरी शादी टूट गई है। कुछ दिनों पहले ही वो पति अभिनव कोहली की वजह से खबरों में रही थीं और उसके बाद खबर आई की श्वेता दूसरी शादी टूट गई है। शादी टूटने की वजह पर श्वेता तिवारी बात करते हुए कहा "जब रिश्ते में कोई परेशानी हो तो उससे अलग हो जाना ही बेहतर है"। खबरों की माने तो श्वेता तिवारी के दुसरे पति अभिनव कोहली पर श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी के साथ दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों अलग हो गए। 

 

दुसरे पति अभिनव कोहली से शादी टूटने से पहले श्वेता तिवारी ने एक बेटे को जन्म दिया है। श्वेता और अभिनव ने साल 2013 में एक-दूसरे से शादी की थी।इससे पहले उन्होंने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी, जो असफल रही। अभिनव ने श्वेता से दूसरी शादी की। श्वेता और राजा की एक बेटी पलक भी है।

2-फैसल खान और मुस्कान कटारिया 

breakup divorce of tv stars  inside

नाच बलिए 9 में फैसल खान और मुस्कान कटारिया की जोड़ी को खूब सहराना मिली थी। इस शो में दोनों एक दुसरे के डांस पार्टनर थे। इन दोनों प्रेम को भी टीवी जगत में खूब चर्चा हुई थी। हाल में ही मीडिया में खबर आई है की इन दोनों का ब्रेकअप हो चूका है। मुसकान और फैसल पिछले एक साल से अधिक समय तक रिश्ते में थे। खबरों के मुताबिक, मुसकान ने उसे धोखा देने के बाद फैसल के साथ संबंध तोड़ लिया। मुसकान ने एक मीडिया संस्था से बात की और ब्रेकअप की पुष्टि की। उसने कहा, "हमारे ब्रेकअप की खबर सच है। हम अब साथ नहीं हैं।"

 

3-करण शर्मा और टियारा

breakup divorce of tv stars  inside

शादी के बाद जब रिश्ते नहीं संभल पते हैं तो उसका नतीजा होता है तलाक। शायद यही कारण है कि टीवी एक्टर करण शर्मा और एक्ट्रेस टियारा हाल में ही तलाक हो गया है। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पवित्र रिश्ता', 'काला टीका' में काम कर चुके करण शर्मा ने साल 2016 में टियारा से शादी किया था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच रिश्ता ज्यादा समय तक अच्छा नहीं चल पा रहा था, और आखिरकार दोनों ने तलाक लेना का फैसला किया। बीते 24 दिसंबर को ही कानूनी तरीके से अलग हो गए है। एक खबर के मुताबिक, दोनों के बिच कई दिनों से अनबन चल रही थी और दोनों लम्बे समय से अलग भी रहने लगे थे।

इसे भी पढ़ें: हर बात के लिए पार्टनर को ना करें Blame, इस तरह सुधारें अपना रिश्ता

इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और अफेयर शुरू हो गया। तकरीबन 18 महीने डेटिंग के बाद साल 2015 में दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया और नंबवर 2016 में उन्होंने शादी की। करण और टियारा की शादी दो रीति-रिवाजों से हुई थी। दरअसल, करण गढ़वाली हैं और टियारा बंगाली, ऐसे में दोनों ने दो रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला किया था।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।