herzindagi
MOUNI roy red saree ()

मौनी रॉय के अलावा इन 4 टीवी एक्ट्रेसेस ने भी दिखाया रेड साड़ी में अपना जलवा

मौनी के अलावा और बहुत सी टीवी एक्‍ट्रेस ने भी रेड साड़ी में अपना जलवा बिखेरा हैं। आइए ऐसी की कुछ टीवी एक्‍ट्रेस का साड़ी में खूबसूरत लुक देखें।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-03, 18:44 IST

मौनी रॉय आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। जी हां टीवी की सेक्‍सी नागिन मौनी पर आज हर किसी की नजरें है क्‍योंकि वह बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली हैं।  मौनी रीमा कागती की फिल्म ‘गोल्ड‘ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखेंगी। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी।

वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रहमास्त्र‘ में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हुई है और अब मौनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही है। हाल ही में मौनी ने इस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर किया है। इन फोटो में मौनी रेड कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही है। इस खूबसूरत साड़ी अलावा गोल्डन कलर के झुमके, रेड कलर की लिपस्टिक और बिंदी ने मौनी के लुक में चार चांद लगा दिए है। मौनी के अलावा और बहुत सी टीवी एक्‍ट्रेस ने भी रेड साड़ी में अपना जलवा बिखेरा हैं। आइए ऐसी की कुछ टीवी एक्‍ट्रेस के बारे में जानें।

Read more: जब दीपिका पादुकोण बनेंगी दुल्हन तो दिखेंगी ऐसी

हिना खान
hina khan red saree ()

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 को खत्म हुए 2 महीने बीत चुके है। शो के बाद हिना खान कई सारे फैशन शोज में रैंप करती हुईं नजर आईं। हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने दुबई फैशन लीग में रैंप वॉक किया जिसमें उनका लुक दीपिका पादुकोण से काफी हद तक मिलता जुलता था। दरअसल, इस फैशन लीग में हिना ने जो साड़ी पहनी थी वैसी ही साड़ी दीपिका ने HT मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2018 कार्यक्रम के दौरान पहनी थी। हिना ने इस मौके पर कांजीवरम की लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। कानों में बड़े-बड़े झुमके और गले में ट्रेडिशनल पोलकी ज्वेलरी के साथ बालों में गजरा हिना के लुक में चार चांद लगा रहा था। हिना ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

रश्‍मि देसाई
prachi red saree ()

रश्‍मि देसाई एक टीवी स्‍टार है। वह कलर्स चैनल के सीरियल उतरन से काफी फेमस हो गई है। इसके बाद वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला में भी दिखाई दी थी। रश्मि भी रेड साड़ी और डीप नेक वाले ब्‍लाउज में बहुत हॉट लग रही हैं। साथ ही उनके चेहरे का लाइट मेकअप और हल्‍दी मुस्‍कान उनकी खूबसूरती पर चार-चांद लगा रहा है।

सनाया ईरानी
sanaya irani red saree

सनाया ईरानी एक इंडियन टीवी स्‍टार है। उन्होंने अपनी पहली मुख्य भूमिका स्टार वन के सीरियल मिले जब हम तुम में निभाई। सनाया स्टार प्लस के सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं'? में खुशी कुमारी गुप्ता की भूमिका से घर-घर में पहचानी जाने लगी। सनाया ने यशराज बैनर की फिल्म फना में एक छोटी-सी भूमिका भी निभाई है। इस रेड कलर की साड़ी में सनाया किसी परी की तरह लग रही हैं। साथ ही उनके साड़ी पर लगी चमकदार लेस और कानों के बड़े-बड़े सिल्‍वर इयररिंग्स उनकी खूबसूरती को दोगुना कर रहे हैं।

दिव्‍यांका त्रिपाठी
divyanka red saree

टेलीविजन की दुनिया की बेस्ट बहु में से एक दिव्यांका त्रिपाठी हर घर में पहचानी जाती हैं। दिव्यांका एक्टिंग के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी दिखती हैं। दिव्यांका पर साड़ी-ब्लाउज और बाकी ट्रेडिशनल कपड़े कितना सूट करते आप इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि ज्यादातर फोटो में वह पारंपरिक कपड़ों में ही नजर आती हैं। इस रेड कलर की साड़ी और पारदर्शी ब्‍लाउज में वह बेहद ही खूबसूरत और सेक्‍सी दिख रही हैं। साथ ही कानों में बड़े-बड़े गोल्‍डन और ब्‍लैक कलर के एयररिंग और रेड कलर की लिपस्टिक में वह गजब की लग रही हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।