12/24 करोल बाग में ऑनस्क्रीन पत्नी-पत्नी बनने वाले रवि दुबे और सरगुण मेहता छोटे पर्दे के चर्चित चेहरे हैं। इस कपल ने पर्दे पर जिस तरह अपने रोमांस से दर्शकों के दिल में जगह बनाई, रियल लाइफ में भी ये कुछ कम रोमांटिक नहीं है। 6 सितंबर, 2018 को जब सरगुण 29 साल की हो गईं तो रवि दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के लिए ऐसा रुमानी मैसेज लिखा, जिसे पढ़कर हर महिला रश्क करने लगे।
रवि ने अपनी पत्नी के साथ प्यार भरी तस्वीरों, जिसमें वह अपने घुटने पर झुककर अपनी पत्नी का हाथ चूम रहे हैं, के साथ उन्होंने यह संदेश लिखा, 'सरगुन तुम्हारे जन्मदिन पर मैं ऐसा क्या विशेष लिखूं, जो मैं तुम्हें रोज नहीं कहता ,तुम्हारा मेरे जीवन में आगमन ही मेरे भाग्योदय का कारण है, भगवान साक्षात कैसा दिखता है, कोई मुझसे पूछे, क्योंकि यह सब मानते हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि भाग्य तभी बदलता है, जब भगवान का आशीर्वाद साथ हो और मेरे साथ तो साक्षात भगवान है। इसीलिए पहले दिन से लेकर आज तक मेरा सर तुम्हारे सामने आदर में झुकता है और मेरी आखिरी सांस तक यूं ही झुकता रहेगा.. जन्मदिन की शुभकामनाएं। रवि दुबे ने सरगुण मेहता का जन्मदिन दिल छू लेने वाले अंदाज में मनाया और इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं।
यह कपल दिलो-जान से एक-दूसरे को चाहता है और इसी की बानगी है सरगुण का अपने पति के लिए प्यार। पिछले साल जब सरगुण ने अपना बर्थ डे मनाया था, तब रवि उनके साथ नहीं थे, वह खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पर थे। उस समय सरगुण ने लिखा था, '@रविदुबे2312...आपके बिना बर्थडे 'हैप्पी बर्थडे' नहीं होगा। हालांकि मैं खुश होउंगी, लेकिन मेरी आंखें खुशी से नहीं चमक रही होंगी।'
अपनी चौथी सालगिरह पर सरगुण ने इंस्टाग्राम पर अपने पति रवि के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा था, 'कुछ चीजें हैरिटेज होती हैं जैसे कि हमारा प्यार, लगता है, जैसे मैं तुम्हें जन्मों से जानती हूं, लेकिन हर बार तुम्हारे बारे में जानकर कुछ नया सीखती हूं। मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। साथ रहने वाले हर जोड़े के लिए मेरी दुआएं। हैप्पी एनिवर्सरी @रविदुबे2312।
सोशल मीडिया पर सरगुण मेहता के साथ रवि दुबे के लिपलॉक की तस्वीर को लेकर जब चर्चा काफी गरम थी तो उनसे पूछा गया था कि ऐसी तस्वीर डालने से क्या उनके कपल के तौर पर ब्रांडिंग मजबूत होगी, इस पर उन्होंने कहा था, 'हमारी कोई रणनीति नहीं है, हम सामान्य तरीके से रहते हैं। हमें तस्वीरें खींचना पसंद है। अगर मैंने अपनी पत्नी को किस करते हुए कोई तस्वीर डाली है तो पहली बात यह कि वह मेरी पत्नी है और दूसरी बात यह कि यह मोमेंट मैं दुनिया के साथ शेयर करना चाहती हूं। ऐसा खयाल आने पर मैं दोबारा नहीं सोचता।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।