धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में लगभग दो दशक तक राज किया है। आज माधुरी दीक्षित 52 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी इंप्रेसिव पर्सनेलिटी और स्टाइलिश अंदाज देखकर कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर सकता है। माधुरी दीक्षित ने 'राम लखन', 'त्रिदेव', 'दिल', 'खलनायक', बेटा, किशन कन्हैया जैसी अपने समय की सुपरहिट फिल्में की हैं और आज भी इनके गाने काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। चाहें माधुरी दीक्षित की साड़ियां हो या फिर उनका घाघरा-चोली वाला लुक, फिल्मों में दिखा उनका फैशन हर महिला को इंप्रेस करता है। वैसे तो वह वेस्टर्न ड्रेसेस को भी खूबसूरती से कैरी करती हैं, लेकिन उनके देसी अंदाज का जवाब नहीं है। आजकल त्योहारों की धूम मची हुई है, इस समय में अगर आप अपने लुक को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित से आप खुद को स्टाइल करने के टिप्स ले सकती हैं। खासतौर पर अगर आपको इयरिंग्स में एक्सपेरिमेंट करना है तो माधुरी दीक्षित की इन 5 आकर्षक इयरिंग्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।
इसे जरूर पढ़ें: देखिए धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के 7 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स
View this post on Instagram
हूप्स अपने खास डिजाइन्स की वजह से आसानी से ध्यान आकर्षित करते हैं। अगर माधुरी दीक्षित के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने रेड कलर के ऑफ शोल्डर गाउन के साथ स्टेडेड हूप्स पहने हैं। रेड कलर पर ये इयरिंग्स कंट्रास्ट लुक दे रहे हैं। इस तरह के इयरिंग्स ब्राइट कलर वाली सभी ड्रेसेस के साथ परफेक्ट लुक देते हैं। ऐसे इयरिंग्स के साथ हल्का मेकअप महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। अगर आप अपनी आंखों को खूबसूरत लुक देने के लिए Maybelline New York Colossal Kajal, Black, 0.35g घर बैठे आकर्षक दामों पर पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। इसकी M.R.P. है ₹180.00, लेकिन डील के तहत यह आपको सिर्फ ₹119.00 में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: देवदास में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के खूबसूरत लुक्स की आज भी होती है तारीफ
फेस्टिव सीजन पर पहनी जाने वाली एथनिक ड्रेसेस पर अक्सर हैवी एंब्रॉएड्री देखने को मिलती है। इस तरह की ड्रेसेस के साथ बड़े-बड़े डैंगलर्स काफी खूबसूरत लगते हैं। माधुरी दीक्षित के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने एंब्रॉएड्री पर ग्लिटरिंग बॉर्डर वाली साड़ी के साथ मोती जड़े डैंगलर्स पहने हैं, जो उनकी खूबसूरती में इजाफा कर रहे हैं। अगर आप इस तरह का लुक रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए हैवी मेकअप वाली लुक बहुत सुंदर लगेगा। अगर आप इस लुक में डांस करने जा रही हैं तो अपने मनपसंद गाने प्ले करने के लिए आकर्षक दामों में Echo Dot (3rd Gen) – New and improved smart speaker with Alexa घर बैठे पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। इसकी M.R.P. ₹4,499.00 है, लेकिन आप स्पेशल ऑफर के तहत सिर्फ ₹2,799.00 में घर बैठे ये स्मार्ट स्पीकर पा सकती हैं।
त्योहारों पर चटख रंग की एथनिक ड्रेसेस महिलाओं पर खूब फबती है। खासतौर पर शादीशुदा महिलाएं रेड कलर की ड्रेसेस में बहुत सुंदर नजर आती हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपने लिए रेड कलर की साड़ी या सूट खरीद रही हैं तो उसके साथ आप रेड कलर के मैचिंग डैंगलर्स ले सकती हैं। माधुरी दीक्षित के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने रेड कलर की एंब्रॉएड्री और मिरर वर्क वाली ड्रेस के साथ चोकर और मैचिंग रेड डैंगलर्स पहने हैं। इसके साथ मोतियों वाला मांग टीका और स्टोन स्टेड कंगन भी उनके लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
वाइब्रेंट कलर वाली साड़ियों पर खूबसूरत कढ़ाई फेस्टिव सीजन में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। इस तरह की साड़ियों के साथ लेयर्ड झुमके खूब जंचते हैं। अगर माधुरी दीक्षित के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने बारीक एंब्रॉएड्री वाली शियर साड़ी के साथ लेयर्ड झुमका इयरिंग्स पहने हैं। इस तरह के इयरिंग्स आपके हैवी सूट्स के साथ भी खूब खिलेंगे।
अगर आप अपनी ड्रेस के साथ इयरिंग्स के जरिए भी स्टाइल स्टेटमेंट जाहिर करना चाहती हैं तो आप अपनी ड्रेस से मैच करते हुए या फिर कंट्रास्ट लुक देने वाले स्टोन स्टेडेड इयरिंग्स पहन सकते हैं।
फेस्टिव सीजन में आप माधुरी दीक्षित के इन खूबसूरत इयरिंग्स से इंस्पायर्ड होकर अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं। अगर आप फैशन, स्टाइल टिप्स और नए फैशन ट्रेंड्स के बारे में जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो रेगुलर अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।