Happy Birthday Madhuri Dixit: देखिए धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के 7 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स

माधुरी दीक्षित आज भी अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स से फैन्स का दिल धड़का देती हैं। देखिए उनके ये 7 फैशनेबल लुक्स।

madhuri dixit dressing main

बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज करने वाली फेमस एक्ट्रेस रही माधुरी दीक्षित आज भी अपनी दिलकश अदाओं और ग्लैमर से फैन्स का दिल धड़का देती हैं। माधुरी दीक्षित की दिल, तेजाब, साजन, खलनायक, दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन, देवदास जैसी फिल्में आज भी बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं। माधुरी दीक्षित के स्टाइल की बात करें तो एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही तरह की ड्रेस उन पर खूब फबती हैं। जहां ट्रडीशनल ड्रेस में माधुरी दीक्षित पूरी तरह से भारतीय संस्कृति में रची बसी नजर आती हैं तो वहीं वेस्टर्न अवतार में वह मॉर्डन इंडियन वुमन वाला लुक देती हैं। धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के 52 साल की गई हैं, लेकिन वह आज भी जिस खूबसूरती से खुद को कैरी करती हैं, उससे उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। आइए देखते हैं माधुरी दीक्षित से 7 स्टाइलिश लुक्स, जिनसे आज के दौर की हर महिला ले सकती है इंस्पिरेशन

madhuri dixit traditional dressing inside

Recommended Video

इस व्हाइट अनारकली ड्रेस में माधुरी दीक्षित बहुत क्लासी लुक दे रही हैं। इस ड्रेस के टॉप में फ्लोरल एंब्रॉएड्री और नेटेड दुपट्टा उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। समर्स के लिहाज से उनका यह लुक पूरी तरह से परफेक्ट है।
madhuri dixit glamorous actress inside
ब्लू शर्ट के साथ मस्टर्ड, स्काई ब्लू और क्रीम कलर के कॉम्बिनेशन वाली स्कर्ट, बेल्ट और हील्स माधुरी दीक्षित को कूल लुक दे रही हैं। 'दिल' और 'साजन' जैसी फिल्में माधुरी दीक्षित ने जिस समय समय में की थीं, तब उनके ऐसे लुक्स बहुत ज्यादा पसंद किए जाते थे और आज भी उनका यह अंदाज दर्शकों को खूब भाता है।
madhuri dixit bollywood actress fashion inside
इस ब्लैक और गोल्डर बॉर्डर वाली साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक पूरी तरह से क्लासी और एलिगेंट दिख रहा है। इस साड़ी पर गोल्डन लाइनिंग, हल्का मेकअप, हाथों और कानों में गोल्ड ज्वैलरी उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है।
madhuri dixit beautiful look inside
माधुरी दीक्षित की यह बंद गले वाली हैवी एंब्रॉइडर्ड टॉप उन्हें रॉयल टच दे रहा है। इस टॉप के ही पैटर्न में लहंगे पर ओवरऑल एंब्रॉएड्री माधुरी दीक्षित को रिच लुक दे रही है, लेकिन इस ड्रेस की खास बात ये है कि अच्छी-खासी एंब्रॉएड्री के बावजूद यह भड़कीली बिल्कुल नहीं लग रही। इस ड्रेस के कलर और एंब्रॉएड्री के खूबसूरत पैटर्न से माधुरी दीक्षित को बिल्कुल अलग लुक मिल रहा है।
madhuri dixit fashionable inside
माधुरी दीक्षित अपने वार्डरोब में वाइब्रेंट कलर वाले कपड़ों को खासतौर पर तरजीह देती हैं। इस येलो और ब्लू हाई नेक वाले ड्रेस में माधुरी दीक्षित बिंदास और जोश से भरी हुई नजर आ रही हैं। साथ में धूप से बचाने वाला काला चश्मा उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है।
madhuri dixit in denims inside
ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट शर्ट और पैंट्स में माधुरी दीक्षित काफी कूल और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। अपने लुक को सिंपल रखते हुुए माधुरी दीक्षित ने खूबसूरत इयरिंग्स और ब्लैक पेंडेंट वाली चेन गले में पहनी है। ब्राउन आईलाइनर के साथ बालों का ब्राउन टैक्शचर उनके लुक को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बना रहा है।
madhuri dixit black top with pants inside
माधुरी दीक्षित का यह लुक मॉडर्न कॉरपोरेट वुमन का फील देता है। यहां माधुरी दीक्षित ने फिटिंग वाले स्लीवलेस ब्लैक टॉप के साथ मेहंदी कलर के हाई वेस्ट पैंट्स और ब्लैक हील्स की पेयरिंग की है। इस कूल कंफर्टेबल ड्रेस में माधुरी दीक्षित के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।
माधुरी दीक्षित का फैशन फॉलो करते हुए महिलाएं आसानी से समर फैशन के गोल्स अचीव कर सकती हैं और खुद को भीड़ से बिल्कुल अलग नए अंदाज में पेश कर सकती हैं। तो माधुरी दीक्षित की ड्रेसिंग से लीजिए इंस्पिरेशन और अपनी यूनीक स्टाइल से ऑफिस के कलीग्स और दोस्तों को इंप्रेस करिए।
Image Courtesy: Instagram(@madhuridixitnene)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP