आज करवा चौथ है और यह सुहागिनों का सबसे खास त्योहार है। आज के दिन पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखना और रात में चांद को छलनी से देखते हुए पति को देखना, उनके हाथों से पानी पीना, ये सारी चीजें महिलाओं के लिए बहुत अहम होती हैं। आज के दिन के लिए महिलाएं काफी पहले से तैयारियां करती हैं। खासतौर पर अपने लुक को स्पेशल बनाने के लिए महिलाएं खूबसूरत साड़ियां लेती हैं। अगर आज आप स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की खूबसूरत साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एरिका फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग वैराएटी की साड़ियों वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। चाहें कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के किरदार वाला साड़ी लुक हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ का, एरिका का साड़ियों को खूबसूरती से पहनने का अंदाज हर महिला को पसंद आता है। तो आइए जानते हैं एरिका फर्नांडिस के ऐसे 5 साड़ी लुक्स के बारे में, जिनसे आप अपना करवा चौथ बना सकती हैं स्पेशल-
अगर आप करवा चौथ पर अपने लुक को वाइब्रेंट रखना चाहती हैं तो एरिका फर्नांडिस की तरह रेड कलर की खूबसूरत एंब्रॉएड्री वाली साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक में एरिका ने रेड साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज और चूड़ियां पहनी हैं, लेकिन आप चाहें तो इसके साथ लाल कलर के हेयर क्लिप्स, चूड़ियां, ज्वैलरी भी पहन सकती हैं और ये काफी खूबसूरत लगेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: एरिका फर्नांडिस की ये 5 इयरिंग्स एथनिक ड्रेसेस के साथ खूब जचेंगी
अगर आप करवा चौथ पर अपने लुक को कैजुअल रखना चाहती हैं तो एरिका फर्नांडिस की तरह आप ग्रीन कलर की रफल साड़ी वाला लुक अपना सकती हैं। इस तरह की शिफॉन साड़ी में आप पूरी तरह से कंफर्टेबल फील रहेंगी और पूरे उत्साह के साथ पूजा की तैयारियां कर पाएंगी। इस तरह की साड़ी में रफल्स आपके लुक को पूरी तरह से अलग और स्टाइलिश लुक दे देंगे।
इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2 से लीजिए रिलेशनशिप मजबूत बनाने के टिप्स
अगर आप करवा चौथ पर अपने लुक के जरिए अपना स्टाइल स्टेटमेंट शो करना चाहती हैं तो एरिका की तरह आप चेक बॉर्डर वाली रेड साड़ी पहन सकती हैं और उसके साथ मैचिंग चेक ब्लाउड खूबसूरत लुक देगा। विदाउट स्लीव ब्लाउज और उसके साथ हल्के बॉर्डर वाली रेड साड़ी की खूबसूरती आप पर खूब जंचेगी।
अगर आप करवा चौथ पर शिफॉन साड़ी में पूरी तरह से आरामदायक लुक पाना चाहती हैं तो एरिका की तरह आप फ्लोरल प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक के साथ एरिका का रेड कलर का ओवल शेप गले वाला सिंपल ब्लाउज भी काफी खूबसूरत लग रहा है। इस लुक के साथ हल्का मेकअप और जड़ाऊ ज्वैलरी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देंगे।
अगर आप बॉलीवुड सेलेब्स की तरह अपने लुक को ग्रैंड बनाना चाहती हैं तो आप एरिका के व्हाइट और येलो कलर के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक के साथ एरिका ने रफल्ड ब्लाउज और मैचिंग व्हाइट इयरिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।