herzindagi
erica fernandis for festive season chandeliers main

एरिका फर्नांडिस की ये 5 इयरिंग्स एथनिक ड्रेसेस के साथ खूब जचेंगी

फेस्टिव सीजन में अगर आप खूबसूरत इयरिंग्स पहनना चाहती हैं तो एरिका फर्नांडिस के इन 5 इयरिंग डिजाइन्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2019-10-11, 14:23 IST

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 की लीड एक्ट्रेस एरिक फर्नांडिस अपने फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एरिका टीवी से पहले मॉडलिंग में भी रह चुकी हैं और उन्हें बखूबी पता है कि शो बिज की दुनिया में किस तरह खुद को ग्लैमरस तरीके से पेश किया जाता है। एरिका फर्नांडिस कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में डॉ सोनाक्षी बोस का किरदार निभाकर चर्चा में आईं थीं और कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का किरदार करते हुए वह अब टीवी की दुनिया की सबसे चर्चित शख्सीयतों में से एक बन चुकी हैं। चाहें एरिका फर्नांडिस का वेस्टर्न लुक हो या फिर उनका देसी स्टाइल, उनका अंदाज हमेशा ही होता है खास। फेस्टिव सीजन में अगर आप अपने लिए अलग तरह की इयरिंग्स तलाश रही हैं तो आप इसकी इंस्पिरेशन एरिका फर्नांडिस से ले सकती हैं। ऐरिक अपनी ड्रेसेस के साथ-साथ अपनी इयरिंग्स में भी काफी प्रयोग करती हैं। यही वजह है कि उनकी इयरिंग्स पर महिलाएं खासतौर पर तवज्जो देती हैं। एरिका फर्नांडिस के ऐसे ही खूबसूरत इयरिंग्स वाले लुक्स के बारे में आइए जानते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2 से लीजिए रिलेशनशिप मजबूत बनाने के टिप्स

गोल्डन इयरिंग्स में दिखेगी खूबसूरती

erica fernandis beautiful earring design inside

फेस्टिव सीजन में ज्यादातर महिलाएं पारंपरिक ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं। चाहें साड़ी पहननी हो या फिर सलवार सूट या फिर शरारा, इयरिंग्स के साथ महिलाएं खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं। अगर आप भी अपनी ड्रेस के साथ सुंदर सी इयरिंग्स चाहती हैं तो एरिका की इस गोल्डन कलर की इयरिंग डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यह इयरिंग साड़ी और सूट दोनों पर ही खिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें: करवा चौथ पर इन 8 वैराएटी के लहंगों से पाएं खूबसूरत लुक

अगर आप त्योहार में बहुत ज्यादा तड़क-भड़क पसंद नहीं करतीं तो इस तरह के डैंलग्स में आप सादगी में भी बहुत सुंदर दिखेंगी। अगर आप अपना लुक कैजुअल रखना चाहती हैं तो आप लाइट वेट डैंगल्स भी चुन सकती हैं। इस लिहाज से एरिका के ये डैंगल्स पूरी तरह से मुफीद हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Some stills from today's episode❤️ Prerna Sharma 😍❤️ . . . . . @iam_ejf #ejf #erica #ericafernandes #ericajenniferfernandes #ejfians #prerna #prernasharma #sonakshi #sonakshibose #anupre #kzk #kzk2 #kasautiizindagiikay #kasautiizindagiikay2 #supergirl #inspiration #youtuber

A post shared by Erica fernandes fanclub💜 (@supergirl_ejf) onSep 4, 2019 at 7:29pm PDT

 

 

 

View this post on Instagram

@iam_ejf . . . . #prerna#kasoutizindgikay #anuragprerna #prernaanurag #prernasharmabasu #anuragbasu #kasotizindagiki #kasotizindagiki2 #kasoti #ericajfernandes #parthsamanthan #parthsamthaanfamily #parthisanurag #ericaisprerna #ericajfernadesarabfc #starpluslover #Love #LoveStory #GreatestLoveStory #AnuPre #KaranSinghGrover #KSG #KZK #MrBajaj #Bajaj #mr_kaifu__04

A post shared by sahil_papa and kasouti 🔵 (@sahil_papa_fanclub_kasouti) onSep 25, 2019 at 9:12pm PDT

 

सूट के साथ सुंदर लगेंगी ऐसी लटकन

erica fernandis dangles festive look ke liye inside

अगर आप त्योहार में ब्राइट कलर का सूट पहन रहीं हैं तो उसके साथ एरिका फर्नांडिस के इस लुक वाले दमकते इयरिंग्स काफी खूबसूरत दिखेंगे। इन इयरिंग्स के साथ अच्छी बात ये है कि ये सभी तरह की एथनिक ड्रेसेस के साथ पहने जा सकते हैं और ये हर कलर की ड्रेस के साथ परफेक्ट लगेंगे। 

 

हूप्स से फ्लॉन्ट करें अपना स्टाइल

erica fernandis popular tv actress hoops inside

अगर आप फेस्टिव सीजन में ग्लैमरस अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए एरिका फर्नांडिस के इस लुक वाले हूप्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ड्रेस के साथ इस तरह के मैचिंग इयरिंग्स दूर से ही ध्यान आकर्षित कराते हैं। इस तरह के इयरिंग्स पूरी तरह से लाइट वेट होते हैं, इसीलिए इन्हें पहनने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इन्हें पहनकर आप दिखेंगी भीड़ में सबसे अलग और खास। 

 

मैचिंग इयरिंग्स भी लगेंगी स्टाइलिश

erica fernandis style statement hoops earrings inside

अगर आप वाइब्रेंट कलर वाली इयरिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो आप एरिका फर्नांडिस के इन ब्लू इयरिंग्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन। इस तरह के इयरिंग्स आसानी से लॉक हो जाते हैं और स्टाइल स्टेटमेंट के लिहाज से भी ये पूरी तरह से मुफीद हैं। 

झुमके से बढ़ जाएगा शान

 

 

 

View this post on Instagram

Some more pictures from yesterday's 1 year completion celebration on Set✨ Eriii looking MaShaAllah as Always ✨ . . . . . @iam_ejf #ejf #erica #ericafernandes #ericajenniferfernandes #ejfians #parthsamthaan #anuragbasu #prerna #prernasharma #sonakshi #sonakshibose #anupre #kzk #kzk2 #kasautiizindagiikay #kasautiizindagiikay2 #kuchrangpyarkeaisebhi #supergirl #inspiration #youtuber

A post shared by Erica fernandes fanclub💜 (@supergirl_ejf) onSep 25, 2019 at 6:25pm PDT

गोल्डन झुमके सलवार सूट और साड़ी जैसे एथनिक ड्रेसेस के साथ बहुत सुंदर दिखते हैं। इनसे चेहरा भरा-भरा नजर आता है और ड्रेस को बहुत ज्यादा एक्सेसराइज ना भी किया जाए तो लुक काफी ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है।    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।