करीना कपूर बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो अपनी फैशनेबल ड्रेसेस और स्टाइलिश लुक्स के लिए सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। चाहें वेस्टर्न लुक्स हों या पारंपरिक देसी अवतार करीना कपूर हर लुक में दिखती हैं लाजवाब। कभी खुशी कभी गम में उनका पूजा का चुलबुला अवतार आपको याद होगा, जो काफी फैशनेबल है। बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाली करीना कपूर फैशन के मामले में सोनम कपूर, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय सरीखी एक्ट्रेसेस को कड़ी चुनौती देती नजर आती हैं। तैमूर की परवरिश करने के बावजूद वह अपने लुक्स को मेंटेन करने पर पूरा ध्यान देती हैं और अपनी खूबसूरत ड्रेसेस से अक्सर महिलाओं को इंस्पायर करती नजर आती हैं। फेस्टिव सीजन में महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में करीना कपूर की तरह स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो लीजिए उनके इन खूबसूरत ब्लाउज से इंस्पिरेशन।
इसे जरूर पढ़ें:नो मेकअप लुक पर ट्रोल हुई करीना कपूर, लोगों ने उम्र को लेकर उड़ाया मजाक
ब्रालेट ब्लाउज
हाल ही में करीना कपूर ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की एक ब्लश पिंक कलर की साड़ी पहनी थी और इसके साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज पहना था। सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी के साथ ऐसा डीप नेक वाला ब्लाउज और उसके साथ एक खूबसूरत नेकलेस उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था। इस लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था। स्मोकी आइज, हल्का सा हाइलाइटर और मैट लुक वाली लिपस्टिक उनके इस लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे। इस फेस्टिव सीजन में आप भी डिफरेंट लुक ट्राई करना चाहती हैं तो करीना के इस ब्लाउज से ले सकती हैं इंस्पिरेशन। अगर आप घर बैठे सस्ते दामों पर आकर्षक साड़ी पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं।ANNI DESIGNER Women's silk Saree, जिसकी M.R.P. ₹1,999.00 है, आप आकर्षक डील के तहत सिर्फ ₹388.00 में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:नवाब सैफ की बेगम करीना कपूर का सारा फैशन होता है रिपीट
की होल ब्लाउज
एंब्रॉएड्री वाले इस ब्लू कलर के लहंगे में करीना कपूर पूरी तरह से रॉयल लुक दे रही हैं। इस लहंगे के साथ करीना कपूर का ब्लाउज आगे से से पूरी तरह से कवर्ड है और इसकी स्लीव्स भी लंबी हैं, लेकिन पीछे से की होल डिजाइन उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस गोल्डन और ब्लू कलर के लहंगे के साथ मैचिंग इयरिंग्स और हल्का सा मेकअप फेस्टिवल लुक के लिए काफी सूटेबल है। घर बैठे आकर्षक दामों में डिजाइनर साड़ी यहां से पाएं।
डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज
सोनम कपूर की शादी में जब करीना कपूर पहुंची तो उनका यह ग्लैमरस लुक नजर आया था। मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई इस गोल्डन साड़ी के साथ करीना कपूर का डीप नेक लाइन वाला ब्लाउस सुर्खियों में रहा था। इस लुक के साथ करीना कपूर ने न्यूड लिप्सटिक लगाई थी और बालों को खुला छोड़ दिया था। करीना कपूर का यह लुक पूरी तरह से मैजिकल लग रहा था। खासतौर पर उनका ब्लाउज पूरी तरह से एंब्रॉएड्री वाला था और स्लीव्स पर हल्की सी लटकन भी सुंदर दिख रही थीं।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज में करीना कपूर का लुक पूरी तरह से अलग नजर आ रही है। इस लुक में करीना कपूर के ब्लाउज डिजाइन की खास बात ये है कि इसमें लगी लटकन और एंब्रॉएड्री नॉर्मल ब्लाउज से बिल्कुल डिफरेंट नजर आ रहे हैं। साथ ही इस लुक के साथ करीना कपूर ने बालों को बांधा हुआ है। बालों में लगे छोटे-छोटे फूल और गले में माला और साथ में लाल बिंदी में वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। फेस्टिव सीजन में करीना कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन महिलाएं पार्टी की शान बन सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
हॉल्टर नेक अपनी अलग बनावट की वजह से हमेशा ही आकर्षित करने में कामयाब रहते हैं। करीना कपूर इस शियर साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और उसके साथ व्हाइट कलर का हॉल्टर नेक काफी सुंदर लग रहा है। इस ब्लाउज डिजाइन में पीछे बंधी नॉट भी काफी अट्रैक्टिव लग रही है। फेस्टिव सीजन में अलग लुक पाने के लिए यह पूरी तरह से मुफीद है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों