नो मेकअप लुक पर ट्रोल हुई करीना कपूर, लोगों ने उम्र को लेकर उड़ाया मजाक

करीना का ये लुक लोगों को रास नहीं आ रहा है और इस वजह से करीना ट्रोल हो रही हैं।

 
kareena khan no makeup look photo gets trolled main

बॉलीवुड की सबसे फीट और स्‍टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने लुक के लिए जानी जाती हैं, करीना आज भी बेहद खूबसूरत और यंग नजर आती है। अपनी फिटनेस को बनाएं रखने के लिए करीना घंटों जिम में पसीना बहाती है, साथ ही अपने डाइट का भी खासा ख्‍याल रखती हैं। वो न सिर्फ अपनी फिटनेस का ध्‍यान रखती है बल्कि वो अपने बेटे तैमूर की सेहत और फिटनेस का भी पूरा-पूरा ख्‍याल रखती हैं। उनकी खूबसूरती को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुशकिल होता है। लेकिन फिलहाल में वो अपनी एक तस्‍वीर को लेकर काफी ट्रोल हो रही है, जिसमें लोगों ने उनकी उम्र पर कमेंट किया है।

kareena simple makeup look photo gets trolled inside

इसे जरूर पढ़ें: Aishwarya- Abhishek Wedding Pictures: सास जया बच्चन को डांस करता देख खिलाखिला उठी थीं ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें अनदेखी तस्वीरें

आपको बता दें कि करीना इन दिनों पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ लंदन छुट्टियां बिता रही हैं। जहां एक तरफ सैफ अपनी आने वाली फिल्‍म 'जवानी जानेमन' की शूटिंग में बिजी हैं, वहीं करीना इन दिनों डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में व्‍यस्‍त है और आए दिन इसके लिए मुबंई और लंदन ट्रैवल कर रही हैं।

इसी बीच करीना की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में करीना नैचुरल दिख रही हैं और उन्‍होंने कोई मेकअप नहीं किया है। वो पूरी तरह से नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि इस फोटो को करीना के फैन पेज से शेयर किया गया है। लेकिन करीना का ये लुक लोगों को रास नहीं आ रहा है और इस वजह से करीना ट्रोल हो रही हैं।नवाब सैफ की बेगम करीना कपूर का सारा फैशन होता है रिपीट

kareena kapoor no makeup look gets trolled inside

एक यूजर ने इस फोटो पर लिखा "करीना अब आप बूढ़ी हो गई हैं। पहले जैसी बात नहीं रही अब"। इस तस्‍वीर पर बुढ़ापा, ओल्ड करीना, प्लीज डाइटिंग बंद कर दो करीना, आंटी लग रही हो जैसे कमेंट आ रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने करीना का समर्थन भी किया हैं। कुछ लोगों को करीना का यह सिंपल और नो फिल्टर वाला लुक पसंद आ रहा है।तैमूर के होने के बाद करीना ने रुजुता दिवेकर के ये खास टिप्स अपनाकर घटाया वजन

kareena no makeup look photo trolled inside

इसे जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा प्रेग्नेंट पत्नी गिन्नी और टीकेएसएस टीम के साथ बेबी शॉवर पार्टी में आए नजर, देखें फोटोज

बता दें कि करीना डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' को जज कर रही हैं। वहीं, फिल्मों की बात करें तो उनके पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो जल्‍द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा', इरफान की खान फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' और करण जौहर की फिल्‍म 'तख्त' में नजर आएंगी।बॉलीवुड सेलेब्स की अट्रैक्टिव फिगर का राज, नाश्ते में लेती हैं ये फूड आइटम्स

Photo courtesy- instagram.com(@therealkareenakapoor)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP